Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

लखनऊ: अराजकतत्वों की गुंडागर्दी, ड्राई फ्रूट बेच रहे कश्मीरी युवक को पीटा, Video Viral

Published

on

Loading

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बुधवार को ड्राई फ्रूट बेच रहे कश्मीरी युवक की पीटने का मामला सामने आया है। दरअसल, लखनऊ के हसनगंज के डालीगंज पुल का है जहां एक कश्मीरी युवक पल पर बैठकर ड्राई फ्रूट बेच रहा था। इस बीच कुछ लोग पहुंचे और उसे पीटना शुरू कर दिया। इस युवक का नाम अफजल नायक है जो जम्मू-कश्मीर के कुलगांव के चिलर नूराबाग का रहने वाला है।

हालांकि स्थानीय लोगों के विरोध के बाद पिटाई करने वाले युवक वहां से फरार हो गया। वीडियो में साफ दिख रहा है कि कुछ लोग युवक से पहले उनकी पहचान पूछ रहे हैं और फिर गंदी-गंदी गालियां देते हुए आईकार्ड मांगने लगते हैं और ड्राई फ्रूट बेच रहे युवक की पिटाई शुरू कर देते हैं। ड्राई फ्रूट्स बेच रहे युवक को बचते हुए एक शख्स ने मारपीट कर रहे लोगों को समझाते हुए कानून हाथ में न लेने की हिदायत दी। इस पर आरोपी कह रहे हैं कि यह कश्मीरी हैं जो सुरक्षाबलों पर वहां पत्थर फेंकते हैं।

सोशल मीडिया में वीडियो के वायरल हो जाने के बाद लोगों ने जब प्रतिक्रियाएं देना शुरू की तो पुलिस भी हरकत में आई। लखनऊ पुलिस ने ट्वीट कर बताया, ‘उक्त प्रकरण में SHO हसनगंज द्वारा अवगत कराया गया कि मु0अ0सं0 80/19 धारा 147/323/504 iPC का पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।’ अपने दूसरे ट्वीट में पुलिस ने बताया, ‘हसनगंज में अराजकता फैलाने वाला व्यक्ति गिरफ्तार। अराजकता फैलाई तो होगी कड़ी कार्यवाही – लखनऊ पुलिस’। पीड़ित ने थाने में तहरीर दी। इस पर पुलिस ने बलवा, मारपीट और धमकी देने की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।

IANS News

राम नगरी अयोध्या के बाद भगवान श्री राम से जुड़ी एक और नगरी को भव्य स्वरूप दे रही योगी सरकार

Published

on

Loading

प्रयागराज। योगी सरकार प्रयागराज महाकुंभ को दिव्य और भव्य स्वरूप प्रदान कर रही है। प्रयागराज नगरी के साथ ही जिले में गंगा किनारे स्थित निषादराज गुह्य की राजधानी रहे श्रृंगवेरपुर धाम का भी कायाकल्प सरकार कर रही है। श्रृंगवेरपुर धाम में धार्मिक और आध्यात्मिक पर्यटन के साथ रूरल टूरिज्म की भी संभावनाएं विकसित हो रही हैं।

मिल रहा है भव्य स्वरूप
राम नगरी अयोध्या में भगवान श्री राम के मंदिर के भव्य निर्माण और गर्भ ग्रह में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अब प्रभु राम के अनन्य भक्त निषादराज की राजधानी श्रृंगवेरपुर को भी भव्य स्वरूप दिया जा रहा है। यूपी की पूर्व की सरकारों में उपेक्षित रहे प्रयागराज के श्रृंगवेरपुर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नई पहचान दी है। सामाजिक समरसता के प्रतीक इस स्थान को धार्मिक और सांस्कृतिक पर्यटन के साथ अब रूरल टूरिज्म के साथ भी जोड़ कर विकसित किया जा रहा है।
प्रयागराज की क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी अपराजिता सिंह बताती हैं कि श्रृंगवेरपुर धाम का कायाकल्प का कार्य समापन के चरण में है। इसके अंतर्गत यहां ₹3732.90 लाख की लागत से निषादराज पर्यटन पार्क स्थल का निर्माण कार्य दो फेज में किया गया है। निषादराज पार्क (फेज-1) के निर्माण हेतु ₹ 1963.01 लाख के बजट से निषादराज एवं भगवान श्रीराम मिलन की मूर्ति की स्थापना व मूर्ति के पैडेस्टल का कार्य, पोडियम का कार्य, ओवर हेड टैंक, बाउण्ड्रीवाल, प्रवेश द्वार का निर्माण, गार्ड रूम आदि कार्य कराया गया। इसी तरह श्रृंगवेरपुर धाम में निषादराज पार्क (फेज-2) के ₹ 1818.90 लाख के बजट से इस भगवान श्रीराम के निषादराज मिलन से सम्बन्धित गैलरी , चित्रांकन, ध्यान केन्द्र, केयर टेकर रूम, कैफेटेरिया, पॉथ-वे, पेयजल व टॉयलेट ब्लॉक, कियास्क, पार्किंग, लैंड स्केपिंग, हॉर्टिकल्चर,आउटर रोड, सोलर पैनल, मुक्ताकाशी मंच आदि कार्य कराए गए हैं। 6 हेक्टेयर में बनाए गए इस भव्य पार्क का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे।

रूरल टूरिज्म का हब बनेगी निषादराज की नगरी
धार्मिक और आध्यत्मिक पर्यटन के साथ श्रृंगवेरपुर धाम को ग्रामीण पर्यटन के साथ जोड़कर विकसित करने का रोड मैप तैयार किया गया है ।अपराजिता सिंह के मुताबिक रूरल टूरिज्म के अन्तर्गत श्रृंगवेरपुर धाम को विकसित किये जाने के लिए सबसे पहले यहां ग्रामीण क्षेत्र में होम स्टे की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। इसके लिए यहां स्थानीय लोगों को अपने यहां मड हाउस या हट बनाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है ताकि पर्यटकों को कुछ अलग अनुभव हो सके। इन सभी स्थानों पर थीमेटिक पेंटिंग होगी, स्थानीय खानपान और स्थानीय संस्कृति को भी यहां संरक्षित किया जाएगा । पर्यटक भी यहां स्टे करने के दौरान स्थानीय ग्रामीण क्राफ्ट का हिस्सा बन सके ऐसी उनकी कोशिश है।

Continue Reading

Trending