प्रादेशिक
सीएम नायब सिंह सैनी ने हिसार में स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स और गर्ल्स हॉस्टल का किया लोकार्पण
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने हिसार के अग्रोहा में स्थित अग्रोहा मेडिकल कॉलेज का दौरा किया. इस अवसर पर उन्होंने स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स और गर्ल्स हॉस्टल का लोकपर्ण किया. इस कार्यक्रम में पब्लिक हेल्थ मिनिस्टर रणबीर गंगवा और हिसार से विधायक सावित्री जिंदल भी उपस्थित थीं.
स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स का निर्माण दस करोड़ की लागत से हुआ है. मुख्यमंत्री ने दीप प्रज्वलित कर इस नए प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया. सावित्री जिंदल ने मेडिकल कॉलेज में कैंसर हॉस्पिटल बनाने की मांग भी रखी, जो स्वास्थ्य सेवाओं में एक महत्वपूर्ण कदम होगा.
इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया, जिसमें छात्रों और स्थानीय लोगों ने अपने प्रतिभा का प्रदर्शन किया. मुख्यमंत्री ने कॉलेज को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अग्रोहा मेडिकल कॉलेज सेवा देने में नंबर वन है. मुख्यमंत्री ने डॉक्टर और मरीज के बीच विशेष रिश्ते का उल्लेख करते हुए कहा कि डॉक्टरों को इमरजेंसी में रात के समय सरकारी हॉस्पिटल आने के लिए गाड़ी की सुविधा दी जाएगी.
झारखण्ड
झारखंड में इस दिन रिलीज होगी मंईयां सम्मान योजना की किश्त, 1,000 की जगह अब मिलेंगे 2500 रु
रांची। झारखंड के सीएम पद की शपथ लेते ही सीएम हेमंत सोरेन ने एलान कर दिया है कि दिसंबर से मंईयां सम्मान योजना के तहत प्रत्येक महिला लाभार्थी के बैंक खाते में 2,500 रुपये हर महीने जमा किए जाएंगे। वर्तमान में सरकार इस योजना के तहत 18-50 आयु वर्ग की महिलाओं को 1,000 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान करती है। इसके अलावा उन्होंने एक मुठभेड़ में जान गंवाने वाले अग्निवीर के भाई को नियुक्ति पत्र भी सौंपा।
अधिकारियों ने कहा कि योजना के तहत निबंधन की प्रक्रिया भी लगातार चल रही है। दिसंबर महीने में 57 लाख से अधिक महिलाओं की संख्या योजना के लाभुक के रूप में हो सकती है। विभाग द्वारा यह तैयारी चल रही है कि 11 दिसंबर तक सबके खाते में राशि चली जाये।
सीएम राशि भेजने की करेंगे शुरुआत
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ही आचार संहिता लागू होने के ठीक पहले हुई कैबिनेट की बैठक में मंईयां सम्मान योजना की राशि 2500 रुपये करने का प्रावधान कर दिया था। इसमें कहा गया था कि दिसंबर माह से प्रत्येक महिला के खाते में 25-25 सौ रुपये भेजे जायेंगे। अभी वर्तमान में 1000 रुपये दिये जा रहे हैं।
-
लाइफ स्टाइल3 days ago
दिल से जुड़ी बीमारियों को न्योता देता है जंक फूड, इन खाद्य पदार्थों से करें परहेज
-
नेशनल3 days ago
महाराष्ट्र के CM एकनाथ शिंदे ने दिया इस्तीफा, क्या फडणवीस के सिर सजेगा ताज ?
-
नेशनल3 days ago
RBI गवर्नर शक्तिकांत दास की तबियत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती
-
खेल-कूद3 days ago
IPL Auction: 13 साल के वैभव सूर्यवंशी ने रचा इतिहास, बन गए सबसे युवा करोड़पति
-
प्रादेशिक3 days ago
एस्सार ग्रुप के सह-संस्थापक शशि रुइया का 80 साल की उम्र में निधन
-
नेशनल2 days ago
क्या रद्द होगी राहुल गांधी की भारतीय नागरिकता ?
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली में वायु प्रदूषण बेहद गंभीर स्तर पर, सांस लेना भी मुश्किल
-
प्रादेशिक2 days ago
बिहार लोक सेवा आयोग : मां आंगनबाड़ी सेविका, बेटा बना डीएसपी