नेशनल
किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने बुलाई किसानों की महापंचायत
चंडीगढ़। किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी सहित अन्य मांगों को लेकर जारी लड़ाई को मजबूत करने के वास्ते किसानों से शनिवार को बड़ी संख्या में पंजाब-हरियाणा सीमा पर स्थित खनौरी विरोध स्थल पर पहुंचने की अपील की। डल्लेवाल केंद्र सरकार पर किसानों की विभिन्न मांगों को मानने का दबाव बनाने के लिए पिछले 39 दिन से भूख हड़ताल पर हैं। शुक्रवार को जारी 70 सेकंड के वीडियो संदेश में डल्लेवाल ने कहा कि जो लोग फसलों पर एमएसपी की कानूनी गारंटी से जुड़ी लड़ाई का हिस्सा हैं, “वे खनौरी जरूर पहुंचें, क्योंकि मैं आपके दर्शन करना चाहता हूं।
शंभू बॉर्डर तथा खनौरी सीमा पर डेरा डाले हैं किसान
संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा के बैनर तले किसान सुरक्षा बलों द्वारा दिल्ली की तरफ कूच करने से रोके जाने के बाद 13 फरवरी 2024 से पंजाब और हरियाणा के बीच शंभू बॉर्डर तथा खनौरी सीमा पर डेरा डाले हुए हैं। लंबे समय से अनशन कर रहे डल्लेवाल (70) ने कोई भी चिकित्सा सहायता लेने से इनकार कर दिया है, जिससे उनका स्वास्थ्य बिगड़ गया है। पंजाब सरकार डल्लेवाल को मनाने की कोशिश कर रही है कि अगर वह अपना अनशन खत्म नहीं करना चाहते हैं, तो कम से कम चिकित्सा सहायता लें। हालांकि, डल्लेवाल अपने रुख पर कायम हैं।
डल्लेवाल के स्वास्थ्य पर लगातार नजर
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बृहस्पतिवार को कहा था कि सरकारी चिकित्सकों की एक टीम डल्लेवाल के स्वास्थ्य पर लगातार नजर रख रही है। किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ ने खनौरी में संवाददाताओं से कहा कि डल्लेवाल एक महत्वपूर्ण संदेश देने के लिए शनिवार के कार्यक्रम में दो-तीन मिनट तक बोलेंगे। शंभू बॉर्डर और खनौरी सीमा पर आंदोलन का नेतृत्व कर रहे किसान मंचों के समन्वयक सरवन सिंह पंढेर ने केंद्र पर “अड़ियल रवैया” अपनाने और मुद्दे का समाधान निकालने का प्रयास न करने का आरोप लगाया। गतिरोध खत्म करने के लिए आंदोलनकारी किसानों से बातचीत करने के बारे में पूछे जाने पर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को कहा था कि सरकार पंजाब-हरियाणा सीमा पर किसानों के विरोध-प्रदर्शन के सिलसिले में उच्चतम न्यायालय के निर्देशों के अनुसार काम करेगी।
नेशनल
बीजेपी के नेताओं ने बेशर्मी की सारी हदें की पार, सीएम आतिशी को दे रहे गंदी-गंदी गालियां : अरविंद केजरीवाल
नई दिल्ली। दिल्ली में बीजेपी के पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी के बयान पर बवाल मच गया है। एक ही दिन में दो महिला नेताओं पर टिप्पणी कर बिधूड़ी ने बीजेपी की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। प्रियंका गांधी के बाद दिल्ली की सीएम आतिशी पर दिए विवादित बयान को लेकर आम आदमी पार्टी बीजेपी पर हमलावर है। इस बीच आप संयोजक और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने रमेश बिधूड़ी पर हमला बोला है।
अरविंद केजरीवाल ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, “बीजेपी के नेताओं ने बेशर्मी की सारी हदें पार कर दी। बीजेपी के नेता दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी को गंदी-गंदी गालियां दे रहे हैं। एक महिला मुख्यमंत्री का अपमान दिल्ली की जनता सहन नहीं करेगी। दिल्ली की सभी महिलाएं इसका बदला लेंगी.”बीजेपी के नेताओं ने बेशर्मी की सारी हदें पार कर दी।
पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के अलावा आम आदमी पार्टी की नेता प्रियंका कक्कड़ ने भी रमेश बिधूड़ी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा, “अगर एक महिला मुख्यमंत्री के लिए अपशब्द इस्तेमाल कर सकते हैं तो सोचिए अगर गलती से भी रमेश बिधूड़ी विधायक बन गया तो आम महिला के लिए कैसा व्यवहार रखेगा। महिलाओं को गालियां निकाल रही है बीजेपी क्यूंकि वो एक तरफा अपने बेटे और भाई का साथ देंगी. इसी महिला मुख्यमंत्री से बिधूड़ी बुरी तरह हारेगा।
इससे पहले मुख्यमंत्री आतिशी ने रमेश बिधूड़ी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा, “बीजेपी महिला विरोधी पार्टी है और दिल्ली के चुनाव में जनता उसे करारा जवाब देगी। रमेश बिधूड़ी की यह टिप्पणी दिखाती है कि भाजपा की महिलाओं के प्रति क्या मानसिकता है।
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
संभल हिंसा: सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क को झटका, हाईकोर्ट ने FIR रद्द करने वाली याचिका की खारिज
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
कासगंज में चंदन गुप्ता हत्याकांड के सभी 28 दोषियों को NIA की स्पेशल कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली विधानसभा चुनाव: बीजेपी ने जारी की प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, केजरीवाल के खिलाफ प्रवेश वर्मा मैदान में
-
नेशनल2 days ago
जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में सेना का वाहन खाई में गिरा, चार जवान शहीद, तीन घायल
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
पाकिस्तान के विदेश मंत्री बांग्लादेश के दौरे पर, जानें किन मुद्दों पर होगी चर्चा
-
नेशनल2 days ago
तमिलनाडु की पटाखा फैक्ट्री में अचानक विस्फोट, 6 मजूदरों की मौत
-
खेल-कूद2 days ago
सौरव गांगुली की बेटी की कार को बस ने मारी टक्कर, बाल-बाल बचीं
-
राजनीति2 days ago
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर चढ़ाई पीएम नरेंद्र मोदी की भेजी हुई चादर