Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

औरंगजेब को बाप मानने वाला भारत का सगा नहीं हो सकता: भाजपा नेता कपिल मिश्रा

Published

on

BJP leader Kapil Mishra

Loading

नई दिल्ली। भाजपा के फायर ब्रांड नेता कपिल मिश्रा अपनी बेबाक राय और बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं। ताजा मामले में उन्होंने मुगल शासक औरंगजेब के कार्यों का महिमामंडन तारीफ करने वालों पर हमला बोला है।

कपिल मिश्रा ने कहा औरंगजेब को बाप मानने वाला न भारत का नागरिक हो सकता है न ही भारत का सगा हो सकता है। गुरु तेग बहादुर जी का हत्यारा, भाई सतीदास, भाई मतीदास, वीर दयाला, जाट वीर गोकुला, बंदा बैरागी, चार साहिबजादों का हत्यारा,

46 लाख से ज्यादा हिंदुओं का कत्ल करने वाला, काशी विश्वनाथ, श्री कृष्ण जन्मभूमि, चौसठ योगिनी मंदिर, बीज मण्डल जैसे 1000 मंदिरों को तोड़ने वाला जिहादी आतंकी है औरंगजेब। औरंगजेब को नायक मानने वालों का प्रतिकार करना हमारा धर्म है।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, महाराष्ट्र के कोल्हापुर में कुछ युवकों ने अपने वॉट्सऐप स्टेटस पर औरंगजेब की तस्वीर लगाई थी। इसके बाद से ही माहौल गरमा गया। मामले को लेकर बीते दिनों हिंदू संगठनों ने कोल्हापुर स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज चौक पर प्रदर्शन किया।

इस दौरान जमकर पत्थरबाजी और दुकानों में तोड़फोड़ से हालात बिगड़ गए। इस पर काबू पाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। इसके बाद मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया।

साथ ही वाट्सऐप स्टेटस को डालने वाले तीनों नाबालिग युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया गया। हिंदू संगठनों की मांग है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए ताकि ऐसा फिर ना हो।

नेशनल

बीजेपी के नेताओं ने बेशर्मी की सारी हदें की पार, सीएम आतिशी को दे रहे गंदी-गंदी गालियां : अरविंद केजरीवाल

Published

on

Loading

नई दिल्ली। दिल्ली में बीजेपी के पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी के बयान पर बवाल मच गया है। एक ही दिन में दो महिला नेताओं पर टिप्पणी कर बिधूड़ी ने बीजेपी की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। प्रियंका गांधी के बाद दिल्ली की सीएम आतिशी पर दिए विवादित बयान को लेकर आम आदमी पार्टी बीजेपी पर हमलावर है। इस बीच आप संयोजक और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने रमेश बिधूड़ी पर हमला बोला है।

अरविंद केजरीवाल ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, “बीजेपी के नेताओं ने बेशर्मी की सारी हदें पार कर दी। बीजेपी के नेता दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी को गंदी-गंदी गालियां दे रहे हैं। एक महिला मुख्यमंत्री का अपमान दिल्ली की जनता सहन नहीं करेगी। दिल्ली की सभी महिलाएं इसका बदला लेंगी.”बीजेपी के नेताओं ने बेशर्मी की सारी हदें पार कर दी।

पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के अलावा आम आदमी पार्टी की नेता प्रियंका कक्कड़ ने भी रमेश बिधूड़ी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा, “अगर एक महिला मुख्यमंत्री के लिए अपशब्द इस्तेमाल कर सकते हैं तो सोचिए अगर गलती से भी रमेश बिधूड़ी विधायक बन गया तो आम महिला के लिए कैसा व्यवहार रखेगा। महिलाओं को गालियां निकाल रही है बीजेपी क्यूंकि वो एक तरफा अपने बेटे और भाई का साथ देंगी. इसी महिला मुख्यमंत्री से बिधूड़ी बुरी तरह हारेगा।

इससे पहले मुख्यमंत्री आतिशी ने रमेश बिधूड़ी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा, “बीजेपी महिला विरोधी पार्टी है और दिल्ली के चुनाव में जनता उसे करारा जवाब देगी। रमेश बिधूड़ी की यह टिप्पणी दिखाती है कि भाजपा की महिलाओं के प्रति क्या मानसिकता है।

Continue Reading

Trending