Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र आज से शुरू

Published

on

Loading

छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र सावन के पहले सोमवार के साथ शुरू हो रहा है। यह आगामी 26 जुलाई तक चलेगा। राज्य विधानसभा के इस सत्र में साय सरकार अनुपुरक बजट से लेकर विधेयक जैसे कई जरूरी कामों को पूरा करेगा। इस सत्र के लिए प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस और उसके दिग्गज कई मुद्दों पर बीजेपी को घेरने के लिए तैयारी कर चुके हैं। इसे लेकर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष दीपक बैज ने साफ इशारा कर दिया है। जिसके बाद सियासी गलियारों में हलचलें तेज हो गई हैं। दोनों ओर से बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है। इस बार विधानसभा का नजारा भी बदला होगा, बीजेपी के दिग्गज नेता बृज मोहन अग्रवाल सदन में नहीं दिखेंगे। इससे बैठक व्यवस्था में बदलाव देखा जाएगा।

इससे पहले सीएम विष्णुदेव साय ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस बिना किसी मुद्धे के विपक्ष की भूमिका निभा रही है। हमारी सरकार ने अपने कार्यकाल में लगातार विकास के काम किए हैं। दो महीने की आचार संहिता के बाद भी हमने 18 लाख प्रधानमंत्री आवास, 70 लाख से ज्यादा बहनों को हर महीने एक हजार रुपए की राशि, 5500 बोरा तेंदुपत्ता जैसे कई जरूरी निर्णय लिए गए हैं। इतना काम पांच छह महीने में हमारी सरकार ने किया है। पर उन्हे लग रहा है विकास नहीं हुआ है।

Continue Reading

छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में शहीद जवानों को सीएम विष्णुदेव साय ने कांधा देकर दी श्रद्धांजलि

Published

on

Loading

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर IED ब्लास्ट में शहीद हुए जवानों को दंतेवाड़ा पुलिस मुख्यालय में सीएम विष्णुदेव साय कांधा देकर श्रद्धांजलि दी। सीएम साय शहीदों के परिवारों से भी मिले। सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि नक्सली बौखलाहट में है और इस वजह से उन्होंने कायराना हरकत को अंजाम दिया है।

छत्तीसगढ़ में नए साल पर नक्सलियों ने बड़ा खूनी खेल खेला. शनिवार और रविवार को अबूझमाड़ में हुए एनकाउंटर के बाद सोमवार को वापस बेस कैंप आ रहे जवानों को नक्सलियों ने निशाना बनाया. इस नक्सली हमले में डीआरजी के 8 जवान शहीद हो गए. ड्राइवर की भी मौत हुई।

ये नक्सली घटना बीजापुर जिला मुख्यालय से करीब 70 किलोमीटर दूर हुई. सोमवार को दंतेवाड़ा डीआरजी जवानों से भरी गाड़ी दोपहर के समय भेज्जी और कुटरू पुलिस थाना क्षेत्र के बीच अंबेली के पास पहुंची थी, उसी दौरान दोपहर 2.15 बजे जोरदार ब्लास्ट हुआ। इस ब्लास्ट में डीआरजी के 8 जवान शहीद हो गए।

Continue Reading

Trending