प्रादेशिक
सीएम सैनी का कर्मचारी चयन आयोग को निर्देश- 50 हजार भर्तियों की प्रक्रिया जल्द पूरी करें
चंडीगढ़। हरियाणा की भाजपा सरकार ने अपने अब तक के कार्यकाल में 1 लाख 32 हजार युवाओं को सरकारी नौकरियां दी हैं। प्रदेश सरकार ने दावा किया है कि युवाओं को बिना पर्ची-बिना खर्ची के उनकी योग्यता के आधार पर मेरिट अपनाते हुए सरकारी नौकरियां मिली हैं। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि करीब 50 हजार भर्तियों की प्रक्रिया चल रही है, जिसे तेजी से पूरा करने के लिए कर्मचारी चयन आयोग से अनुरोध किया गया है।
मुख्यमंत्री सैनी ने रविवार (28 जुलाई) को चंडीगढ़ में कहा कि सरकारी नौकरियों में जाति, भाई भतीजावाद और क्षेत्रवाद को हावी नहीं होने दिया गया। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने बताया कि निष्पक्ष व पारदर्शिता के साथ आयोग सभी सरकारी भर्ती प्रक्रिया में सूचना प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल कर रहा है। इसी के माध्यम से 50 हजार पदों की भर्ती प्रक्रिया को शीघ्रता से पूरा कर लिया जाएगा। चेयरमैन के अनुसार 27 जुलाई को 7416 टीजीटी पदों का परिणाम जारी कर दिया है। अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
हिम्मत सिंह ने बताया कि हरियाणा पुलिस में 5000 पुरुष सिपाही सामान्य ड्यूटी और 1000 महिला सिपाहियों की प्रथम व द्वितीय चरण की पीएमटी (शारीरिक-मापदंड) परीक्षा पंचकूला के ताऊ देवीलाल खेल परिसर में समाप्त हो गई।
आयोग ने निर्णय लिया है कि किन्हीं कारणों से जो उम्मीदवार परीक्षा नहीं दे पाए हैं, उन्हें परीक्षा देने का एक और मौका दिया जाएगा। 16 जुलाई से पीएमटी परीक्षा का आयोजन किया गया था, प्रारंभिक समय में 2000 उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी।
तीन दिन तक चली महिला सिपाहियों की पीएमटी का रविवार को अंतिम दिन था। पीएमटी की परीक्षा में गैरहाजिर उम्मीदवारों के लिए परीक्षा के शेड्यूल की सूचना शीघ्र ही वेबसाइट पर डाल दी जाएगी।
प्रादेशिक
यूपी में 2027 में तीसरी बार योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री बनाएं : नायब सिंह सैनी
नई दिल्ली। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने रामपुर मनिहारान कस्बे के बाईपास रोड पर रविवार को एक विशाल जनसभा को संबोधित किया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि यूपी में 2027 में तीसरी बार योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री बनाएं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश तरक्की कर रहा है और 2047 तक विकसित राष्ट्र बन जाएगा।
सैनी के लिए आयोजित सम्मान समारोह में भाजपा कार्यकर्ताओं का हुजूम उमड़ पड़ा। यहां उनका जोरदार स्वागत किया गया। जनसभा में उपस्थित सैनी समाज के युवाओं से कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ें और देश के विकास में अपना योगदान दें।
-
लाइफ स्टाइल1 day ago
थका-थका रहता है शरीर, ये हो सकता है कारण; जानें उपाय
-
नेशनल2 days ago
पीएम मोदी ने दिल्ली में नमो भारत कॉरिडोर का किया उद्घाटन
-
नेशनल1 day ago
बीजेपी के नेताओं ने बेशर्मी की सारी हदें की पार, सीएम आतिशी को दे रहे गंदी-गंदी गालियां : अरविंद केजरीवाल
-
मनोरंजन2 days ago
उई अम्मा गाने में छाईं रवीना टंडन की बेटी राशा
-
खेल-कूद2 days ago
उस्मान ख्वाजा ने की जसप्रीत बुमराह की तारीफ, कहा- वो सबसे मुश्किल गेंदबाज, जिनका मैंने करियर में सामना किया
-
राजनीति2 days ago
राजनीति को लेकर मेरे विचार अच्छे नहीं हैं, यहां यूज एंड थ्रो की फिलॉसफी चलती है : नितिन गडकरी
-
नेशनल2 days ago
वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का 180 किमी प्रति घंटे की गति से परीक्षण
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली-NCR में कड़ाके की ठंड, 60 से ज्यादा ट्रेनें प्रभावित