Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

निगरानी समितियां घर-घर जाकर जीका वायरस के लक्षणों वाले व्यक्तियों को चिह्नित कर रही हैंः सीएम योगी

Published

on

Loading

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कानपुर में कहा कि जीका वायरस से उत्पन्न स्थिति से पैनिक होने की आवश्यकता नहीं है, इसको नियंत्रित किया जा सकता है। यदि पेशेंट समय पर उपचार कराए और आवश्यक सतर्कता बरते तो कहीं पर कोई समस्या नहीं आएगी।

उन्होंने कहा कि हमारी निगरानी समितियां घर-घर जाकर जीका वायरस के लक्षणों वाले व्यक्तियों को चिह्नित कर रही हैं। सर्विलांस को तेज करते हुए उन्हें हॉस्पिटल भेजने और मेडिसिन किट भी उपलब्ध कराने में अपना योगदान दे रही हैं। सभी संस्थाएं अपना कार्य सुचारू रूप से कर रही हैं।

सीएम योगी ने कहा कि बहुत जल्द जीका वायरस पूरी तरह से कानपुर के अंदर नियंत्रित कर लिया जाएगा। मैंने इसकी समीक्षा की है, यहां अच्छे ढंग से कार्य चल रहा है और चिकित्सा-शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य मंत्री और अन्य सीनियर अधिकारी भी पूरी निगरानी कर रहे हैं।

छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में बड़ा नक्सली हमला, 9 जवान शहीद, 8 घायल

Published

on

Loading

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में बड़ा नक्सली हमला हुआ है। यहां जवानों को ले जा रहे वाहन को नक्सलियों ने आईईडी से उड़ा दिया। कुटरू मार्ग में हुए इस नक्सल हमले में 9 से अधिक जवान शहीद हो गए हैं जबकि 8 से अधिक जवानों के घायल होने की सूचना है। बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने आईईडी ब्लास्ट की पुष्टि की है।

जानकारी के मुताबिक, नक्सिलियों ने जाल बिछा रखा था, जैसे ही सुरक्षाबलों को काफिला गुजरा IED ब्लास्ट हो गया। इस हमले में 9 जवानों के शहीद होने की खबर सामने आ रही है, जिसमें 8 DRG जवान और एक ड्राइवर शामिल हैं।

आईजी बस्तर ने जानकारी देते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों द्वारा IED विस्फोट के जरिए वाहन उड़ाए जाने से दंतेवाड़ा के आठ DRG जवान और एक ड्राइवर समेत नौ लोगों की मौत हो गई। वे दंतेवाड़ा, नारायणपुर और बीजापुर के संयुक्त अभियान से लौट रहे थे।

Continue Reading

Trending