Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

गुजरात

गुजरात में पकड़ा गया ‘सीरियल किलर’, जानें किस तरह लोगों को उतारा था मौत के घाट

Published

on

Loading

गुजरात। हरियाणा के रोहतक निवासी राहुल करमवीर जाट को 24 नवंबर को गुजरात के वलसाड में वापी रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया था. राहुल करमवीर जाट पर गुजरात में 19 वर्षीय युवती के साथ बलात्कार और हत्या का आरोप था. गिरफ्तारी के बाद जब आरोपी से पुलिस ने पूछताछ की तो दंग रह गई. पुलिस ने सोचा भी नहीं था कि आरोपी ने कई लोगों को मौत के घाट उतारा है.

आरोपी से पूछताछ के दौरान कई नए राज सामने आए. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी ने एक महीने से भी कम समय में विभिन्न राज्यों में कम से कम चार अन्य हत्याएं की हैं, जिनमें से अधिकतर हत्याएं ट्रेनों में की गई हैं. आरोपी की पकड़ के लिए गुजरात के कई जिलों में कम से कम 2,000 सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई थी. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने कक्षा 5वीं फेल है और उसने अपराध कबूल कर लिया है.

कब-कब किया अपराध

पुलिस ने बताया कि आरोपी ने महिला के साथ बलात्कार और हत्या करने से पहले और बाद में चार अन्य हत्याएं कीं.

अपनी गिरफ़्तारी से ठीक एक दिन पहले, आरोपी ने तेलंगाना के सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन के पास एक ट्रेन में लूटपाट की और एक महिला की हत्या कर दी.
अक्टूबर में, उसने महाराष्ट्र के सोलापुर रेलवे स्टेशन के पास एक ट्रेन में एक महिला का बलात्कार किया और उसकी हत्या कर दी.

उसने पश्चिम बंगाल के हावड़ा रेलवे स्टेशन के पास कटिहार एक्सप्रेस ट्रेन में एक बुजुर्ग व्यक्ति की चाकू घोंपकर हत्या कर दी.उस पर कर्नाटक के मुल्की में एक ट्रेन यात्री की हत्या का भी आरोप है

जेल से हुआ था रिहा

कैदियों के राष्ट्रीय डाटाबेस से पुलिस को पता चला कि आरोपी को इस वर्ष के शुरू में जोधपुर सेंट्रल जेल से रिहा किया गया था, जहां वह डकैती के एक मामले में बंद था. पुलिस ने बताया कि जाट के पिता की मौत हो चुकी है और उसके परिवार ने उसे छोड़ दिया है. कक्षा 5 में पढ़ाई छोड़ने के बाद, वह राजस्थान, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में लूटपाट की विभिन्न वारदातों में शामिल हो गया. उसके खिलाफ 13 प्राथमिकी दर्ज हैं.

 

गुजरात

गुजरात के पोरबंदर एयपोर्ट पर कोस्टगार्ड का हेलीकॉप्टर क्रैश, तीन लोगों के मौत

Published

on

Loading

पोरबंदर। गुजरात के पोरबंदर एयपोर्ट पर कोस्टगार्ड का हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार हो गया है। पोरबंदर के डीएम एसडी धनानी के मुताबिक, इस हादसे में तीन लोगों की जान चली गई है। उन्होंने बताया कि हादसे के बाद घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया जो अब खत्म हो चुका है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को गुजरात के पोरबंदर में भारतीय तटरक्षक बल का एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर (एएलएच) ध्रुव नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह घटना पोरबंदर में तटरक्षक वायु सेना के एयर एन्क्लेव में हुई। बता दें कि 4 महीने पहले 2 सितंबर को भी हेलिकाप्टर क्रैश हुआ था।

रिपोर्ट्स की मानें तो हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आने के बाद दुर्घटना हुई। विमान में दो पायलट और तीन अन्य लोग सवार थे। शुरूआती जानकारी के अनुसार, हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है।

Continue Reading

Trending