Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

उत्तर प्रदेश

लखनऊ हत्याकांड: घर की 5 महिलाओं को क्यों मारा? क्या कहा अरशद के करीबियों ने

Published

on

Loading

लखनऊ। जब पूरा देश न्यू ईयर के जश्न में डूबा था तब लखनऊ के नाका इलाके में शरनजीत होटल के कमरा नंबर 109 के अंदर अरशद अपने पिता बद्र के साथ मिलकर 4 बच्चियों की जान ले रहा था। वह अपनी मां का गला घोंट रहा था। अरशद ने किसी का गला घोंटा तो किसी के मुंह को तकिए से दबाया और किसी के हाथ की नस काट दी।

होटल के कमरे में एक ही परिवार की 5 महिलाओं के मृत पाए जाने के बाद, आगरा में पड़ोसियों ने परिवार को एकांतप्रिय और आर्थिक कठिनाइयों से परेशान बताया। इस घटना ने आगरा के कुबेरपुर के टिहरी बगिया इलाके में इस्लाम नगर मोहल्ले में सनसनी फैला दी है। पड़ोसी अलीम खान ने कहा, “मोहम्मद बद्र और उनके बेटे मोहम्मद अरशद करीब 10-15 साल से यहां रह रहे थे, लेकिन कभी किसी से अच्छे संबंध नहीं बनाए। वे अपने परिवार की महिलाओं के साथ भी दुर्व्यवहार करते थे।”

‘न नमाज पढ़ते थे और न ही समुदाय के लोगों से बातचीत करते थे’

खान ने यह भी आरोप लगाया, “मैंने पहले उन्हें उनके घर का एक हिस्सा बनाने के लिए कुछ पैसे उधार दिए थे और उसके बाद वे यहां रहने लगे। लेकिन फिर, वे खुद को अलग-थलग रखने लगे।” उन्होंने आगे याद किया कि जब दो साल पहले उनकी एक बेटी की मृत्यु हुई, तो उसके अंतिम संस्कार में शायद ही कोई शामिल हुआ। खान ने बताया, “हममें से कुछ ही लोग कब्रिस्तान गए थे। उनकी बेटियां कुरान पढ़ती हुई दिखाई देती थीं। पिता और पुत्र न तो नमाज पढ़ते थे और न ही समुदाय के लोगों से ज़्यादा बातचीत करते थे। पिता और पुत्र के बीच भी अक्सर विवाद होता रहता था।”

एक बेटी की शादी में थीं समस्याएं

एक अन्य पड़ोसी, फातिमा बेगम ने दावा किया,”पिता और पुत्र बेटियों के साथ दुर्व्यवहार करते थे। उनकी एक बेटी की शादी में कुछ समस्याएं थीं जिससे उसकी स्थिति और खराब हो गई।” फातिमा ने आगे बताया कि पिता और पुत्र रेडीमेड कपड़े बेचकर अपना जीवन यापन करते थे लेकिन आर्थिक समस्या थी। उन्होंने कहा, “उनके अशिष्ट व्यवहार ने उन्हें सभी से दूर कर दिया था।”

‘झगड़ालू थे पिता-पुत्र’

पास की गली के एक बुज़ुर्ग बाबू ने कहा, “करीब 8-10 दिन पहले, हमने सुना कि परिवार कहीं चला गया है। आज हमें इस दुखद घटना के बारे में पता चला।” बाबू के अनुसार पिता और पुत्र झगड़ालू थे और अक्सर इलाके के अन्य लोगों के साथ झगड़ते रहते थे। उन्होंने अनुमान लगाया कि गरीबी ने घटनाओं के इस भयावह मोड़ में भूमिका निभाई होगी। एक अन्य पड़ोसी मोहम्मद इस्लाम ने इससे सहमति जताते हुए कहा, “परिवार किसी के साथ अच्छे संबंध नहीं रखने के लिए बदनाम था। पिता और पुत्र अपने परिवार के सदस्यों की परवाह नहीं करते थे। मुझे संदेह है कि हत्याओं के पीछे वे लोग हो सकते हैं।”

Video में सीएम योगी से की अपील

बुधवार को सुबह लखनऊ के शरनजीत होटल के एक कमरे में मोहम्मद अरशद की मां और चार बहनों के शव मिले। स्थानीय पुलिस ने पुष्टि की कि मोहम्मद अरशद को घटनास्थल से गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि उसके पिता मोहम्मद बद्र फरार हैं। घटना के बाद अरशद का अपराध कबूल करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर आया। सेल्फी वीडियो में अरशद ने आरोप लगाया कि उसके पड़ोसियों द्वारा भूमि विवाद को लेकर परेशान किए जाने के कारण उसने ऐसा किया। उसने आरोप लगाया कि पड़ोसी परिवार की संपत्ति हड़पना चाहते थे, उसकी बहनों को नुकसान पहुंचाना चाहते थे और उनके हिंदू धर्म अपनाने के खिलाफ थे। हालांकि, उसने अपने पिता को हत्याओं में शामिल नहीं किया और सीधे तौर पर अपने समुदाय को ही इस कृत्य के लिए मजबूर करने का दोषी ठहराया।

अरशद ने वीडियो में सीएम योगी से भी अपील की है। उसने सीएम योगी से कहा- “जो आप कर रहे हैं, अच्छा कर रहे हैं। जो जिम्मेदार हैं उनको छोड़ियेगा नहीं। ये आरोपी लोग नकली नोटों का धंधा भी करते हैं।” लखनऊ पुलिस ने कहा कि घटना की जांच और मोहम्मद बद्र की तलाश जारी है।

उत्तर प्रदेश

शहीद का बलिदान कौम की जिंदगी होती हैः सीएम योगी

Published

on

Loading

लखनऊ| मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि शहीद का बलिदान कौम की जिंदगी होती है। देश, धर्म के लिए बलिदान होने वाली लंबी श्रृंखला सदैव से समाज को नया जीवन देती रही है। आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अवसर पर पीएम मोदी ने आगामी 25 वर्ष का लक्ष्य रखते हुए कहा कि देश को 2047 तक विकसित भारत बनाना है। उन्होंने पंच प्रण की बात कही। इसमें मुख्यतः गुलामी के अंशों को सर्वथा समाप्त करना, महापुरुषों पर गौरव की अनुभूति, सुरक्षा बलों के जवानों का सम्मान करना है।

मुख्यमंत्री ने सोमवार को होटल ताज में एक मीडिया समूह की तरफ से आयोजित शौर्य सम्मान-2025 कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने शहीदों के परिजनों सहित उत्तर प्रदेश का गौरव बढ़ाने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित किया।

माइनस तापमान में भी देश की सीमाओं पर खड़े हैं भारत मां के जवान

सीएम ने कहा कि जवान सर्दी, गर्मी, बरसात की परवाह किए बिना देश की सीमाओं की रक्षा करते हैं। इस समय भी जब माइनस 20,25,10 तापमान है, तब देश की सीमाओं पर भारत मां के जवान दिन रात खड़े होकर, पुलिस बल के जवान निरंतर पेट्रोलिंग में रहकर आमजन के मन में सुरक्षा का भाव पैदा करते हैं। यदि समाज आर्मी, पैरामिलिट्री, पुलिस बल के जवानों का सम्मान नहीं करेगा या शहीद परिवारों के बारे में नहीं सोचेगा तो इसका मतलब हम राष्ट्रीय दायित्वों का निर्वहन नहीं कर पा रहे हैं।

सुरक्षा के बिना सभ्य समाज की कल्पना नहीं

सीएम ने कहा कि 1965-1971 में पाकिस्तान के खिलाफ हुए युद्ध में भागीदार, शहीदों के परिजनों, भारतीय सेना के जवानों, देश के अंदर हुए विभिन्न ऑपरेशन में भाग लेने वाले स्मृतिशेष जवानों के परिजनों का यहां सम्मान हुआ। सुरक्षा के बिना सभ्य समाज की कल्पना नहीं की जा सकती है। स्वतंत्रता का अहसास हो, लेकिन हमारी स्वतंत्रता दूसरे की स्वतंत्रता में बाधा न बने। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब ने जो संविधान दिया, उसके अनुसार सुरक्षा की पहली शर्त सुशासन है। सुशासन की स्थापना के लिए जो जवान दिन रात लगे रहते हैं, उन्हें सम्मान देना राष्ट्रीय दायित्वों के निर्वहन जैसा है।

तंत्र वही है, बस सरकार का चेहरा बदला है

सीएम ने 2017 के पहले और अब के उत्तर प्रदेश का अंतर बताया। बोले कि 2017 के पहले कोई सुरक्षित नहीं था। नौजवान के भविष्य़ से खिलवाड़ होता था। उनके पास नौकरी व रोजगार नहीं था। यूपी की पहचान दंगाग्रस्त व अराजक प्रदेश के रूप में थी। आज उत्तर प्रदेश सुरक्षित है। स्वतस्फूर्त भाव के साथ प्रदेश में सभी कार्यक्रम संचालित हो रहे हैं। तंत्र वही है, बस सरकार का चेहरा बदल गया। यह वही प्रदेश है, जहां पहले कोई निवेश नहीं करता था। 2017 के पहले हर परीक्षा की शुचिता व पारदर्शिता पर गंभीर सवाल खड़े होते थे। प्रत्येक सप्ताह दो से तीन बड़े दंगे होते थे, लेकिन आज प्रदेश दंगामुक्त है। सर्वाधिक निवेश को आमंत्रित करने वाला प्रदेश है। बिना भेदभाव के योग्यता के आधार पर सरकारी-निजी क्षेत्र में नौकरी व रोजगार की गारंटी देने वाला प्रदेश है।

जहां 40 हजार करोड़ का निवेश नहीं आता था, वहां 40 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव आए

सीएम ने कहा कि जिस प्रदेश में 40 हजार करोड़ का निवेश नहीं आता था, उस प्रदेश में आज 40 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए, जिससे सवा करोड़ नौकरी की गारंटी मिली। बदली परिस्थितियों की नींव में सुरक्षा, कानून-व्यवस्था की बेहतर स्थिति है। इसके लिए हमने अपने जवान भी खोए हैं। 2017 में प्रदेश सरकार ने पॉलिसी बनाई कि कोई जवान (सेना, अर्धसेना, पुलिस बल) शहीद होता है तो उसके परिवार की जिम्मेदारी सरकार की होगी। हमने 1.50 लाख से अधिक पुलिसकार्मिकों के खाली पदों को भरा।

2017 के पहले पुलिस भागती थी, अब अपराधी हांफते-हांफते मर रहा है

सीएम ने कहा कि 2017 के पहले पुलिस भागती थी, अपराधी दौड़ाता था। आज अपराधी हांफते-हांफते मर रहा है। पुलिस अपराधी व उनके आकाओं को सही जगह पहुंच रही है। यह नए भारत के नए उत्तर प्रदेश का बदला स्वरूप है। यहां सुरक्षा, सम्मान, पहचान भी है। इस साल के अंत तक जब गंगा एक्सप्रेसवे बन जाएगा तो देश का 55 फीसदी एक्सप्रेसवे यूपी के पास होगा। सबसे अधिक रेलवे नेटवर्क, एयरपोर्ट, मेट्रो संचालित, सर्वाधिक नगर निकाय, आस्था को गौरव के साथ आगे बढ़ाने वाला प्रदेश उत्तर प्रदेश होगा।

महाकुम्भ के बहाने प्रयागराज व आसपास के शहरों का हुआ कायाकल्प

सीएम ने कहा कि 13 जनवरी से 26 फरवरी तक प्रयागराज की धऱती पर महाकुम्भ-2025 होने जा रहा है। यह मुहूर्त 144 वर्ष बाद आया है। महाकुम्भ के बहाने प्रयागराज व आसपास के शहरों का भी कायाकल्प हुआ है। 200 से अधिक सड़कों को सिंगल से डबल, डबल से फोरलेन, फोरलेन से सिक्सलेन बनाया। एक वर्ष में एक शहर में 14नए फ्लाईओवर बनकर तैयार हुए। रेलवे स्टेशनों का पुनरुद्धार हुआ, एयरपोर्ट नए सिरे से देखने को मिल रहा है।

भारतीय संस्कृति के समागम में सीएम ने सभी को किया आमंत्रित

सीएम ने कहा कि अक्षयवट, सरस्वती देवी, बड़े हनुमान, महर्षि भारद्वाज, श्रृंगवेरपुर, पातालपुरी कॉरिडोर आदि पहली बार देखने को मिलेंगे। दुनिया की तीसरी बड़ी आबादी के बराबर श्रद्धालु प्रयागराज आएंगे। एक दिन में 10 करोड़ श्रद्धालु भी आ गए तो आसानी से स्नान कर पुण्य प्राप्त करेंगे। स्वच्छ कुम्भ के लिए जीरो लिक्विड डिस्चार्ज की व्यवस्था है। 1.50 लाख से अधिक शौचालय बनाए गए हैं। पीएम मोदी के नेतृत्व में इस सदी का कुम्भ डिजिटल कुम्भ के रूप में जाना जाएगा। प्रयागराज महाकुम्भ आस्था व आधुनिकता का संगम होगा। अयोध्या, काशी, मां विंध्यवासिनी धाम, चित्रकूट, लखनऊ, श्रृंगवेरपुर आदि आध्यात्मिक विरासत से जुड़ने का अवसर प्राप्त होगा। सीएम ने भारतीय संस्कृति के समागम में सभी को आमंत्रित किया।

आईटीवी नेटवर्क के संस्थापक-राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा, सीईओ ऐश्वर्या पंडित, कालका की विधायक शक्तिरानी शर्मा आदि की मौजूदगी रही।

Continue Reading

Trending