मुख्य समाचार
जम्मू: सिधरा इलाके में मुठभेड़, तीन आतंकी ढेर; तलाशी अभियान जारी
जम्मू। जम्मू जिले के सिधरा इलाके में आज बुधवार सुबह सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में तीन आतंकियों के मारे जाने की सूचना है। सुरक्षाबलों को कोई नुकसान नहीं हुआ है। फिलहाल पुष्टि का इंतजार है। मिली जानकारी के अनुसार जिस ट्रक में आतंकी सवार होकर आए थे उसमें मुठभेड़ के दौरान आग लग गई।
यह भी पढ़ें
कड़ाके की ठंड को देखते हुए यूपी के छह जिलों में स्कूल बंद करना के आदेश
राहुल गांधी एक योगी की तरह तपस्या कर रहे हैं: सलमान खुर्शीद
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, जम्मू जोन, मुकेश सिंह ने बताया कि सिधरा बाईपास क्षेत्र में तवी पुल के पास घने कोहरे के बीच सुबह तड़के आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ हुई। इसमें तीन आतंकियों की मार गिराया गया है। इलाके में सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम द्वारा आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी के आधार पर घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया गया था।
उन्होंने कहा कि जैसे ही बल संदिग्ध स्थान की ओर बढ़ा, छिपे हुए आतंकवादियों ने बलों पर गोलीबारी की, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई की गई और मुठभेड़ शुरू हो गई। माना जा रहा है कि दो से तीन आतंकवादी अभी फंसे हुए हैं। पहले धमाके की आवाज सुबह के 7:34 बजे सुनाई दी थी। सूचना है कि आतंकी ट्रक में सवार थे। मौके पर पुलिस, सीआरपीएफ और सेना की टीमें मौजूद हैं। संबंधित क्षेत्र में अभी भी तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि सिधरा पुल के पास छह दिसंबर देर रात आतंकियों ने पुलिस पोस्ट पर ग्रेनेड हमला किया था। पुल पर मौजूद पुलिसकर्मियों को निशाना बनाकर यह हमला किया गया था। हालांकि हमलावर चूक गए और ग्रेनेड पास के एक बिजली के खंभे और पेड़ के बीच जा गिरा। खंभे पर छर्रे के निशान मिले थे।
Encounter in Sidhra area Jammu, Encounter in Jammu, Encounter in Sidhra area,
नेशनल
बीजेपी के नेताओं ने बेशर्मी की सारी हदें की पार, सीएम आतिशी को दे रहे गंदी-गंदी गालियां : अरविंद केजरीवाल
नई दिल्ली। दिल्ली में बीजेपी के पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी के बयान पर बवाल मच गया है। एक ही दिन में दो महिला नेताओं पर टिप्पणी कर बिधूड़ी ने बीजेपी की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। प्रियंका गांधी के बाद दिल्ली की सीएम आतिशी पर दिए विवादित बयान को लेकर आम आदमी पार्टी बीजेपी पर हमलावर है। इस बीच आप संयोजक और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने रमेश बिधूड़ी पर हमला बोला है।
अरविंद केजरीवाल ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, “बीजेपी के नेताओं ने बेशर्मी की सारी हदें पार कर दी। बीजेपी के नेता दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी को गंदी-गंदी गालियां दे रहे हैं। एक महिला मुख्यमंत्री का अपमान दिल्ली की जनता सहन नहीं करेगी। दिल्ली की सभी महिलाएं इसका बदला लेंगी.”बीजेपी के नेताओं ने बेशर्मी की सारी हदें पार कर दी।
पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के अलावा आम आदमी पार्टी की नेता प्रियंका कक्कड़ ने भी रमेश बिधूड़ी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा, “अगर एक महिला मुख्यमंत्री के लिए अपशब्द इस्तेमाल कर सकते हैं तो सोचिए अगर गलती से भी रमेश बिधूड़ी विधायक बन गया तो आम महिला के लिए कैसा व्यवहार रखेगा। महिलाओं को गालियां निकाल रही है बीजेपी क्यूंकि वो एक तरफा अपने बेटे और भाई का साथ देंगी. इसी महिला मुख्यमंत्री से बिधूड़ी बुरी तरह हारेगा।
इससे पहले मुख्यमंत्री आतिशी ने रमेश बिधूड़ी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा, “बीजेपी महिला विरोधी पार्टी है और दिल्ली के चुनाव में जनता उसे करारा जवाब देगी। रमेश बिधूड़ी की यह टिप्पणी दिखाती है कि भाजपा की महिलाओं के प्रति क्या मानसिकता है।
-
लाइफ स्टाइल51 minutes ago
थका-थका रहता है शरीर, ये हो सकता है कारण; जानें उपाय
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
कासगंज में चंदन गुप्ता हत्याकांड के सभी 28 दोषियों को NIA की स्पेशल कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली विधानसभा चुनाव: बीजेपी ने जारी की प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, केजरीवाल के खिलाफ प्रवेश वर्मा मैदान में
-
नेशनल2 days ago
जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में सेना का वाहन खाई में गिरा, चार जवान शहीद, तीन घायल
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
पाकिस्तान के विदेश मंत्री बांग्लादेश के दौरे पर, जानें किन मुद्दों पर होगी चर्चा
-
नेशनल2 days ago
तमिलनाडु की पटाखा फैक्ट्री में अचानक विस्फोट, 6 मजूदरों की मौत
-
खेल-कूद2 days ago
सौरव गांगुली की बेटी की कार को बस ने मारी टक्कर, बाल-बाल बचीं
-
राजनीति2 days ago
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर चढ़ाई पीएम नरेंद्र मोदी की भेजी हुई चादर