प्रादेशिक
लखनऊ: अराजकतत्वों की गुंडागर्दी, ड्राई फ्रूट बेच रहे कश्मीरी युवक को पीटा, Video Viral
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बुधवार को ड्राई फ्रूट बेच रहे कश्मीरी युवक की पीटने का मामला सामने आया है। दरअसल, लखनऊ के हसनगंज के डालीगंज पुल का है जहां एक कश्मीरी युवक पल पर बैठकर ड्राई फ्रूट बेच रहा था। इस बीच कुछ लोग पहुंचे और उसे पीटना शुरू कर दिया। इस युवक का नाम अफजल नायक है जो जम्मू-कश्मीर के कुलगांव के चिलर नूराबाग का रहने वाला है।
Right wingers attack Kashmiris seeling dry fruits on footpath at Daliganj Bridge in Lucknow on Wednesday just coz they were 'Kashmiris'. Police yet to take any action @ipsnaithani @lkopolice Kind attention pic.twitter.com/NK9wjfb6Ba
— Qazi Faraz Ahmad (@qazifarazahmad) March 6, 2019
हालांकि स्थानीय लोगों के विरोध के बाद पिटाई करने वाले युवक वहां से फरार हो गया। वीडियो में साफ दिख रहा है कि कुछ लोग युवक से पहले उनकी पहचान पूछ रहे हैं और फिर गंदी-गंदी गालियां देते हुए आईकार्ड मांगने लगते हैं और ड्राई फ्रूट बेच रहे युवक की पिटाई शुरू कर देते हैं। ड्राई फ्रूट्स बेच रहे युवक को बचते हुए एक शख्स ने मारपीट कर रहे लोगों को समझाते हुए कानून हाथ में न लेने की हिदायत दी। इस पर आरोपी कह रहे हैं कि यह कश्मीरी हैं जो सुरक्षाबलों पर वहां पत्थर फेंकते हैं।
हसनगंज में अराजकता फैलाने वाला व्यक्ति गिरफ्तार।
अराजकता फैलाई तो होगी कड़ी कार्यवाही – लखनऊ पुलिस pic.twitter.com/9C0jq5Vz6N— LUCKNOW POLICE (@lkopolice) March 6, 2019
सोशल मीडिया में वीडियो के वायरल हो जाने के बाद लोगों ने जब प्रतिक्रियाएं देना शुरू की तो पुलिस भी हरकत में आई। लखनऊ पुलिस ने ट्वीट कर बताया, ‘उक्त प्रकरण में SHO हसनगंज द्वारा अवगत कराया गया कि मु0अ0सं0 80/19 धारा 147/323/504 iPC का पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।’ अपने दूसरे ट्वीट में पुलिस ने बताया, ‘हसनगंज में अराजकता फैलाने वाला व्यक्ति गिरफ्तार। अराजकता फैलाई तो होगी कड़ी कार्यवाही – लखनऊ पुलिस’। पीड़ित ने थाने में तहरीर दी। इस पर पुलिस ने बलवा, मारपीट और धमकी देने की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।
उत्तर प्रदेश
सीएम योगी ने की गोसेवा, भवानी और भोलू को खूब दुलारा
गोरखपुर। गोरखनाथ मंदिर प्रवास के दौरान गोसेवा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दिनचर्या का अभिन्न हिस्सा है। इसी क्रम में शनिवार सुबह भी उन्होंने मंदिर की गोशाला में समय बिताया और गोसेवा की। मुख्यमंत्री ने गोवंश को गुड़ खिलाया और गोशाला के कार्यकर्ताओं को देखभाल के लिए जरूरी निर्देश दिए। गोसेवा के दौरान उन्होंने सितंबर माह में आंध्र प्रदेश के येलेश्वरम स्थित गोशाला से गोरखनाथ मंदिर लाए गए नादिपथि मिनिएचर नस्ल (पुंगनूर नस्ल की नवोन्नत ब्रीड) के दो गोवंश भवानी और भोलू को खूब दुलारा।
दक्षिण भारत से लाए गए गोवंश की इस जोड़ी (एक बछिया और एक बछड़ा) का नामकरण भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ही किया था। उन्होंने बछिया का नाम भवानी रखा है तो बछड़े का नाम भोलू। मुख्यमंत्री जब भी गोरखनाथ मंदिर प्रवास पर होते हैं, भवानी और भोलू का हाल जरूर जानते हैं। सीएम योगी के दुलार और स्नेह से भवानी और भोलू भी उनसे पूरी तरह अपनत्व भाव से जुड़ गए हैं। शनिवार को गोशाला में सभी गोवंश की सेवा करने के साथ ही मुख्यमंत्री ने भवानी और भोलू के साथ अतिरिक्त वक्त बिताया। उन्हें खूब दुलार कर, उनसे बातें कर, गुड़ और चारा खिलाया। सीएम योगी के स्नेह से ये गोवंश भाव विह्वल दिख रहे थे।
-
आध्यात्म18 hours ago
क्यों बनता है गोवर्धन पूजा में अन्नकूट, जानें इसका महत्व
-
आध्यात्म3 days ago
दीपावली का त्यौहार आज, इन संदेशों से दे दिवाली की शुभकामनाएं
-
आध्यात्म3 days ago
दिवाली की शाम इन जगहों पर जरूर जलाया दीये, होगी मां लक्ष्मी की विशेष कृपा
-
आध्यात्म3 days ago
दिवाली से पहले घर से इन चीज़ों को करें बाहर, वर्ना नहीं होगा मां लक्ष्मी का वास
-
आध्यात्म18 hours ago
आज है गोवर्धन पूजा, जानें पूजन विधि व शुभ मुहूर्त
-
नेशनल3 days ago
पीएम मोदी ने देशवासियों को दी दिवाली की शुभकामनाएं, कहा- मां लक्ष्मी और भगवान श्री गणेश की कृपा से सबका कल्याण
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
दीपावली पर मुख्यमंत्री योगी ने किए श्रीरामलला के दर्शन
-
मनोरंजन15 hours ago
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान का जन्मदिन आज, जानिए उनके और गौरी के मजेदार किस्से के बारे में