अन्तर्राष्ट्रीय
इजरायल का गाजा पर जोरदार हवाई हमला, डीजीपी समेत 70 फिलिस्तीनियों की मौत
नई दिल्ली। इजरायल ने गुरुवार को गाजा में एक शरणार्थी क्षेत्र समेत कई जगहों पर हवाई हमले किए। इसमें गाजा पुलिस के महानिदेशक (डीजीपी) और उनके सहायक समेत 70 फलस्तीनी मारे गए। अलजजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक गाजा के सरकारी मीडिया कार्यालय ने बताया कि इजरायली सेना ने गुरुवार को 30 से अधिक हमले किए। इनमें अल-मवासी के तथाकथित मानवीय क्षेत्र और उत्तरी गाजा के जबालिया शरणार्थी शिविर पर भी अटैक हुआ।
मीडिया कार्यालय ने एक बयान में कहा, “इजरायली एयर स्ट्राइक में नागरिकों और बुनियादी ढांचे को निशाना बनाया गया।” रिपोर्ट के मुताबिक चिकित्सा सूत्रों ने बताया कि गाजा के पुलिस बल के प्रमुख महमूद सलाह और उनके डिप्टी हुसाम शाहवान उन 12 लोगों में शामिल थे, जो अल-मवासी में एक टेंट शिविर पर हुए हमले में मारे गए। सलाह एक अनुभवी अधिकारी थे। उन्होंने पुलिस में 30 साल बिताए थे और करीबी छह साल तक इसके प्रमुख रहे।
गाजा के आंतरिक मंत्रालय ने हत्याओं की निंदा करते हुए कहा कि दोनों पुलिस अधिकारी ‘हमारे लोगों की सेवा करके अपना मानवीय और राष्ट्रीय कर्तव्य निभा रहे थे।’ मंत्रालय ने इजरायल पर घातक हमले के जरिए गाजा में ‘अराजकता’ फैलाने और ‘मानव पीड़ा’ को बढ़ाने का आरोप लगाया। इस बीच, इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने कहा कि उन्होंने वार्ताकारों को कतर की राजधानी दोहा में बातचीत जारी रखने के लिए कहा है ताकि बंधकों की रिहाई के लिए डील फाइनल की जा सके। हाल ही में इजरायल और हमास ने समझौते में देरी को लेकर एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाए थे।
कतर, मिस्र और संयुक्त राज्य अमेरिका कई महीनों से अप्रत्यक्ष वार्ता के माध्यम से दोनों पक्षों के बीच एक फाइनल डील करवाने का प्रयास कर रहे हैं। इजरायली हमलों में 2025 के पहले दो दिनों में जान गंवाने वालों की संख्या के साथ गाजा में मृतकों की संख्या 46,000 से अधिक हो गई है।
अन्तर्राष्ट्रीय
चीन के उत्तरी प्रांत हेबेई बाजार में लगी भीषण आग, आठ लोगों की मौत, 15 घायल
हेबेई। चीन के उत्तरी प्रांत हेबेई की बाजार में भीषण आग लगने से 8 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई है। जबकि दर्जन भर से ज्यादा लोगों के घायल होने की सूचना है। आग इतनी भयानक थी कि पूरे शहर के ऊपर देखते ही देखते धुएं का काला गुबार छा गया। बताया जा रहा है कि यह हादसा चीन के एक सब्जी बाजार में हुआ, जहां आग आग लगने से आठ लोगों की मौत हो गई और 15 घायल हो गए। चीनी मीडिया में यह जानकारी दी गई है।
चीनी मीडिया ने अधिकारियों के हवाले कहा है कि यह आग शनिवार को झांगजियाकौ शहर में लगी थी। सुबह लगभग 8:40 बजे आग लगने की जानकारी मिली थी। इसके करीब एक घंटे बाद ही इसे कड़ी मशक्कत के बाद बुझा दिया गया। अब आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। चीन में अन्य मीडिया द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो में शहर के किआओक्सी जिले के बाजार में धुएं का विशाल काला गुब्बार दिखाई दे रहा है, साथ ही बड़ी लपटें भी दिख रही हैं।
सब्जी और इलेक्ट्रानिक बाजार में लगी आग
कंपनी डेटा प्रदाता किचाचा के हवाले कहा गया कि यह आग लिगुआंग सब्जी बाजार में लगी थी। इस बाजार को 2011 में खुलो गया था। इस बाजार में सब्जा और फल से लेकर समुद्री भोजन और इलेक्ट्रॉनिक्स वस्तुएं बेची जाती हैं।
-
नेशनल2 days ago
भाजपा भारत के युवाओं का बिल्कुल एकलव्य जैसा अंगूठा काट रही है : राहुल गांधी
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
महाकुम्भ के पहले संगम क्षेत्र में सज रही हैं पूजन सामग्री की दुकानें
-
मनोरंजन3 days ago
बिग बॉस 18 : चाहत पांडे और ईशा सिंह की मां के बीच छिड़ी जुबानी जंग
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
हिंदू नेता चिन्मय कृष्णदास की जमानत अर्जी को चट्टोग्राम की अदालत ने किया खारिज
-
खेल-कूद2 days ago
सिडनी टेस्ट: भारत की पहली पारी 185 रनों पर सिमटी, बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया को दिया पहला झटका
-
प्रादेशिक2 days ago
मुंबई: बेटी ने की मां की हत्या, वजह जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
मनरेगा के तहत दिव्यांगजनों को रोजगार से जोड़ रही योगी सरकार
-
प्रादेशिक3 days ago
LIC के पूर्व मध्य क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक श्रवण कुमार ने लोक नायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल को स्ट्रेचर ट्रॉली एवं व्हील चेयर प्रदान की