Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

करियर

यूपी पुलिस में एसआई व एएससआई पदों पर भी निकली भर्ती, इस तारीख से शुरू होंगे आवेदन

Published

on

UP Police SI Recruitment 2024

Loading

लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPP) ने राज्य में सब इंस्पेक्टर पदों पर भी भर्ती निकाली है, जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 07 जनवरी 2024 से शुरू होगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार यूपीपीबीपीबी की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख 28 जनवरी 2024 तक है।

रिक्तियों का विवरण

उत्तर प्रदेश पुलिस में एसआई, एएससआई के 921 पदों पर भर्ती होने जा रही है। रिक्तियों का विवरण आप नीचे देख सकते हैं-

सब-इंस्पेक्टर (SI): 268 पद

सहायक पुलिस उप-निरीक्षक (क्लर्क): 449 पद

सहायक पुलिस उप-निरीक्षक (लेखा): 204 पद

आयुसीमा

यूपी पुलिस SI और ASI पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयुसीमा 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। उम्मीदवारों को भर्ती नियमों के मुताबिक आयुसीमा में छूट दी जाएगी।

आवेदन शुल्क

SI और ASI पदों पर आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपये है। परीक्षा शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड के माध्यम से करना होगा।

शैक्षणिक योग्यता

उप्र पुलिस में SI और ASI (क्लर्क) पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएट होना जरूरी है। इसके साथ ही हिंदी टाइपिंग 25 शब्द प्रति मिनट होना चाहिए। इसके अतिरिक्त ओ लेवल पास होना जरूरी है।

ASI (लेखा) पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को कॉमर्स में ग्रेजुएट (बी.कॉम) होना चाहिए। हिंदी टाइपिंग 15 शब्द प्रति मिनट होना चाहिए। इसके अतिरिक्त ओ लेवल पास होना जरूरी है।

परीक्षा पैटर्न

UP पुलिस एसआई और एएसआई पदों पर उम्मीदवारों के चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा शामिल होगी। लिखित परीक्षा 400 अंकों की होगी और परीक्षा की अवधि 2.30 घंटे है। परीक्षा में 200 प्रश्न शामिल होंगे।

Continue Reading

करियर

बिहार के युवाओं को नीतीश सरकार ने दी खुशखबरी, 1232 एक्स-रे टेक्नीशियन के पदों पर होगी भर्ती

Published

on

Loading

पटना। बिहार में स्वास्थ्य विभाग 1232 एक्स-रे टेक्नीशियन के पदों पर नियुक्ति करने जा रहा है. इन पदों पर नियुक्ति तकनीकी सेवा आयोग के माध्यम से होगी, जिसकी अधियाचना आयोग को भेजी जा चुकी है.

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने रविवार को एक्स-रे टेक्नीशियन के पदों पर भर्ती के बारे में जानकारी दी. मंत्री पांडेय ने कहा कि बिहार एक्स-रे टेक्नीशियन संवर्ग के मूल कोटि के एक हजार 232 पदों पर नियमित नियुक्ति होनी है. नए एक्स-रे टेक्नीशियन की नियुक्ति होने से एक्स-रे सेवाएं और उन्नत होंगी. इससे प्रदेश के अस्पतालों में इलाज को आने वाले मरीजों को लाभ होगा.

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मार्गदर्शन में लगातार नियुक्तियां की जा रही हैं. राज्य के युवाओं के लिए रोजगार सृजन की दिशा में सरकार संवेदनशील है.

Continue Reading

Trending