Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

ऋतिक रोशन की ‘फाइटर’ ने 10वें दिन लगाया जंप, कर डाली दोगुनी कमाई

Published

on

Fighter Collection

Loading

मुंबई। सिद्धार्ध आनंद की फिल्म ‘फाइटर’ से हर किसी को वैसे ही करिश्मे की उम्मीद थी, जैसा उनकी पिछली फिल्म ‘पठान’ ने दिखाया था। शाहरुख खान स्टारर ‘पठान’ न सिर्फ बंपर कमाई की थी, बल्कि कई रिकॉर्ड भी बनाए थे।

गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज हुई ‘फाइटर’ ने ओपनिंग तो ठीक-ठाक की, लेकिन उसके बाद से इसकी कमाई लगातार लुढ़कती जा रही है। किसी ने सोचा नहीं था कि ‘फाइटर’ की बॉक्स ऑफिस पर इस तरह क्रैश लैंडिंग होगी। हालांकि 10वें दिन इसकी कमाई संभली और 9वें दिन के मुकाबले दोगुनी कमाई की।

250 करोड़ के बजट में बनी Fighter ने ओपनिंग डे पर 22.5 करोड़ का कलेक्शन किया था, और दूसरे दिन इसने 75.56 पर्सेंट की बढ़त के साथ 39.5 करोड़ कमाए थे। पर इसके बाद से फिल्म की कमाई तेजी से गिर रही थी। 9वें दिन यानी दूसरे शुक्रवार को इसने सिर्फ 5.75 करोड़ ही कमाए। पर 10वें दिन कमाई में उछाल दिखा।

‘फाइटर’ की 10वें दिन की कमाई

Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘फाइटर’ ने 10वें दिन यानी दूसरे शनिवार को करीब 10.5 करोड़ की कमाई की है। इस तरह फिल्म का कुल कलेक्शन 162.75 करोड़ रुपये हो गया है। हालांकि ये अभी शुरुआती आंकड़े आए हैं। वहीं, वर्ल्डलाइड इसने 9 दिनों में 258.75 करोड़ रुपये का बिजनेस किया। 10वें दिन का आंकड़ा आना अभी बाकी है।

4300 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई थी ‘फाइटर’

4300 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई ‘फाइटर’ में ऋतिक रोशन के अलावा दीपिका पादुकोण, अनिल कपूर, अक्षय ओबेरॉय और करण सिंह ग्रोवर नजर आए। इस फिल्म को देश की पहली एरियल एक्शन मूवी बताया गया।

Continue Reading

मनोरंजन

कंगना की अपकमिंग फिल्म ‘इमरजेंसी’ का धांसू ट्रेलर रिलीज, दिखेगा आपातकाल का सच

Published

on

Loading

मुंबई। कंगना रनौत की अपकमिंग फिल्म ‘इमरजेंसी’ 17 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। कंगना रनौत फिल्म में इंदिरा गांधी की भूमिका निभा रही हैं। इसका निर्देशन भी वही कर रही हैं। इसके पहले ‘इमरजेंसी’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। ट्रेलर में देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को सबसे विवादित लीडर बताया गया है। कंगना ने कुछ देर पहले ही फिल्म का नया ट्रेलर शेयर किया। नए ट्रेलर में 1975 में लगी इमरजेंसी के दौरान हुई हिंसा, राजनीतिक उथल-पुथल को दिखाया गया है। साथ ही इंदिरा गांधी की अनाउंसमेंट, “इंदिरा ही भारत है” को भी दिखाया गया है।

कंगना रनौत ने फिल्म की कहानी के बारे में बताया, “चुनौतियों से भरी एक लंबी यात्रा के बाद, मुझे खुशी है कि हमारी फिल्म ‘इमरजेंसी’ आखिरकार 17 जनवरी को बड़े पर्दे पर रिलीज के लिए तैयार है। यह कहानी सिर्फ एक विवादित नेता के बारे में नहीं है, यह उन विषयों पर आधारित है जो आज भी प्रासंगिक हैं, जिससे यह यात्रा कठिन और महत्वपूर्ण दोनों बन जाती है।”

कंगना ने आगे कहा, “गणतंत्र दिवस से ठीक एक सप्ताह पहले रिलीज होने वाली यह फिल्म हमारे संविधान की दृढ़ता पर विचार करने और अपने प्रियजनों के साथ फिल्म का अनुभव करने का सही समय है।” बता दें कि ‘इमरजेंसी’ में कंगना रनौत के साथ अनुपम खेर, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन, श्रेयस तलपड़े, विशाक नायर के साथ ही दिवंगत सतीश कौशिक जैसे कलाकार भी शामिल हैं।

Continue Reading

Trending