Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

इजरायल पर हमास आतंकियों ने दागे रॉकेट, 22 लोगों की मौत; नेतन्याहू बोले- चुकानी पड़ेगी कीमत

Published

on

Hamas terrorists fired rockets at Israel today

Loading

तेल अवीव (इजरायल)। इजरायल पर हमास आतंकियों ने हमला बोल दिया है। समाचार एजेंसी रायटर के अनुसार, गाजा पट्टी से इजरायल की ओर भारी मात्रा में रॉकेट दागे गए है। इजराइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने इस हमले को युद्ध बताया है। उन्होंने कहा कि हमास आतंकियों ने इजराइल पर हमला किया है। हम युद्ध के लिए तैयार हैं और दुश्मनों को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। बता दें कि हमास आतंकियों के इस हमले को लेकर भारत सरकार ने अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी भी जारी की है।

हमास के ठिकानों पर इजरायली वायुसेना का हमला

इजरायली वायुसेना के लड़ाकू विमानों का जवाबी हमला जारी है। वायुसेना के लड़ाकू विमानों द्वारा गाजा पट्टी में आतंकवादी संगठन हमास के ठिकानों पर हमला किया गया है। बता दें कि इजरायल के तेल अवीव के पास आने वाले रॉकेटों की चेतावनी देने वाले सायरन की आवाजें सुनाईं दे रही हैं।

यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष ने की निंदा

यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने इजयराल पर हुए हमले की निंदा की है। उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने एक्स पर लिखा कि मैं हमास आतंकवादियों द्वारा इजराइल के खिलाफ किए गए हमले की निंदा करती हूं। यह आतंकवाद का सबसे घृणित रूप है। इजराइल को ऐसे हमलों से अपनी रक्षा करने का पूरा अधिकार है।

हमास आतंकियों ने दागे रॉकेट, 22 लोगों की मौत

इजरायल पर हमास आतंकियों द्वार दागे गए रॉकेट हमले में 22 लोगों की मौत हो गई है। इजराइल के N12 न्यूज ने जानकारी देते हुए बताया कि इस हमले में 22 इजरायली नागरिक मारे गए हैं।

हमास के हमले में कई लोग हताहत

हमास आतंकवादियों के हमले पर इजराइल रक्षा बलों के पूर्व प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल जोनाथन कॉनरिकस ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि आज का दिन इजरायल के लिए बहुत ही चिंता वाला है। हमास आतंकवादियों ने इजरायली नागरिकों पर हमला किया है। इस हमले में कई लोगों को हताहत होने की जानकारी सामने आई है। 1,000 से अधिक रॉकेट को इजरायल की 80 प्रतिशत आबादी वाले क्षेत्र में दागा गया है, जिनमें येरुशलम और तेल अवीव भी शामिल हैं।

ब्रिटिश पीएम जताई चिंता

इजरायल पर हमास आतंकियों के हमले के बाद इजरायली सेना की जवाबी कार्रवाई जारी है। इस बीच ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक ने इजयराल पर हुए हमले को लेकर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि आज सुबह इजरायली नागरिकों के खिलाफ हुए हमास आतंकवादियों के हमलों से स्तब्ध हूं। इजराइल को अपनी रक्षा करने का पूर्ण अधिकार है। हम इजरायल के अधिकारियों के संपर्क में हैं।

हमास के ठिकानों पर हमला कर रही इजरायली वायुसेना

इजरायली वायुसेना ने हमास के हमले को लेकर सोशल मीडिया पर प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी दी है। इजरायली वायुसेना के मुताबिक, इजरायली वायुसेना के दर्जनों लड़ाकू विमान अब गाजा पट्टी में कई स्थानों पर आतंकवादी संगठन हमास के ठिकानों पर हमला कर रहे हैं।

पीएम नेतन्याहू ने दी हमास को चेतावनी

हमास आतंकियों ने इजराइल पर हमला किया है। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि हम युद्ध में हैं। उन्होंने आगे कहा कि हमारे दुश्मनों को ऐसी कीमत चुकानी पड़ेगी, जिसके बारे में उसने कभी नहीं सोचा होगा।

भारत ने जारी की एडवाइजरी

इजरायल पर हमास के हमले के चलते भारत ने इजरायल में अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है।

अन्तर्राष्ट्रीय

चीन के उत्तरी प्रांत हेबेई बाजार में लगी भीषण आग, आठ लोगों की मौत, 15 घायल

Published

on

Loading

हेबेई। चीन के उत्तरी प्रांत हेबेई की बाजार में भीषण आग लगने से 8 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई है। जबकि दर्जन भर से ज्यादा लोगों के घायल होने की सूचना है। आग इतनी भयानक थी कि पूरे शहर के ऊपर देखते ही देखते धुएं का काला गुबार छा गया। बताया जा रहा है कि यह हादसा चीन के एक सब्जी बाजार में हुआ, जहां आग आग लगने से आठ लोगों की मौत हो गई और 15 घायल हो गए। चीनी मीडिया में यह जानकारी दी गई है।

चीनी मीडिया ने अधिकारियों के हवाले कहा है कि यह आग शनिवार को झांगजियाकौ शहर में लगी थी। सुबह लगभग 8:40 बजे आग लगने की जानकारी मिली थी। इसके करीब एक घंटे बाद ही इसे कड़ी मशक्कत के बाद बुझा दिया गया। अब आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। चीन में अन्य मीडिया द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो में शहर के किआओक्सी जिले के बाजार में धुएं का विशाल काला गुब्बार दिखाई दे रहा है, साथ ही बड़ी लपटें भी दिख रही हैं।

सब्जी और इलेक्ट्रानिक बाजार में लगी आग

कंपनी डेटा प्रदाता किचाचा के हवाले कहा गया कि यह आग लिगुआंग सब्जी बाजार में लगी थी। इस बाजार को 2011 में खुलो गया था। इस बाजार में सब्जा और फल से लेकर समुद्री भोजन और इलेक्ट्रॉनिक्स वस्तुएं बेची जाती हैं।

Continue Reading

Trending