करियर
12 मार्च को है LIC ADO प्रीलिम्स भर्ती परीक्षा, आज जारी होगा प्रवेश पत्र
नई दिल्ली। भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) द्वारा एडीओ प्रीलिम्स भर्ती परीक्षा का आयोजन 12 मार्च, 2023 को किया जाएगा। इस परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र आज 04 मार्च को आधिकारिक वेबसाइट licindia.in पर रिलीज हो सकते हैं।
अप्रेंटिस डेवलपमेंट ऑफिसर (Apprentice Development Officers) भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे एलआईसी के ऑफिशियल पोर्टल पर विजिट करते रहें, जिससे उन्हें इस संबंध में लेटेस्ट अपडेट मिल सके। हॉल टिकट डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को जरूरी डिटेल्स एंटर करनी होगी। इसके बाद प्रवेश पत्र आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित किया जाएगा।
फॉलो करें ये स्टेप्स
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट licindia.in पर जाना होगा।
अब होम पेज पर उपलब्ध एलआईसी एडीओ कॉल लेटर 2023 डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।
अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
इसके बाद आपका प्रवेश पत्र आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के बाद वे उसमे दिए गए निर्देशों को ध्यान से पढ़ लें और उसके अनुसार ही एग्जाम सेंटर पर पहुंचे। कैंडिडेट्स हॉल टिकट के साथ एग्जाम सेंटर पर एक वैलिड फोटोआईडी कार्ड भी लेकर पहुंचे। इसके बिना एग्जाम सेंटर पर एंट्री नहीं दी जाएगी।
तीन घंटे की होगी परीक्षा
एलआईसी एडीओ प्रीलिम्स परीक्षा में तीन सेक्शन होंगे। इनमें रीज़निंग एबिलिटी, न्यूमेरिकल एबिलिटी और इंग्लिश लैंग्वेज से जुड़े क्वैश्चन पूछे जाएंगे। प्रश्नों की संख्या 100 होगी। हर सेक्शन के परीक्षा की अवधि 1 घंटे की है।
परीक्षा का माध्यम अंग्रेजी और हिंदी में होगा। प्रीलिम्स परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा में शामिल होना होगा। ज्यादा जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
ऑफ़बीट
आ गई आईपीएल की डेट, 14 मार्च को पहला मैच, जानें कब खेला जाएगा फाइनल
नई दिल्ली। आईपीएल का अगला सीजन 14 मार्च से शुरू होगा और इसका फाइनल 25 मई को खेला जाएगा। IPL ने इसकी जानकारी टीमों को गुरुवार को भेजे ईमेल में दी है। क्रिकइंफो के मुताबिक, IPL ने सभी टीमों को अगले तीन सीजन का ड्राफ्ट शेड्यूल भेजा है, लेकिन संभावना है कि ये अंतिम तारीखें होंगी।
2025 के सीज़न में पिछले तीन सीज़न की तरह ही 74 मैच खेले जाएंगे। हालांकि 2022 में आईपीएल द्वारा 2023-27 के चक्र के लिए बेचे गए मीडिया राइट्स में 84 मैच खेले जाने का ज़िक्र था।
आईपीएल ऑक्शन पर सभी की निगाहें
दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेटिंग लीग आईपीएल का फैंस का हमेशा बेसब्री से इंतजार रहता है। आईपीएल दुनिया भर के क्रिकेटरों को एक शानदार मंच देता है। यहां खेलने वाले खिलाड़ियों को पैसा और शोहरत दोनों चीजें मिलती हैं। आईपीएल रिटेंशन के बाद अब फैंस की निगाहें मेगा ऑक्शन पर टिकी हुई हैं। इस ऑक्शन में कई फ्रेंचाइजी पूरी तरह से नया स्क्वाड बनाएंगी और कई प्लेयर्स के सबसे महंगे भी खरीदे जाने की उम्मीद है।
इस बार की मेगा ऑक्शन में 574 खिलाड़ियों का भविष्य दांव पर होगा, जिसमें 366 भारतीय जबकि 208 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। कुल 330 अनकैप्ड खिलाड़ी इस नीलामी का हिस्सा होंगे, जिसमें 318 भारतीय और 12 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। 10 टीमों में 204 खिलाड़ियों के लिए स्लॉट खाली हैं, जिसमें 70 विदेशी खिलाड़ी जगह बना सकते हैं। बड़ी नीलामी 24 नवंबर को भारतीय समयानुसार दोपहर 3.30 बजे शुरू होगी।
-
हरियाणा3 days ago
गोधरा कांड पर बनी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म को हरियाणा में टैक्स फ्री किया गया, सीएम सैनी ने कहा फिल्म को जरूर देखें
-
करियर3 days ago
उ.प्र.पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने जारी किया 2024 कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट
-
मुख्य समाचार3 days ago
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
-
राजनीति3 days ago
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने जारी की अपनी पहली लिस्ट, जानें किस को कहा से मिला टिकट
-
झारखण्ड3 days ago
JHARKHAND EXIT POLL : किसी बनेंगी सरकार, किसके सर पर सजेगा ताज ?
-
मनोरंजन2 days ago
क्या श्वेता तिवारी ने कर ली है तीसरी शादी, जानें इस खबर की सच्चाई
-
नेशनल2 days ago
धीरेन्द्र शास्त्री की एकता यात्रा आज से शुरू, सीएम मोहन यादव और भोजपुरी सिंगर खेसारी लाल यादव ने भेजी शुभकामनाएं
-
नेशनल2 days ago
पीएम मोदी पर लिखी किताब के प्रचार के लिए स्मृति ईरानी चार देशों की यात्रा पर