Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

उई अम्मा गाने में छाईं रवीना टंडन की बेटी राशा

Published

on

Loading

मुंबई। रवीना टंडन 90 के दशक की टॉप अभिनेत्रियों में से रही हैं, जिन्होंने अपने समय में लाखों दिल जीते। रवीना सिर्फ अपनी एक्टिंग ही नहीं जबरदस्त डांस मूव्स के लिए भी उस दौर में काफी चर्चा में रहीं। रवीना के बाद अब उनकी बेटी राशा थडानी भी बॉलीवुड में कदम रखने को तैयार हैं।

19 साल की राशा अभिषेक कपूर की अपकमिंग फिल्म ‘आजाद’ से अपना एक्टिंग डेब्यू कर रही हैं, जो 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस बीच फिल्म से राशा थडानी का डांस ट्रैक ‘उई अम्मा’ रिलीज हो गया है और देखते ही देखते हर तरफ छा गया है। इस गाने में राशा ने जो डांस मूव्ज दिखाए हैं, उसे देखकर लोगों के दिमाग भी घूम गए हैं। कातिलाना अंदाज और जबरदस्त डांस मूव्ज देख हर कोई राशा को रवीना टंडन 2.O का टैग दे रहा है।

उई अम्मा में छाईं रवीना टंडन की बेटी राशा

आजाद से बॉलीवुड के दो स्टारकिड अपना डेब्यू कर रहे हैं। पहली तो रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी और दूसरे हैं अजय देवगन के भतीजे अमन देवगन। दोनों पर फिल्माया डांस नंबर ‘उई अम्मा’ इस साल का बेस्ट देसी पार्टी नंबर भी होने वाला है। खतरनाक कोरियोग्राफी के साथ, ‘उई अम्मा’ गाने में राशा ने किलर डांस मूव्ज और हाव भाव से दर्शकों के दिल जीतने में कोई कमी नहीं छोड़ी है। गाने को देखने के बाद रवीना टंडन की बेटी की बस हर तरफ तारीफ हो रही है।

डेब्यू से पहले ही छाईं राशा थडानी

राशा थडानी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और पिछले कुछ समय से लगातार लाइमलाइट में बनी हुई हैं। 90 के दशक में रवीना टंडन ने सिल्वर स्क्रीन पर खूब राज किया था, कई सुपरहिट फिल्में दीं और बॉलीवुड सुपरस्टार्स के साथ काम किया। अब उनकी बेटी भी उन्हीं की राह पर चलती नजर आ रही हैं। अपनी डेब्यू फिल्म के रिलीज होने से पहले ही राशा काफी चर्चा में आ गई हैं।

 

 

 

 

Continue Reading

मनोरंजन

कंगना की अपकमिंग फिल्म ‘इमरजेंसी’ का धांसू ट्रेलर रिलीज, दिखेगा आपातकाल का सच

Published

on

Loading

मुंबई। कंगना रनौत की अपकमिंग फिल्म ‘इमरजेंसी’ 17 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। कंगना रनौत फिल्म में इंदिरा गांधी की भूमिका निभा रही हैं। इसका निर्देशन भी वही कर रही हैं। इसके पहले ‘इमरजेंसी’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। ट्रेलर में देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को सबसे विवादित लीडर बताया गया है। कंगना ने कुछ देर पहले ही फिल्म का नया ट्रेलर शेयर किया। नए ट्रेलर में 1975 में लगी इमरजेंसी के दौरान हुई हिंसा, राजनीतिक उथल-पुथल को दिखाया गया है। साथ ही इंदिरा गांधी की अनाउंसमेंट, “इंदिरा ही भारत है” को भी दिखाया गया है।

कंगना रनौत ने फिल्म की कहानी के बारे में बताया, “चुनौतियों से भरी एक लंबी यात्रा के बाद, मुझे खुशी है कि हमारी फिल्म ‘इमरजेंसी’ आखिरकार 17 जनवरी को बड़े पर्दे पर रिलीज के लिए तैयार है। यह कहानी सिर्फ एक विवादित नेता के बारे में नहीं है, यह उन विषयों पर आधारित है जो आज भी प्रासंगिक हैं, जिससे यह यात्रा कठिन और महत्वपूर्ण दोनों बन जाती है।”

कंगना ने आगे कहा, “गणतंत्र दिवस से ठीक एक सप्ताह पहले रिलीज होने वाली यह फिल्म हमारे संविधान की दृढ़ता पर विचार करने और अपने प्रियजनों के साथ फिल्म का अनुभव करने का सही समय है।” बता दें कि ‘इमरजेंसी’ में कंगना रनौत के साथ अनुपम खेर, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन, श्रेयस तलपड़े, विशाक नायर के साथ ही दिवंगत सतीश कौशिक जैसे कलाकार भी शामिल हैं।

Continue Reading

Trending