Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

हरियाणा विधानसभा को लेकर कांग्रेस ने बुलाई मीटिंग, जल्द जारी कर सकती है अपनी पहली लिस्ट

Published

on

Loading

हरियाणा। हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी की पहली लिस्ट जारी होने के बाद अब लोग कांग्रेस की पहली लिस्ट का इंतज़ार कर रहे हैं। इस बीच कांग्रेस ने अपने कमेटी मेम्बर को मीटिंग के लिए गुरुवार सुबह पार्टी दफ्तर बुलाया। यह मीटिंग करीब 7 घंटे चली। इस मीटिंग में अभी 66 सीटों पर विचार हुआ है। कांग्रेस आला-कमान ने अभी तक किसी भी उम्मीदवार के नाम पर मोहर नहीं लगाई है। कमेटी मेम्बर को शुक्रवार को दोबारा मीटिंग के लिए बुलाया है। ताकि और सोच विचार करके अच्छे उम्मीदवार को मैदान में उतारा जा सके।

शुक्रवार को होगी सीईसी की बैठक

सीईसी की बैठक भी शुक्रवार शाम को हो सकती है। बताया जा रहा है कि आम आदमी पार्टी से गठबंधन और कुछ सांसदों को टिकट को लेकर चर्चा की जाएगी। उप समिति की बैठक के बाद भी कई सीटों पर खींचतान जारी है। इसका समाधान निकालने के लिए सीईसी की बैठक हो सकती है।

रणदीप सुरजेवाला का भी आया बयान

कांग्रेस नेता और राज्य सभा सदस्य रणदीप सुरजेवाला ने कहा – मुझे टिप्पणी करने की जरूरत नहीं हैं। पार्टी के अंदर एक प्रक्रिया होती है। पार्टी अपना काम कर रही है। हमें जो कहना था मैंने पार्टी के भीतर कह दिया है। इससे ज्यादा बोलना पार्टी के अनुशाशन के खिलाफ हैं।

Continue Reading

प्रादेशिक

यूपी में 2027 में तीसरी बार योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री बनाएं : नायब सिंह सैनी

Published

on

Loading

नई दिल्ली। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने रामपुर मनिहारान कस्बे के बाईपास रोड पर रविवार को एक विशाल जनसभा को संबोधित किया।

इस दौरान उन्होंने कहा कि यूपी में 2027 में तीसरी बार योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री बनाएं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश तरक्की कर रहा है और 2047 तक विकसित राष्ट्र बन जाएगा।

सैनी के लिए आयोजित सम्मान समारोह में भाजपा कार्यकर्ताओं का हुजूम उमड़ पड़ा। यहां उनका जोरदार स्वागत किया गया। जनसभा में उपस्थित सैनी समाज के युवाओं से कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ें और देश के विकास में अपना योगदान दें।

 

Continue Reading

Trending