Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी हुए कोरोना संक्रमित, खुद को किया क्वारंटीन

Published

on

Loading

मुंबई। बॉलीवुड के टैलेंटेड एक्टर मनोज बाजपेयी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। जांच में उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। फिलहाल एक्टर सेल्फ क्वारंटीन में हैं। मनोज के कोरोना संक्रमित होने का असर उनकी अपकमिंग फिल्म पर पड़ा है।

जानकारी के मुताबिक कोविड पॉजिटिव आने के बाद फिल्म की शूटिंग भी रोक दी गई है। इस सिलसिले में फिल्म की टीम की तरफ से एक बयान भी जारी किया गया है। उम्मीद जताई गई है कि एक्टर जल्द फिट हो जाएंगे।

बयान में बताया गया है कि मनोज डिस्पैच फिल्म की शूटिंग कर रहे थे जिसके रॉनी स्क्रूवाला निर्माता है। एक्टर इस समय रीकवर हो रहे हैं। उन्होंने खुद को क्वारंटीन कर रखा है और वे तमाम सावधानियां बरत रहे हैं।

हम उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं। गौरतलब है कि इससे पहले डिस्पैच फिल्म के निर्देशक कानू बहल भी कोरोना की चपेट में आ गए थे। अब मनोज बाजपेयी के वायरस संक्रमित होने के बाद फैंस काफी परेशान हो गए हैं और उनके जल्द स्वस्थ्य होने की दुआ कर रहे हैं।

मनोरंजन

यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया और समय रैना को महाराष्ट्र साइबर सेल ने भेजा समन

Published

on

Loading

मुंबई। विवादित सवालों के बाद मुश्किल में घिरे यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया को महाराष्ट्र साइबर सेल ने समन भेजा है। रणवीर अल्लाहबादिया को 24 फरवरी को महाराष्ट्र साइबर सेल के सामने पेश होना होगा। वहीं, समय रैना को कल यानी 18 फरवरी को महाराष्ट्र साइबर सेल के सामने उपस्थित होने के लिए कहा गया है।

क्या है मामला?

दरअसल, समय रैना का शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ विवादों में आ गया था। इस शो के एक एपिसोड में रणवीर अल्लाहबादिया नजर आए थे। जहां उन्होंने एक कंटेस्टेंट से पेरेंट्स को लेकर एक अश्लील सवाल पूछ लिया था। इसके बाद विवाद बढ़ गया। रणवीर को अपनी गलती के लिए माफी मांगनी पड़ी। वहीं, समय रैना ने ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ के सारे एपिसोड डिलीट कर दिए।

रणवीर अल्लाहबादिया ने अपनी विवादित टिप्पणी के लिए शनिवार को फिर से माफी मांगी। उन्होंने सोशल मीडिया पर बताया कि उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। अल्लाहबादिया ने शनिवार को ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘मैं इस स्थिति में डरा हुआ महसूस कर रहा हूं, क्योंकि मुझे और मेरे परिवार को जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। लोग कह रहे हैं कि वे मुझे मारना चाहते हैं और मेरे परिवार को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं।’’ उन्होंने बताया कि कुछ लोग उनकी मां के क्लिनिक में भी घुस आए थे। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि वह किसी से डरकर भागने वाले नहीं हैं और पुलिस एवं न्याय व्यवस्था पर उन्हें पूरा विश्वास है।

विवादित टिप्पणी के बाद से रणवीर अल्लाहबादिया के खिलाफ सोशल मीडिया पर भारी विरोध हो रहा है। उनके खिलाफ पुलिस में शिकायतें दर्ज की गईं। मुंबई और गुवाहाटी में उनके खिलाफ शिकायतें आई हैं समय रैना ने इस विवाद के बाद शो के सभी 18 एपिसोड्स को यूट्यूब से हटा दिया और कहा कि वह अधिकारियों के साथ पूरी तरह से सहयोग करेंगे।

Continue Reading

Trending