करियर
खुशखबरी: इस इवेंट के जारी उप्र में दो लाख लोगों हेतु बनेगा रोजगार का रास्ता
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर है, देश के चोटी के उद्योगपति प्रदेश में हजारों करोड़ का निवेश करने जा रहे हैं जिससे लाखों लोगों को रोजगार मिलने की सम्भावना है।
दरअसल, प्रदेश में पहली बार रिकॉर्ड 2090 औद्योगिक परियोजनाओं की ग्राउंड ब्रेकिंग सेरमनी देश के दिग्ग्ज उद्योगपतियों की मौजूदगी में होगी। इसी के साथ करीब 75 हजार करोड़ रुपये के निवेश से इन प्रोजेक्टस को धरातल पर लाने का काम शुरू हो जाएगा। इनके जरिए दो लाख लोगों के लिए रोजगार के रास्ते भी खुलेंगे।
योगी सरकार 2.0 केवल तीन महीने के अंदर अब तक सबसे बड़ा मेगा इवेंट कराने जा रही है। यह इवेंट अगले साल होने वाली ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट की ब्रांडिंग कर उसके लिए आधार तैयार करेगी।
शिलान्यास वाले सबसे ज्यादा 20,246 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स सूचना प्रौद्योगिक व इलेक्ट्रानिक्स सेक्टर के हैं जबकि प्रोजेक्ट की संख्या के हिसाब से सबसे ज्यादा 237 परियोजनाएं खाद्य एवं प्रसंस्करण क्षेत्र से हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए हैं कि केवल उन्हीं प्रोजेक्टस को लिया जाए जिनमें जमीन का आवंटन हो गया है। क्योंकि आधारशिला रखने के बाद इनका स्थापना व निर्माण का काम शुरू हो जाना है।
प्रधानमंत्री के समक्ष पांच उद्योगपति बताएंगे अपना विजन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 जून को लखनऊ के इंदिरगांधी प्रतिष्ठान में इस मेगा इवेंट का शुभारंभ करने से पहले सुबह 11 बजे प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे।
इसके बाद वह जूपिटर हाल में आकर आयोजक निवेश परियोजनाओं की आधुनिक तकनीक के जरिए नींव रखेंगे। औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी का संबोधन होगा। इसी के साथ ही पांच दिग्गज उद्योगपति भी भाषण में निवेश प्लान व विजन के बारे में बताएंगे।
इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन होगा। पूरे आयोजन के लिए 10 कमेटियों का गठन किया गया है। प्रधानमंत्री की मौजदूगी के चलते सरकार इस मेगा इवेंट को भव्य बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है।
इन उद्यमियों का आना हुआ तय
अडानी समूह के चेयरमैन व सीईओ गौतम अडानी, आदित्य बिड़ला समूह के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला, गोयना समूह के संजीव गोयनका, पेटीएम के चेयरमैन विजय शेखर शर्मा, आईटीसी के सीईओ संजीव पुरी,
मेदांता के चेयरमैन डॉ. नरेश त्रेहन, लुलु समूह के एमडी युसूफ अली, टोरेंट फार्मास्यूटिकल के चेयरमैन सुधीर मेहता, इफोसिस के संस्थापक मोहन दास पई, ओला के संस्थापक भाविश अग्रवाल,
वैद्यनाथ आयुर्वेद के एमडी अनुराग शर्मा, ओयो के संस्थापक रितेश अग्रवाल, गैलेंट समूह के चेयरमैन सीपी अग्रवाल, यात्रा के संस्थापक ध्रुव श्रींगी, एल एंड टी के एमडी एस एन सुब्रह्मयण समेत 60 से ज्यादा उद्योगपति में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरमनी में आने के लिए सहमति दे दी है। अभी यह संख्या और बढ़ेगी।
उत्तर प्रदेश
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का जल्द ही जारी होगा रिजल्ट
लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन बोर्ड (UPPRPB) कभी भी यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती का रिजल्ट जारी कर सकता है। इन्हीं दो दिनों में यूपी पुलिस भर्ती के रिजल्ट जारी किए जा सकते हैं। एक बार रिजल्ट जारी होने के बाद, उम्मीदवार अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in. पर जाकर देख सकते हैं। बीते दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रिजल्ट जारी करने के आदेश दिए थे।
क्या बोले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) के अनुसार, सीएम योगी आदित्यनाथ ने बोर्ड को अक्टूबर के अंत तक युपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती का रिजल्ट घोषित करने का निर्देश दिया है। ऐसे में यह रिजल्ट इन 2 दिनों के भीतर कभी भी जारी किए जा सकते हैं।
सीएमओ ने हाल ही में कहा कि सीएम ने खाली पदों को भरने की प्रक्रिया में तेजी लाने को कहा है ताकि परीक्षा की शुचिता से समझौता न हो। ऐसे में यूपीपीआरपीबी अपनी वेबसाइट पर आधिकारिक अधिसूचना के माध्यम से रिजल्ट की तारीख और समय की घोषणा कर सकता है। बोर्ड रिजल्ट के साथ, लिखित परीक्षा और फाइनल आंसर-की के लिए कैटेगरीवाइज कट-ऑफ नंबर भी घोषित करेगा।
-
लाइफ स्टाइल2 days ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
आध्यात्म13 hours ago
नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय
-
खेल-कूद15 hours ago
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
-
नेशनल20 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद20 hours ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन
-
खेल-कूद18 hours ago
फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल
-
उत्तर प्रदेश17 hours ago
तांत्रिक की सलाह पर सनकी शख्स ने पत्नी और तीन बच्चों को मार डाला, वारदात को अंजाम देकर हुआ फरार