Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

उत्तर प्रदेश

युवक 60 से अधिक महिलाओं को करता था अश्लील कॉल्स, देता था जान से मारने की धमकी,जानिए पूरी घटना

Published

on

Loading

आज का युग डिजिटल हो गया है, सब कुछ हमारे मोबाइल फ़ोन में उपलब्ध है। इसी के चलते अब क्राइम और क्रिमिनल्स का दिमाग भी डिजिटल हो गया है। जी हां, लखनऊ से एक ऐसा ही मामला सामने आया है जहां एक युवक ने करीब 60 महिलाओं को अश्लील कॉल्स किए। अभियुक्त देवेन्द्र कुमार एक शातिर किस्म का अपराधी है।वो धर्मिक कथा-भागवत का पाठ/पंडिताई का काम करता हैै। वो महिलाओं को कॉल करने के लिए कई मोबाइल और 2 सिम का प्रयोग करता था। जिससे ये महिलाओं को कॉल कर उनसे अश्लील और अभद्र बातकर छेडख़ानी करता था। महिलाओं को उसके खिलाफ शिकायत करने की बात कहने पर वह जान से मारने की धमकी भी देता था।

फर्जी आईडी पर सिम खरीद कर आरोपी 2 मोबाइल नंबरों से कई आईएमईआई का प्रयोग कर प्रदेश भर में कई महिलाओं व लड़कियों को फोन करके अभद्र, अश्लील कॉल कर व जान से मारने की धमकी देकर प्रताडि़त करता है। इस संबंध में 1090 में प्रदेश के विभिन्न जनपदों से कुल 60 शिकायतें दर्ज की गई थी। वीमेन पॉवर लाइन की टीम ने आरोपी को पकडऩे के लिए कई घंटों तक टीम ने अलग-अलग भेष धारण कर रेकी की। आरोपी की सही पहचान स्थापित की, क्योंकि अपराधी जिस सिम का प्रयोग कर रहा था वह एक फर्जी आईडी पर खरीदा गया था।

आरोपी के खिलाफ 1090 में प्रदेश के 23 जनपदों से कुल 60 शिकायतें दर्ज कराई गई। जिसमें से लखनऊ से 10, प्रयागराज से 08, कानपुर नगर से 7, वाराणसी से 5, बाराबंकी से 4, खीरी व फतेहपुर से 3-3, बलिया, उन्नाव, जौनपुर व कन्नौज से 2-2, बस्ती, गाजियाबाद, श्रावस्ती, आजमग?, हमीरपुर, देवरिया, रायबरेली, कानपुर देहात, सीतापुर, गोण्डा, गोरखपुर व हरदोई से 1-1 शिकायतें हैं। रायबरेली की पुलिस और 1090 की टीम ने कल्यानपुर रैली, थाना-भदोखर रायबरेली निवासी देवेन्द्र कुमार (46) को गिरफ्तार किया गया।

 

उत्तर प्रदेश

ताजमहल को बम से उड़ाने की धमकी, सीआईएसएफ की टीम जांच के लिए पहुंची

Published

on

Loading

आगरा। ई-मेल के जरिए ताजमहल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. मेल आने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. पुलिस बिना देरी किए बम निरोधक दस्ता सहित अन्य टीमों के साथ ताजमहल पहुंचकर जांच में जुट गई है. साथ ही मेल करने वाले का भी पता लगाया जा रहा है.विश्व के सात अजूबों में से एक ताजमहल को बम से उड़ने की धमकी मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई है। टूरिज्म विभाग को भेजे गए मेल में बदमाशों ने ताजमहल में बम विस्फोट की बात कही है। धमकी भरा ईमेल मिलते स्थानीय पुलिस प्रशासन को सफल किया गया। ताजमहल के भीतर और बाहर के इलाकों में सुरक्षा जांच की गई। ताजमहल के भीतर सीआईएसएफ की टीम ने जांच की है। ताजमहल के तमाम इलाकों को खंगाला जा रहा है। अब तक पुलिस को कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है।

धमकी भरे मेल में क्या?

ताजमहल को बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल पर्यटन विभाग को मंगलवार को मिला। ईमेल के माध्यम से मिली जानकारी के बाद विभाग में हड़कंप मच गया। ईमेल में लिखा गया था कि ताजमहल में बम लगा है। यह बम सुबह 9 बजे फटेगा। ईमेल मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां सक्रिय हुईं। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ने ताजमहल परिसर में जांच शुरू कर दी।

 

Continue Reading

Trending