Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

भारतीय किसान मंच को मिला संत समाज का समर्थन, कहा किसान हमारे देश का अन्नदाता है

Published

on

Loading

अपने संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ, भारतीय किसान मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री देवेन्द्र तिवारी जी एवं श्रीमती पारुल भार्गव जी (राष्ट्रीय अध्यक्ष, महिला प्रकोष्ठ) ने अयोध्या नगरी में स्थित भगवान श्री राम जन्मभूमि के दर्शन किये । संगठन ने पवित्र मंदिर के दर्शन कर वहाँ के पहलुयों तथा इतिहास की जानकारी ली वहाँ के सज्जनों व पुरोहितों का कुशलक्षेम लिया, एवं बाद जीवनदायिनी सरयू नदी के जल से आचमन कर यात्रा का लाभ लिया। और ये भी जाना कि राम मंदिर को राजा हरिश्चंद्र जी ने बनवाया था। तथा हनुमानगढ़ी में हनुमान जी के दर्शन कर लाभान्वित हुए, साथ ही साथ दसरथ महल के दर्शन किये।

श्री संतोष दास खाकी जी महाराज के निर्देशानुसार अपने सफर को आगे बढ़ाते हुए रामभूमि की पावन धरती पर दसरथ गद्दी मठ के परम पूज्य महंत ब्रजमोहनदास जी के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त किया एवं उनको अपने संगठन से अवगत कराया। महंत ब्रजमोहनदास जी उत्तर प्रदेश सरकार के माननीय मुख्यमंत्री महंत श्री योगी आदित्यनाथ जी के घनिष्ठ मित्र होने के साथ-साथ आस्था और प्रेम भाव की ज्योति भी हैं। सनातन धर्म को बचाने एवं श्री राम मंदिर निर्माण अभियान के चलते ब्रजमोहन महाराज जी को कई बार कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। ऐसी पुण्यात्मा का मार्गदर्शन भारतीय किसान मंच को राष्ट्र स्तर पर व्यापक एवं सशक्त बनाएगा। महाराज जी ने श्रीमती पारुल भार्गव जी की पहल “गौ दर्शन अभियान” की भी खासा प्रशंसा की। श्री देवेन्द्र तिवारी जी ने किसानों के मुद्दों पर चर्चा करते हुए किसानों की कठिनाईयों पर प्रकाश डाला। संगठन में सच्चाई देखकर महंत जी ने संगठन की सराहना की एवं आशीर्वाद देते हुए भारतीय किसान मंच के संरक्षक बन, समर्थन प्रदान किया। जिसका समर्थन समस्त संत समाज के द्वारा किया गया।

किसान हमारे देश का अन्नदाता है। किसान का नाम मस्तिष्क में आते ही हम गाँव की हरियाली में स्वयं को उपस्थित पाते हैं। देश का किसान एक महत्वपूर्ण कड़ी है, हमारे जीवन के लिए भी और भारत देश की अर्थव्यवस्था के लिहाज़ से भी किसानों की समस्याओं का कोई उचित हल नहीं निकल रहा है। इसीलिए भारतीय किसान मंच एवं संत समाज ने देश हित में किसानों एवं पीड़ित वर्ग के उद्धार हेतु संकल्प लिया। इस अवसर पर डॉ. नलिनी गोयल (चिकित्सा सलाहकार), डॉ. पंकज पाण्डेय (प्रदेश सचिव), श्रीमती मधु जैनी जी, श्री अनिल कुमार राज ( वरिष्ठ) उपाध्यक्ष), उत्कर्ष श्रीवास्तव ( प्रदेश महासचिव), इमरान जी (प्रदेश संगठन मंत्री), श्री प्रयांशु पाण्डेय (प्रदेश अध्यक्ष, मध्य प्रदेश), वैश जी, अजय कुमार जी, मनीष कुमार जी, एवं संदीप कुमार जी उपस्थित रहे।

Continue Reading

प्रादेशिक

हरियाणा सरकार ने नौकरियों में अनुसूचित जातियों के लिए उप-वर्गीकरण लागू किया

Published

on

Loading

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बुधवार को घोषणा की कि राज्य सरकार ने सरकारी नौकरियों में अनुसूचित जातियों (एससी) के लिए आरक्षण का उप-वर्गीकरण लागू किया है। हरियाणा विधानसभा में बोलते हुए, सीएम सैनी ने कहा, “विधानसभा सत्र में है और मुझे लगा कि सदन को इस सत्र में सुप्रीम कोर्ट द्वारा कुछ दिन पहले दिए गए फैसले के बारे में जानकारी मिलनी चाहिए, जिसे अनुसूचित जातियों के वर्गीकरण के संबंध में इस अधिसूचना के माध्यम से हमारे मंत्रिमंडल द्वारा पहले ही मंजूरी दे दी गई थी। हरियाणा में सरकारी नौकरियों में अनुसूचित जातियों के लिए आरक्षण के वर्गीकरण के संबंध में आज लिया गया निर्णय तुरंत प्रभाव से लागू होगा। और पांच बजे के बाद, आम जनता इसे मुख्य सचिव की वेबसाइट से देख सकती है।”

1 अगस्त को, सुप्रीम कोर्ट ने 6:1 के बहुमत के फैसले से फैसला सुनाया कि अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (एससी/एसटी) आरक्षण के भीतर उप-वर्गीकरण अनुमेय है। इस मामले में छह अलग-अलग राय दी गईं। यह निर्णय भारत के मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ की अगुवाई वाली सात न्यायाधीशों की पीठ ने सुनाया, जिसने ईवी चिन्नैया मामले में पहले के निर्णयों को खारिज कर दिया, जिसमें कहा गया था कि उप-वर्गीकरण की अनुमति नहीं है क्योंकि एससी/एसटी समरूप वर्ग बनाते हैं। सीजेआई चंद्रचूड़ के अलावा, पीठ में अन्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति बीआर गवई, विक्रम नाथ, बेला एम त्रिवेदी, पंकज मिथल, मनोज मिश्रा और सतीश चंद्र शर्मा थे।

न्यायमूर्ति बेला एम त्रिवेदी ने असहमति जताते हुए कहा कि वह बहुमत के फैसले से असहमत हैं कि अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के भीतर उप-वर्गीकरण की अनुमति है। भारत के मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ और मनोज मिश्रा द्वारा लिखे गए फैसले में, उन्होंने कहा कि संविधान का अनुच्छेद 14 एक ऐसे वर्ग के उप-वर्गीकरण की अनुमति देता है जो कानून के उद्देश्य के लिए समान रूप से स्थित नहीं है। सुप्रीम कोर्ट ने एससी/एसटी में पहचान करने वाले क्रीमी वकील की आवश्यकता पर विचार किया क्योंकि संविधान पीठ के सात में से चार न्यायाधीशों ने इन लोगों को सकारात्मक आरक्षण के लाभ से बाहर रखने का सुझाव दिया। न्यायमूर्ति बीआर गवई ने अपना विचार व्यक्त किया था कि राज्य को अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों (एससी/एसटी) के लिए क्रीमी लेयर की पहचान करने के लिए एक नीति विकसित करनी चाहिए।

 

Continue Reading

Trending