गुजरात
पीएम मोदी ने गुजरात को दी 6000 करोड़ की सौगात, मेहसाणा में जनसभा को किया संबोधित
बनासकांठा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिनों के लिए गुजरात दौरे पर हैं। वो आज (30 अक्टूबर) गुजरात के बनासकांठा पहुंचे। वहां पर उन्होंने एक रोड शो कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इसके बाद पीएम मोदी ने बनासकांठा में मौजूद अंबाजी मंदिर में पूजा- अर्चना की। पीएम के साथ गुजरात के सीएम भूपेन्द्र पटेल भी मंदिर में मौजूद थे।
पीएम ने विभिन्न परियोजनाओं का किया शुभारंभ
अंबाजी में पूजा-अर्चना करने के बाद पीएम मोदी एक सार्वजनिक समारोह के लिए मेहसाणा के खेरालू तालुका के दाभोड़ा गांव पहुंचे। यहां वो 5,950 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे और एक सभा को संबोधित कर रहे हैं।
मेहसाणा में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा,”आज 6000 रुपये की विकास परियोजनाओं की घोषणा की गई है। ये परियोजनाएं किसानों को मजबूत करेंगी। इनसे पूरे देश के साथ कनेक्टिविटी बनेगी। इन परियोजनाओं से मेहसाणा के आसपास के सभी जिले लाभान्वित होंगे।”
पीएम मोदी ने गोविंद गुरुजी को किया याद
पीएम मोदी ने आगे यह भी कहा,”आज 30 अक्टूबर है और कल 31 अक्टूबर है, ये दोनों दिन हमारे लिए बहुत प्रेरणादायक हैं। आज गोविंद गुरुजी की पुण्य तिथि है, जिन्होंने आजादी की लड़ाई लड़ी और अंग्रेजों को कड़ी टक्कर दी।” कल (31 अक्टूबर) सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती है। हमारी पीढ़ी ने दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा देखी। हमने सरदार पटेल के प्रति अपनी सर्वोच्च श्रद्धा व्यक्त की। आने वाली पीढ़ियां सरदार पटेल की प्रतिमा को देखेंगी तो उनका सिर ऊंचा रहेगा।”
एक सरकारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि ये परियोजनाएं भारतीय रेलवे, गुजरात रेल इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (GRIDE), राज्य जल संसाधन और जल आपूर्ति विभाग, सड़क और भवन और शहरी विकास विभाग सहित विभिन्न सरकारी विभागों से संबंधित हैं।
कॉमन फाउंडेशन कोर्स के अधिकारियों को करेंगे संबोधित
प्रधानमंत्री केवडिया भी जाएंगे जहां वह स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे, जिसके बाद राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह मनाया जाएगा। वह कई परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन भी करेंगे। इसके बाद पीएम आरंभ 5.0 कार्यक्रम में 98वें कॉमन फाउंडेशन कोर्स के अधिकारी प्रशिक्षुओं को संबोधित करेंगे।
31 अक्टूबर को नर्मदा जिले का पीएम करेंगे दौरा
भाजपा ने एक विज्ञप्ति में कहा कि पीएम मोदी मेहसाणा जिले के खेरालू तालुका के दाभोड़ा गांव में 4,778 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन व आधारशिला रखेंगे। 31 अक्टूबर को पीएम मोदी सरदार वल्लभभाई पटेल को समर्पित स्मारक स्टैच्यू ऑफ यूनिटी में राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह में भाग लेने के लिए नर्मदा जिले में होंगे।
गुजरात
गुजरात के पोरबंदर एयपोर्ट पर कोस्टगार्ड का हेलीकॉप्टर क्रैश, तीन लोगों के मौत
पोरबंदर। गुजरात के पोरबंदर एयपोर्ट पर कोस्टगार्ड का हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार हो गया है। पोरबंदर के डीएम एसडी धनानी के मुताबिक, इस हादसे में तीन लोगों की जान चली गई है। उन्होंने बताया कि हादसे के बाद घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया जो अब खत्म हो चुका है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को गुजरात के पोरबंदर में भारतीय तटरक्षक बल का एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर (एएलएच) ध्रुव नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह घटना पोरबंदर में तटरक्षक वायु सेना के एयर एन्क्लेव में हुई। बता दें कि 4 महीने पहले 2 सितंबर को भी हेलिकाप्टर क्रैश हुआ था।
रिपोर्ट्स की मानें तो हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आने के बाद दुर्घटना हुई। विमान में दो पायलट और तीन अन्य लोग सवार थे। शुरूआती जानकारी के अनुसार, हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है।
-
लाइफ स्टाइल8 hours ago
थका-थका रहता है शरीर, ये हो सकता है कारण; जानें उपाय
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली विधानसभा चुनाव: बीजेपी ने जारी की प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, केजरीवाल के खिलाफ प्रवेश वर्मा मैदान में
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
पाकिस्तान के विदेश मंत्री बांग्लादेश के दौरे पर, जानें किन मुद्दों पर होगी चर्चा
-
नेशनल2 days ago
जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में सेना का वाहन खाई में गिरा, चार जवान शहीद, तीन घायल
-
नेशनल3 days ago
तमिलनाडु की पटाखा फैक्ट्री में अचानक विस्फोट, 6 मजूदरों की मौत
-
खेल-कूद2 days ago
सौरव गांगुली की बेटी की कार को बस ने मारी टक्कर, बाल-बाल बचीं
-
राजनीति2 days ago
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर चढ़ाई पीएम नरेंद्र मोदी की भेजी हुई चादर
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
चीन के उत्तरी प्रांत हेबेई बाजार में लगी भीषण आग, आठ लोगों की मौत, 15 घायल