अन्तर्राष्ट्रीय
इजरायल ने लिया बदला, 12 बच्चों की हत्या के मास्टरमाइंड हिजबुल्लाह के टॉप कमांडर को किया ढेर
नई दिल्ली। इजरायल की सेना ने लेबनान की राजधानी बेरूत पर हमला कर हिजबुल्लाह का टॉप कमांडर फुआद शुकर को मार गिराया है। उसे मारकर इजरायल ने अपने 12 बच्चों की मौत का बदला लिया। आईडीएफ ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘हत्याकांड में शामिल फुआद शुक्र सैय्यद मुहसन, हिजबुल्लाह के सबसे वरिष्ठ सैन्य कमांडर और हसन नसरल्लाह के दाहिना हाथ। शुक्र ने 8 अक्टूबर से इजराइल पर हिजबुल्लाह के हमलों का निर्देशन किया। वह शनिवार शाम को उत्तरी इजरायल के मजदल शम्स में 12 बच्चों की हत्या के लिए जिम्मेदार कमांडर था। साथ ही पिछले कई वर्षों में कई इजराइली और विदेशी नागरिकों की हत्या के लिए भी जिम्मेदार था।
इजरायल की सेना ने एक बिल्डिंग को टारगेट बनाया। सूचना मिली थी कि इसी बिल्डिंग में शुकर छिपा हुआ था। इसलिए उसे टारगेट करके हमला किया। इजरायल के सैन्य प्रवक्ता रियर एडमिरल डेनियल हगारी ने इजरायल की ओर से दावा किया कि हिजबुल्लाह के टॉप कमांडर को मार दिया गया है। गत शनिवार को गोलान हाइट्स में मजदल शम्स पर हुए घातक रॉकेट अटैक के लिए शुकर ही जिम्मेदार था
फुआद शुकर लेबनान के आतंकी संगठन हिजबुल्लाह का मेंबर था और टॉप कमांडर था। उसे हिजबुल्लाह नेता हसन नसरल्लाह का सलाहकार और दायां हाथ कहा जाता था। वह आतंकी हमलों की प्लानिंग करता था। उन्हें एग्जीक्यूट कराने की जिम्मेदारी भी शुकर की ही थी। वह पिछले कई साल से बतौर टॉप कमांडर अहम भूमिका निभा रहा था।
हिजबुल्लाह के कई ऑपरेशन उसकी प्लानिंग से ही पूरे हुए हैं। साल 1983 में लेबनान की राजधानी बेरूत में अमेरिकी मरीन आर्मी की बैरकों पर बमबारी शुकर ने ही कराई थी। उस हमले में करीब 250 अमेरिकी कर्मियों ने जान गंवाई थी। इस हमले का बदला लेने के लिए अमेरिका शुकर की तलाश कर रहा था और उसका सुराग देने वाले को 5 मिलियन डॉलर इनाम देने की घोषणा भी की थी।
अन्तर्राष्ट्रीय
चीन के उत्तरी प्रांत हेबेई बाजार में लगी भीषण आग, आठ लोगों की मौत, 15 घायल
हेबेई। चीन के उत्तरी प्रांत हेबेई की बाजार में भीषण आग लगने से 8 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई है। जबकि दर्जन भर से ज्यादा लोगों के घायल होने की सूचना है। आग इतनी भयानक थी कि पूरे शहर के ऊपर देखते ही देखते धुएं का काला गुबार छा गया। बताया जा रहा है कि यह हादसा चीन के एक सब्जी बाजार में हुआ, जहां आग आग लगने से आठ लोगों की मौत हो गई और 15 घायल हो गए। चीनी मीडिया में यह जानकारी दी गई है।
चीनी मीडिया ने अधिकारियों के हवाले कहा है कि यह आग शनिवार को झांगजियाकौ शहर में लगी थी। सुबह लगभग 8:40 बजे आग लगने की जानकारी मिली थी। इसके करीब एक घंटे बाद ही इसे कड़ी मशक्कत के बाद बुझा दिया गया। अब आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। चीन में अन्य मीडिया द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो में शहर के किआओक्सी जिले के बाजार में धुएं का विशाल काला गुब्बार दिखाई दे रहा है, साथ ही बड़ी लपटें भी दिख रही हैं।
सब्जी और इलेक्ट्रानिक बाजार में लगी आग
कंपनी डेटा प्रदाता किचाचा के हवाले कहा गया कि यह आग लिगुआंग सब्जी बाजार में लगी थी। इस बाजार को 2011 में खुलो गया था। इस बाजार में सब्जा और फल से लेकर समुद्री भोजन और इलेक्ट्रॉनिक्स वस्तुएं बेची जाती हैं।
-
नेशनल3 days ago
भाजपा भारत के युवाओं का बिल्कुल एकलव्य जैसा अंगूठा काट रही है : राहुल गांधी
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
महाकुम्भ के पहले संगम क्षेत्र में सज रही हैं पूजन सामग्री की दुकानें
-
खेल-कूद3 days ago
सिडनी टेस्ट: भारत की पहली पारी 185 रनों पर सिमटी, बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया को दिया पहला झटका
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
इजरायल का गाजा पर जोरदार हवाई हमला, डीजीपी समेत 70 फिलिस्तीनियों की मौत
-
प्रादेशिक3 days ago
मुंबई: बेटी ने की मां की हत्या, वजह जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
मनरेगा के तहत दिव्यांगजनों को रोजगार से जोड़ रही योगी सरकार
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
संभल हिंसा: सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क को झटका, हाईकोर्ट ने FIR रद्द करने वाली याचिका की खारिज
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
भव्य महाकुम्भ: 200 सड़कों का हुआ निर्माण और विकास, 3 लाख से अधिक पौधरोपण