नेशनल
आज गोवा दौरे पर पीएम मोदी, 1330 करोड़ की योजनाओं की देंगे सौगात; इंडिया एनर्जी वीक का करेंगे उद्घाटन
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गोवा दौरे पर रहेंगे। अपने दौरे पर पीएम मोदी गोवा में 1330 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात देंगे। पीएम मोदी गोवा में इंडिया एनर्जी वीक 2024 का भी उद्घाटन करेंगे। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के स्थायी कैंपस को भी देश को समर्पित करेंगे।
प्रधानमंत्री विकसित भारत, विकसित गोवा 2047 कार्यक्रम को भी संबोधित करेंगे। गोवा में मंगलवार को प्रधानमंत्री मोदी ओएनजीसी सी सर्वाइवल सेंटर का भी उद्घाटन करेंगे। यह कार्यक्रम दक्षिणी गोवा के बेतुल गांव में आयोजित हो रहा है।
गोवा में आयोजित होगा इंडिया एनर्जी वीक
PMO से जारी बयान में कहा गया है ऊर्जा जरूरतों के मामलों में आत्मनिर्भर होने पर पीएम मोदी का फोकस है। इंडिया एनर्जी वीक 2024 भी इसी दिशा में उठाया गया कदम है, जो 6 फरवरी से 9 फरवरी तक गोवा में होगा। इंडिया एनर्जी वीक 2024 भारत का सबसे बड़ा एनर्जी एग्जीबिशन और सम्मेलन होगा। जिसमें पूरी एनर्जी वैल्यू चेन साथ आएगी। प्रधानमंत्री मोदी वैश्विक तेल और गैस कंपनियों के सीईओ और विशेषज्ञों के साथ बैठक करेंगे।
इंडिया एनर्जी वीक में विभिन्न देशों के 17 ऊर्जा मंत्री और 35 हजार से ज्यादा दर्शक और 900 से ज्यादा प्रदर्शनी लगाई जाएंगी। एनर्जी वीक में कनाडा, जर्मनी, नीदरलैंड, रूस, ब्रिटेन और अमेरिका के पैवेलियन होंगे। एक विशेष भारत पैवेलियन भी होगा, जिसमें भारतीय एमएसएमई और ऊर्जा सेक्टर की प्रमुख कंपनियों के इनोवेटिव सॉल्यूशन को प्रदर्शित किया जाएगा।
पणजी को रीस मैगोस से जोड़ने वाले रोप-वे की भी रखेंगे नींव
ओएनजीसी सी सर्वाइवल इको-सिस्टम सेंटर को ग्लोबल स्टैंडर्ड के साथ तैयार किया गया है। यहां एक साल में 10-15 हजार कर्मियों को ट्रेनिंग दी जाएगी। साथ ही पणजी और रीस मैगोस को जोड़ने वाले टूरिज्म से जुड़े पैसेंजर रोप-वे की नींव भी पीएम मोदी रखेंगे।
गोवा दौरे पर पीएम मोदी नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वाटरस्पोर्ट्स भी जनता को समर्पित करेंगे। जिसमें वाटर स्पोर्ट्स और पानी में बचाव गतिविधियों की सुविधा दी जाएगी। ये सुविधाएं आम लोगों और सुरक्षा बलों के लिए होगी।
नेशनल
तीन महीने में दूसरी बार मेरा सामान सीएम आवास से निकालकर सड़क पर फेंक दिया गया : आतिशी
नई दिल्ली। दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने मंगलवार को केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सोमवार को उनका सामान सीएम आवास से बाहर कर दिया गया। भाजपा की अगुवाई वाली इस सरकार ने चिट्ठी भेजकर मुख्यमंत्री आवास का आवंटन रद्द कर दिया है। आतिशी ने कहा कि ‘ऐसा तीन महीने में दूसरी बार हुआ है। तीन महीने पहले भी उनका सामान सीएम आवास से निकालकर सड़क पर फेंक दिया गया।’ आप नेता ने कहा कि भाजपा को लगता है कि यह सब करके वह हमें काम करने से रोक देगी लेकिन वह हमारे काम रोक सकती है लेकिन लोगों के प्रति काम करने की जो हमारे अंदर भावना है, उसे वह नहीं रोक पाएगी।’
आतिशी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, “भाजपा ने तीन महीने में दो बार मुझसे मेरा आवास छीना है। अगर जरूरत पड़ी तो मैं दिल्ली वालों के घर में जाकर रहूंगी लेकिन दिल्ली वालों के काम नहीं रुकेंगे।” आतिशी ने कहा कि दिल्ली के चुनाव की घोषणा जिस दिन होती है उससे पिछली रात को भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार ने जो मेरा सरकारी आवास है, उससे मुझे बाहर कर दिया है। भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार ने मुझे तीन महीने में दूसरी बार मुख्यमंत्री आवास से निकाल कर बाहर फेंक दिया है। मुख्यमंत्री आवास का अलॉटमेंट कैंसिल किया और मुख्यमंत्री आवास एक चुनी हुई सरकार की चुनी हुई मुख्यमंत्री से छीन लिया। तीन महीने पहले भी उन्होंने मुख्यमंत्री आवास से मेरा सामान, मेरे परिवार का सामान घर से निकालकर सड़क पर फेंक दिया था। भारतीय जनता पार्टी को लगता है कि वह घर छीनकर, हमारे साथ गाली गलौज करने से मेरे परिवार के बारे में निचले स्तर की बातें करके हमारे काम रोक देंगे।
उन्होंने कहा कि मैं दिल्ली वालों को यह कहना चाहूंगी कि अगर जरूरत पड़े तो मैं आपके घर पर जाकर रहूंगी और आपके घर से दिल्ली वालों के लिए काम करूंगी। दोगुनी स्पीड से काम करूंगी, दोगुने जज्बे से काम करूंगी। भारतीय जनता पार्टी को यह बताने के लिए काम करूंगी कि आप हम पर कोई भी अत्याचार कर लीजिए, हमें कितना भी परेशान कर लीजिए, हम दिल्ली वालों के काम रुकने नहीं देंगे।
उन्होंने कहा कि तीन महीने पहले मेरा सामान सड़क पर भले फेंक दिया था। उसके बाद तीन महीने में मैंने दिल्ली की सड़क ठीक करवाई। मैंने दिल्ली में फ्लाईओवर बनवाए। मैंने दिल्ली में स्कूल बनवाए, मोहल्ला क्लीनिक में जो टेस्ट रुके हुए थे वो टेस्ट शुरू करवाए। उन्होंने कहा कि जब भाजपा वालों ने मुझे मुख्यमंत्री आवास से बाहर निकाल कर फेंक है। अब वह याद रखें कि आज मैं यह प्रण ले रही हूं दिल्ली की हर महिला को 2,100 रुपये दिलवा कर रहूंगी। संजीवनी योजना के तहत दिल्ली के हर बुजुर्ग को सरकारी अस्पताल में प्राइवेट अस्पताल में फ्री इलाज करवा कर रहूंगी। दिल्ली के हर पुजारी और हर ग्रंथी को हर महीने 18,000 रुपये की सम्मान राशि दिलवा कर रहूंगी। भारतीय जनता पार्टी वाले समझ लें कि आम आदमी पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता, एक एक नेता और मुख्यमंत्री अपने सिर पर कफन बांधकर निकला है। दिल्ली वालों के लिए काम करने के लिए निकला है। आप हमें जितना परेशान करेंगे, हम और ज्यादा जज्बे से काम करेंगे।
-
लाइफ स्टाइल1 day ago
थका-थका रहता है शरीर, ये हो सकता है कारण; जानें उपाय
-
नेशनल2 days ago
पीएम मोदी ने दिल्ली में नमो भारत कॉरिडोर का किया उद्घाटन
-
नेशनल1 day ago
बीजेपी के नेताओं ने बेशर्मी की सारी हदें की पार, सीएम आतिशी को दे रहे गंदी-गंदी गालियां : अरविंद केजरीवाल
-
मनोरंजन2 days ago
उई अम्मा गाने में छाईं रवीना टंडन की बेटी राशा
-
खेल-कूद2 days ago
उस्मान ख्वाजा ने की जसप्रीत बुमराह की तारीफ, कहा- वो सबसे मुश्किल गेंदबाज, जिनका मैंने करियर में सामना किया
-
राजनीति2 days ago
राजनीति को लेकर मेरे विचार अच्छे नहीं हैं, यहां यूज एंड थ्रो की फिलॉसफी चलती है : नितिन गडकरी
-
नेशनल3 days ago
वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का 180 किमी प्रति घंटे की गति से परीक्षण
-
छत्तीसगढ़1 day ago
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में बड़ा नक्सली हमला, 9 जवान शहीद, 8 घायल