Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

जुर्म

तीन महीने तक बिना वेतन के काम करेंगे सिद्धू, ऐसी होगी ‘गुरु’ की जेल लाइफ

Published

on

Loading

पटियाला। 1988 के रोड रेज मामले में एक साल कारावास की सजा पाए पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू आज शुक्रवार को पटियाला की एक स्थानीय अदालत में आत्मसमर्पण करेंगे। सुप्रीम कोर्ट ने सिद्धू को मामले में एक साल कारावास की सजा सुनाई है।

जेल में रहने के दौरान सिद्धू को 3 महीने तक कोई वेतन नहीं मिलेगा। पंजाब जेल मैनुअल के अनुसार, कमाई शुरू करने से पहले, सिद्धू पटियाला सेंट्रल जेल में तीन महीने तक बिना वेतन के काम करेंगे।

सिद्धू को नहीं मिलेगा वीआईपी ट्रीटमेंट

नवजोत सिद्धू को उसी पटियाला सेंट्रल जेल में रखा जाएगा, जहां उनके कट्टर प्रतिद्वंद्वी व नशीले पदार्थों के मामले में आरोपों का सामना कर रहे अकाली नेता बिक्रम मजीठिया बंद हैं।

जेल मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा, “हमने जेलों में वीआईपी कल्चर को पहले ही खत्म कर दिया है। सभी कैदी समान परिस्थितियों में रहते हैं और जेल नियमावली के अनुसार सुविधाएं दी जाती हैं। नवजोत सिद्धू या किसी और के लिए भी ऐसा ही होगा।”

सिद्धू को पहनने होंगे सफेद कपड़े, कमाई में मिल सकते हैं 30 से 90 रुपये

अपने रंगीन ड्रेसिंग सेंस के लिए जाने जाने वाले, पूर्व सांसद व पूर्व विधायक को सफेद कपड़े भी पहनने होंगे जो पंजाब की जेलों के अंदर सभी दोषियों के लिए अनिवार्य हैं।

जेल के नियमों के अनुसार, कठोर कारावास की सजा पाए सिद्धू को अकुशल, अर्ध-कुशल या कुशल कैदी के रूप में वर्गीकृत करने से पहले बिना वेतन के तीन महीने तक प्रशिक्षित किया जाएगा। इसके बाद उनकी श्रेणी के आधार पर 30 रुपये से 90 रुपये प्रति दिन के बीच कमाई होगी।

दोषी अपराधी दिन में आठ घंटे काम कर सकते हैं और उनकी कमाई सरकार द्वारा वहन की जाती है। 25% कमाई जेल मुद्रा के रूप में होती है, 75% बचत खाते में डाल दी जाती है।

जेल के एक अधिकारी ने कहा, “सिद्धू पढ़े-लिखे हैं, लेकिन हमें अभी भी यह देखने की जरूरत है कि क्या वह जेल फार्म या फैक्ट्री में काम पाएंगे, बिस्कुट या फर्नीचर बना सकेंगे या पुस्तकालय या दफ्तर में काम कर सकेंगे।” सिद्धू को दोषियों के लिए पहले से तय ड्रेस कोड का पालन करना होगा और जेल के अंदर हर समय सफेद कपड़े पहनने होंगे।

सुबह करीब साढ़े पांच बजे शुरू होगा सिद्धू का दिन

सिद्धू का जेल में दिन सुबह करीब साढ़े पांच बजे शुरू होगा, जब उन्हें सुबह सात बजे चाय के साथ बिस्कुट या काले चने का पैकेट परोसा जाएगा। इसके बाद सभी बंदियों की तरह सुबह साढ़े आठ बजे उन्हें नाश्ता परोसा जाएगा। फिर सभी दोषियों को उनके वर्गीकृत कार्य के लिए शाम 5.30 बजे तक ले जाया जाता है।

अधिकारियों ने कहा, “शाम 6 बजे रात का खाना परोसा जाता है। शाम 7 बजे, कैदियों को उनके बैरक में बंद कर दिया जाता है और उन्हें बाहर आने की अनुमति नहीं होती है।” जेल में बंद दोषियों को पत्थर की बनी ऊंचाई वाली पट्टी पर सोने की अनुमति दी जाती है और बैरक में पंखे के साथ, गर्मियों में सूती चादरें प्रदान की जाती हैं।

अन्य राज्य

ब्राउन शुगर तस्कर रुकसाना बीबी उर्फ ‘स्कूटी दीदी’ को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Published

on

Loading

ओडिशा। ओडिशा के बालासोर जिले के जलेश्वर थाना क्षेत्र में पुलिस ने मादक पदार्थों के तस्करों पर बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने कुख्यात ब्राउन शुगर तस्कर रुकसाना बीबी उर्फ ‘स्कूटी दीदी’ को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने यह गिरफ्तारी शेख बागड़ बस्ती में मिली गुप्त सूचना के आधार पर हुई छापेमारी के दौरान की गई.

कोलकाता पुलिस ने ‘स्कूटी दीदी’ के पति को किया था अरेस्ट : सूत्रों के अनुसार, करीब 20 महीने पहले कोलकाता पुलिस ने ‘स्कूटी दीदी’ के पति को गिरफ्तार किया था. आरोप है कि इसके बाद रुखसाना ने ही पति के अवैध ड्रग्स के कारोबार को संभाल लिया. वह कथित तौर पर पश्चिम बंगाल में ड्रग्स कारोबारियों से मादक पदार्थ की खेप मंगवाती थी. इस काम में उसके एक रिश्तेदार के भी शामिल होने की आशंका जतायी गयी है. इसके अलावा आरोपी महिला के राजपुर गांव के एक अन्य तस्कर से ब्राउन शुगर खरीदने की भी जानकारी मिली है. पुलिस उसके सभी साथियों का पता लगाने की कोशिश में जुटी है.

पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक,

दो साल पहले पश्चिम बंगाल एसटीएफ ने एस.के.रशीद को कोलकाता से गिरफ्तार किया था। उस समय उसके पास से बड़ी मात्रा में हेरोइन और 10 लाख रुपये नकद और एक कार जब्त की गई थी। एसडीपीओ ने बताया कि रुकसाना के बहनोई और पति दोनों इस तस्करी नेटवर्क का हिस्सा थे। जलेश्वर पुलिस ने रुकसाना के माता-पिता को भी गिरफ्तार किया है। जो इस काम में उसकी मदद कर रहे थे। छापेमारी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के ठिकानों से अहम सुराग भी जुटाए हैं। जलेश्वर एसडीपीओ ने कहा, ‘ब्राउन शुगर माफिया के खिलाफ हमारी कार्रवाई जारी रहेगी। यह गिरफ्तारी इस नेटवर्क को ध्वस्त करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।’

 

Continue Reading

Trending