प्रादेशिक
उलझती जा रही है दिव्या पाहुजा की मर्डर मिस्ट्री, क्या हैं कमरा नंबर 111 में मिले सबूत?
गुरुग्राम (हरियाणा)। मॉडल और गैंगस्टर संदीप गाडोली की गर्लफ्रेंड दिव्या पाहुजा की मर्डर मिस्ट्री सुलझने के बजाय उलझती जा रही है। हत्या के 36 घंटे से ज्यादा बीत जाने के बावजूद पुलिस अब तक उसकी लाश बरामद नहीं कर सकी है हालांकि मामले में कत्ल का आरोपी अभिजीत (होटल मालिक) गिरफ्तार हो चुका है और बीएमडब्ल्यू कार लावारिस हालत में पटियाला में मिली है। पुलिस की पूछताछ में लगातार नई जानकारियां सामने आ रही हैं।
मालूम हो कि दिव्या पाहुजा का कत्ल मंगलवार को हुआ था, लेकिन बृहस्पतिवार दोपहर तक पुलिस उसका शव बरामद नहीं कर सकी है। दिव्या की हत्या को लेकर अगर उसकी बहन को अभिजीत पर शक न होता तो शायद पुलिस कातिल तक भी नहीं पहुंच पाती। आखिर अभिजीत जो दिव्या का करीबी दोस्त था वह क्यों उसका कत्ल करने को मजबूर हुआ और कत्ल वाले दिन क्या-क्या हुआ।
बहन को बताकर अभिजीत से मिलने गई थी दिव्या
गुरुग्राम के बलदेव नगर की रहने वाली दिव्या की बहन नैना पाहुजा ने सेक्टर 14 थाने में दर्ज कराई एफआइआर में कहा कि दिव्या उन्हें बताकर गई थी कि वह अपने दोस्त होटल सिटी प्वाइंट मालिक अभिजीत के साथ है। अभिजीत दिल्ली के साउथ एक्स का रहने वाला है। नैना ने पुलिस को बताया कि उनकी दिव्या से दो जनवरी की सुबह तक बात हुई थी। इसके बाद उसका मोबाइल आउट ऑफ रेंज आने लगा।
अभिजीत के घर से मिला दिव्या का मोबाइल
शक होने पर उन्होंने अभिजीत से फोन पर बात कही। इसके बाद वह उसके घर साउथ एक्सटेंशन भी गईं। जहां उसका दोस्त बलराज मौजूद था। उसके पास दिव्या का फोन था। इसके बाद नैना वापस गुरुग्राम स्थित होटल आ गईं। उनके पीछे पीछे अभिजीत भी आ गया।
नैना को कमरा नंबर 111 में मिले सबूत
नैना को होटल पहुंची तो वहां रूम नंबर 111 से फर्श पर खून के धब्बे और अभिजीत के स्टोर रूम में अंगूठी, जूते व अन्य सामान मिला। इसके बाद नैना ने होटल के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज दिखाने की बात कही, लेकिन अभिजीत ने इनकार कर दिया।
इस पर नैना ने सेक्टर 14 पुलिस को सूचना दी। पुलिस की जांच में होटल के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में चौंकाने वाला मामला सामने आया। प्रारंभिक जांच के दौरान पता चला कि दो जनवरी की सुबह करीब सवा चार बजे अभिजीत, दिव्या व एक अन्य व्यक्ति होटल के रिसेप्शन पर पहुंचे। जहां से वह होटल के कमरा नंबर 111 में गए।
CCTV में दिखा ये नजारा
पुलिस के मुताबिक, CCTV फुटेज में रात करीब पौने 11 बजे अभिजीत व दो अन्य लोग कमरे से कंबल में लपेटकर कुछ ले जाते दिखे। ऐसे में माना जा रहा है कि यह दिव्या का शव था, जिसे ले जाया गया है। यह शव एक BMW कार में ले जाया गया जो अभी तक पुलिस बरामद नहीं कर सकी है।
संदीप गाडौली केस में थी गवाह
संदीप गाडौली एनकाउंटर केस में मुख्य गवाह थी दिव्या गैंगस्टर संदीप गाडौली की 2016 में मुंबई में कथित पुलिस मुठभेड़ में हत्या हो गई थी। दिव्या इस हत्याकांड में मुख्य आरोपित थी। सात साल जेल में रहने के बाद वह जुलाई 2023 मे मुंबई हाईकोर्ट से जमानत मिलने पर बाहर आई थी।
प्रादेशिक
यूपी में 2027 में तीसरी बार योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री बनाएं : नायब सिंह सैनी
नई दिल्ली। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने रामपुर मनिहारान कस्बे के बाईपास रोड पर रविवार को एक विशाल जनसभा को संबोधित किया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि यूपी में 2027 में तीसरी बार योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री बनाएं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश तरक्की कर रहा है और 2047 तक विकसित राष्ट्र बन जाएगा।
सैनी के लिए आयोजित सम्मान समारोह में भाजपा कार्यकर्ताओं का हुजूम उमड़ पड़ा। यहां उनका जोरदार स्वागत किया गया। जनसभा में उपस्थित सैनी समाज के युवाओं से कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ें और देश के विकास में अपना योगदान दें।
-
लाइफ स्टाइल1 day ago
थका-थका रहता है शरीर, ये हो सकता है कारण; जानें उपाय
-
नेशनल2 days ago
पीएम मोदी ने दिल्ली में नमो भारत कॉरिडोर का किया उद्घाटन
-
नेशनल1 day ago
बीजेपी के नेताओं ने बेशर्मी की सारी हदें की पार, सीएम आतिशी को दे रहे गंदी-गंदी गालियां : अरविंद केजरीवाल
-
मनोरंजन2 days ago
उई अम्मा गाने में छाईं रवीना टंडन की बेटी राशा
-
खेल-कूद2 days ago
उस्मान ख्वाजा ने की जसप्रीत बुमराह की तारीफ, कहा- वो सबसे मुश्किल गेंदबाज, जिनका मैंने करियर में सामना किया
-
राजनीति2 days ago
राजनीति को लेकर मेरे विचार अच्छे नहीं हैं, यहां यूज एंड थ्रो की फिलॉसफी चलती है : नितिन गडकरी
-
नेशनल2 days ago
वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का 180 किमी प्रति घंटे की गति से परीक्षण
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली-NCR में कड़ाके की ठंड, 60 से ज्यादा ट्रेनें प्रभावित