Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

छत्तीसगढ़

महादेव ऐप घोटाले का मुख्य आरोपी सौरभ चंद्राकर दुबई में नजरबंद, जल्द लाया जा सकता है भारत

Published

on

Saurabh Chandrakar the main accused in the Mahadev app scam

Loading

नई दिल्ली। महादेव ऑनलाइन बेटिंग  ऐप घोटाला मामले के मुख्य आरोपी सौरभ चंद्राकर को दुबई में हिरासत में लिया गया है। दुबई पुलिस ने महादेव ऑनलाइन बेटिंग ऐप के दो प्रमोटरों में से एक सौरभ चंद्राकर को नजर बंद कर लिया है। जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने उसे एक घर में नजरबंद कर रखा है। अब जल्द ही उसे भारत लाने की प्रक्रिया शुरू होगी।

दीपक नेपाली को किया गया गिरफ्तार

वहीं, छत्‍तीसगढ़ की दुर्ग क्राइम ब्रांच ने महादेव बुक ऐप से जुड़े दीपक नेपाली को भिलाई से मंगलवार देर रात गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को दीपक के लंबे समय से तलाश थी। इस समय दीपक नेपाली से पूछताछ की जा रही है। दीपक लंबे समय से प्रमोटर सौरभ चंद्राकर और रवि चंद्राकर के संपर्क में भी था।

वैशाली नगर क्षेत्र से पुलिस ने आरोपी दीपक नेपाली को गिरफ्तार किया है। फिलहाल मामले को लेकर आरोपी से पूछताछ कर रही है। इस मामले में पुलिस जल्द कर बड़ा खुलासा भी कर सकती है। नेपाली पर अपहरण, लूट राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत भी अपराध के कई मामले दर्ज हैं। आरोपी दीपक नेपाली लंबे समय से महादेव एप से जुड़ा हुआ था। मामले में क्राइम ब्रांच और वैशाली नगर पुलिस ने कारवाई की है।

Continue Reading

छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में शहीद जवानों को सीएम विष्णुदेव साय ने कांधा देकर दी श्रद्धांजलि

Published

on

Loading

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर IED ब्लास्ट में शहीद हुए जवानों को दंतेवाड़ा पुलिस मुख्यालय में सीएम विष्णुदेव साय कांधा देकर श्रद्धांजलि दी। सीएम साय शहीदों के परिवारों से भी मिले। सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि नक्सली बौखलाहट में है और इस वजह से उन्होंने कायराना हरकत को अंजाम दिया है।

छत्तीसगढ़ में नए साल पर नक्सलियों ने बड़ा खूनी खेल खेला. शनिवार और रविवार को अबूझमाड़ में हुए एनकाउंटर के बाद सोमवार को वापस बेस कैंप आ रहे जवानों को नक्सलियों ने निशाना बनाया. इस नक्सली हमले में डीआरजी के 8 जवान शहीद हो गए. ड्राइवर की भी मौत हुई।

ये नक्सली घटना बीजापुर जिला मुख्यालय से करीब 70 किलोमीटर दूर हुई. सोमवार को दंतेवाड़ा डीआरजी जवानों से भरी गाड़ी दोपहर के समय भेज्जी और कुटरू पुलिस थाना क्षेत्र के बीच अंबेली के पास पहुंची थी, उसी दौरान दोपहर 2.15 बजे जोरदार ब्लास्ट हुआ। इस ब्लास्ट में डीआरजी के 8 जवान शहीद हो गए।

Continue Reading

Trending