Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

करियर

SBI PO भर्ती के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू, यहां जानें पूरी डिटेल

Published

on

SBI PO recruitment

Loading

नई दिल्ली। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) की भर्ती के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया आज 07 सितंबर से शुरू कर दी है। बैंकिग के क्षेत्र में करियर बनाने का सपना देख रहे उम्मीदवार के लिए अच्छा अवसर है। इच्छुक उम्मीदवार बैंक के करियर पोर्टल  पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

प्रोबेशनरी अधिकारियों के कुल 2000 खाली पदों को भरना है। प्रारंभिक परीक्षा नवंबर में आयोजित होने वाली है। आवेदक अक्तूबर के दूसरे सप्ताह तक अपने हॉल टिकट डाउनलोड कर सकेंगे।

उम्मीदवार की आयु 1 अप्रैल, 2023 को 21 वर्ष से कम और 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट लागू है।

आवेदन शुल्क सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 750 रुपये है। जबकि एससी, एसटी और पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है।

शैक्षिक योग्यता 

एसबीआई पीओ पद पर आवेदन करने के लिए किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री आवश्यक है। जो लोग स्नातक डिग्री के अंतिम वर्ष या सेमेस्टर में हैं, वे भी आवेदन कर सकते हैं, लेकिन साक्षात्कार के लिए चुने जाने पर उन्हें 12 दिसंबर, 2023 को या उससे पहले डिग्री प्राप्त करने का प्रमाण प्रस्तुत करना होगा। मेडिकल, इंजीनियरिंग, चार्टर्ड अकाउंटेंट, कॉस्ट अकाउंटेंट आदि योग्यता रखने वाले उम्मीदवार भी पात्र हैं।

परीक्षा

परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की जाएगी। प्रारंभिक, मुख्य और एक इंटरव्यू राउंड। प्रारंभिक परीक्षा एक घंटे की अवधि के लिए ऑनलाइन आयोजित की जाएगी, जिसमें 100 प्रश्न होंगे और प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा।

ऐसे करें आवेदन

एसबीआई के करियर पेज sbi.co.in/web/careers पर जाएं।

पीओ 2023 पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें।

रजिस्टर करें और आवेदन प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं।

फॉर्म भरें और सबमिट करें।

अब इसे डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें।

Continue Reading

करियर

उ.प्र.पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने जारी किया 2024 कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट

Published

on

Loading

लखनऊ। उ.प्र.पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने लंबे समय से प्रतीक्षारत एग्जाम के रिजल्ट की घोषणा कर दी है। जो उम्मीदवार इस भर्ती परीक्षा में शामिल हुए थे वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं। जानकारी दे दें कि इस भर्ती के लिखित परीक्षा में कुल वैकेंसी के ढाई गुना 1,74,316 उम्मीदवार सफल हुए हैं। रिजल्ट के साथ ही कटऑफ भी जारी किया गया है, जिसमें अनारक्षित वर्ग का कटऑफ 214.04644 है।

अब आगे क्या होगा?

पास उम्मीदवारों का फिजिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन जनवरी 2025 के तीसरे हफ्ते में आयोजित होगा। यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में करीबन 48 लाख रजिस्टर थे जिसमें से लगभग 32 लाख उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी। गौरतलब है कि यूपी पुलिस कांस्टेबल के लिए लिखित परीक्षा 23, 24, 25 अगस्त और 30, 31 अगस्त को आयोजित की गई थी।

जारी की गई थी आंसर-की

इससे पहले 30 अक्टूबर को, बोर्ड ने फाइनल आंसर-की जारी की थी, जो 9 नवंबर तक uppbpb.gov.in पर डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध थी। बोर्ड ने इस दौरान 70 आपत्तियों को सही माना था।

Continue Reading

Trending