Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में आज खत्म हो सकता है सीएम पर सस्पेंस, बीजेपी कार्यालय में चल रही है बैठक

Published

on

chattisgarh news

Loading

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज नए सीएम के नाम पर मुहर लग सकती है। छत्तीसगढ़ बीजेपी अध्यक्ष अरुण साव रायपुर स्थित पार्टी कार्यालय पहुंच चुके हैं। छत्तीसगढ़ के लिए भाजपा पर्यवेक्षक और केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल, अर्जुन मुंडा, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम भाजपा कार्यालय में मौजूद हैं। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रभारी ओम माथुर भी बैठक में शामिल होंगे।

आज रायपुर में दोपहर 2 बजे बीजेपी विधायक दल की बैठक होने जा रही है। भाजपा के प्रदेश मुख्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में होने जा रही इस बैठक में भाजपा विधायक दल के नेता का चयन होगा। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और भाजपा नेता डॉ. मनसुख मंडाविया रायपुर पहुंचे हैं।

बता दें कि छत्तीसगढ़ में विधायक दल का नेता चुनने के लिए भाजपा के नवनिर्वाचित 54 विधायकों की एक महत्वपूर्ण बैठक रविवार को रायपुर में होगी। इस बैठक में अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, इस पर सस्पेंस खत्म होने की संभावना है।

बैठक में यह सभी लोग होंगे शामिल

भाजपा राज्य इकाई के अध्यक्ष अरुण साव ने शनिवार को संवाददाताओं के साथ बातचीत में कहा, “भाजपा विधायक दल की बैठक रविवार को होगी। पार्टी के तीन पर्यवेक्षक- केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा और सर्बानंद सोनोवाल और पार्टी महासचिव दुष्यंत कुमार गौतम मौजूद रहेंगे।

उन्होंने बताया कि भाजपा के छत्तीसगढ़ प्रभारी ओम माथुर, केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया और राज्य के लिए पार्टी के सह-प्रभारी नितिन नबीन भी शामिल होंगे।

बीजेपी को 54 सीटों पर मिली जीत

छत्तीसगढ़ में 90 सदस्यीय विधानसभा को लेकर हुए पिछले महीने 7 और 17 नवंबर को दो चरणों में चुनाव कराए गए हैं। हाल ही में हुए राज्य विधानसभा चुनावों में, भाजपा ने 90 में से 54 सीटें और कांग्रेस ने 35 सीटें जीतीं। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी (GGP) एक सीट जीतने में कामयाब रही।

सीएम पद के लिए यह सभी दावेदार

ऐसी अटकलें हैं कि अगर भाजपा ने पार्टी के दिग्गज नेता रमन सिंह को नहीं चुना, जो 2003 से 2018 तक तीन बार सीएम रहे, तो वह किसी ओबीसी या आदिवासी मुख्यमंत्री को चुन सकती है।

पूर्व केंद्रीय मंत्री विष्णु देव, विधायक चुने जाने के बाद केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफा देने वाली रेणुका सिंह, राज्य के पूर्व मंत्री रामविचार नेताम और लता उसेंडी और विधानसभा चुनाव जीतने वाली सांसद गोमती साय को आदिवासी समुदाय से दावेदार के रूप में देखा जा रहा है।

छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में शहीद जवानों को सीएम विष्णुदेव साय ने कांधा देकर दी श्रद्धांजलि

Published

on

Loading

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर IED ब्लास्ट में शहीद हुए जवानों को दंतेवाड़ा पुलिस मुख्यालय में सीएम विष्णुदेव साय कांधा देकर श्रद्धांजलि दी। सीएम साय शहीदों के परिवारों से भी मिले। सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि नक्सली बौखलाहट में है और इस वजह से उन्होंने कायराना हरकत को अंजाम दिया है।

छत्तीसगढ़ में नए साल पर नक्सलियों ने बड़ा खूनी खेल खेला. शनिवार और रविवार को अबूझमाड़ में हुए एनकाउंटर के बाद सोमवार को वापस बेस कैंप आ रहे जवानों को नक्सलियों ने निशाना बनाया. इस नक्सली हमले में डीआरजी के 8 जवान शहीद हो गए. ड्राइवर की भी मौत हुई।

ये नक्सली घटना बीजापुर जिला मुख्यालय से करीब 70 किलोमीटर दूर हुई. सोमवार को दंतेवाड़ा डीआरजी जवानों से भरी गाड़ी दोपहर के समय भेज्जी और कुटरू पुलिस थाना क्षेत्र के बीच अंबेली के पास पहुंची थी, उसी दौरान दोपहर 2.15 बजे जोरदार ब्लास्ट हुआ। इस ब्लास्ट में डीआरजी के 8 जवान शहीद हो गए।

Continue Reading

Trending