मनोरंजन
सुदीप्तो सेन की ‘बस्तर’ का टीजर रिलीज, ‘द केरल स्टोरी’ फेम अदा शर्मा की है मुख्य भूमिका
मुंबई। साल 2023 में फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ से सुर्खियां बटोरने वाली अदा शर्मा, सुदीप्तो सेन और विपुल शाह की तिकड़ी फिर से लौट आई है। उनकी फिल्म ‘बस्तर’ का टीजर रिलीज हो गया है। इस फिल्म के डायरेक्टर सुदीप्तो सेन हैं, जबकि विपुल शाह इसके क्रिएटिव डायरेक्टर और प्रोड्यूसर हैं।
एक मिनट 15 सेकेंड के ट्रेलर को देखकर इतना तो साफ है कि मेकर्स एक बार फिर अपनी फिल्म से राजनीतिक विवाद छेड़ने की तैयारी में हैं। ऐसा इसलिए कि टीजर में अदा शर्मा का किरदार नक्सलियों के बहाने दिल्ली स्थित जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) को नक्सलियों का हमदर्द बताता है और वामपंथियों को सड़क पर गोली मारने की बात करता है।
टीजर की शुरुआत एक आईपीएस अधिकारी नीरजा माधवन के किरदार से होती है, जो अदा शर्मा निभा रही हैं। इसके बाद करीब 1 मिनट के मोनोलॉग में वह हर कीमत पर नक्सलियों के खिलाफ जाने और जड़ से उखाड़ने की बात करती हैं। मेकर्स का दावा है कि यह फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है। साथ ही टीजर की शुरुआत से पहले ही वह यह भी घोषणा करते हैं कि यह फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ के बहादुर फिल्मेकर्स की पेशकश है।
JNU को बताया नक्सलियों का हमदर्द
टीजर वीडियो में अदा शर्मा एक सैनिक के लुक में हैं। वह कहती हैं, ‘पाकिस्तान के साथ 4 युद्धों में हमारे 8738 जवान शाहिद हुए हैं। लेकिन क्या आपको क्या पता है हमारे देश के अंदर नक्सलियों ने 15000 जवानों की हत्या की है? बस्तर में हमारे 76 जवानों को नक्सलियों ने बड़ी क्रूरता से मारा था। और तब इसका जश्न मनाया गया JNU में।
सोचिए, हमारे देश की इतनी प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी हमारे जवानों की शहादत का जश्न मनाती है। कहां से आती है ऐसी सोच? बस्तर में भारत के टुकड़े करने की साजिश कर रहे हैं ये नक्सली और उनका साथ दे रहे हैं, बड़े शहरों में बैठे वामपंथी उदारवादी झूठे बुद्धिजीवी।’
वामपंथियों को सड़क पर खड़ाकर गोली मारने की बात
अदा शर्मा का यह किरदार यही नहीं रुकता। वह आगे कहती हैं, वामपंथियों को सड़क पर खड़ाकर सरेआम गोली मार दूंगी। चढ़ा देना फांसी पर। मैं नीरजा माधवन नक्सल के खिलाफ युद्ध में खड़ी हूं। जय हिंद।’
‘द केरल स्टोरी’ पर कोर्ट ने लगाई थी फटकार
जाहिर तौर पर ‘बस्तर: द नक्सल स्टोरी’ जिस तरह के दावे कर रही है, उसमें सीधे तौर पर देश के वामपंथियों और JNU को निशाना बनया गया है। फिल्म को ‘द केरल स्टोरी’ फेम सुदीप्तो सेन ने डायरेक्टर किया है। जबकि इसकी कहानी अमरनाथ झा, सुदीप्तो सेन और विपुल शाह ने लिखी है।
बीते साल ‘द केरल स्टोरी’ के दौरान भी फिल्म के दावों पर खूब हंगामा हुआ था। मेकर्स ने केरल से पलायन कर आतंकी संगठनों में शामिल होने वाले लोगों खासकर महिलाओं के ऐसे आंकड़े दिए थे, जिस पर कोर्ट ने भी फटकार लगाई थी। जबकि बाद में मेकर्स ने यू-टर्न लेते हुए ना सिर्फ आंकड़े हटा लिए थे, बल्कि यह कहा था कि उनकी फिल्म काल्पनिक है।
मनोरंजन
उई अम्मा गाने में छाईं रवीना टंडन की बेटी राशा
मुंबई। रवीना टंडन 90 के दशक की टॉप अभिनेत्रियों में से रही हैं, जिन्होंने अपने समय में लाखों दिल जीते। रवीना सिर्फ अपनी एक्टिंग ही नहीं जबरदस्त डांस मूव्स के लिए भी उस दौर में काफी चर्चा में रहीं। रवीना के बाद अब उनकी बेटी राशा थडानी भी बॉलीवुड में कदम रखने को तैयार हैं।
19 साल की राशा अभिषेक कपूर की अपकमिंग फिल्म ‘आजाद’ से अपना एक्टिंग डेब्यू कर रही हैं, जो 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस बीच फिल्म से राशा थडानी का डांस ट्रैक ‘उई अम्मा’ रिलीज हो गया है और देखते ही देखते हर तरफ छा गया है। इस गाने में राशा ने जो डांस मूव्ज दिखाए हैं, उसे देखकर लोगों के दिमाग भी घूम गए हैं। कातिलाना अंदाज और जबरदस्त डांस मूव्ज देख हर कोई राशा को रवीना टंडन 2.O का टैग दे रहा है।
उई अम्मा में छाईं रवीना टंडन की बेटी राशा
आजाद से बॉलीवुड के दो स्टारकिड अपना डेब्यू कर रहे हैं। पहली तो रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी और दूसरे हैं अजय देवगन के भतीजे अमन देवगन। दोनों पर फिल्माया डांस नंबर ‘उई अम्मा’ इस साल का बेस्ट देसी पार्टी नंबर भी होने वाला है। खतरनाक कोरियोग्राफी के साथ, ‘उई अम्मा’ गाने में राशा ने किलर डांस मूव्ज और हाव भाव से दर्शकों के दिल जीतने में कोई कमी नहीं छोड़ी है। गाने को देखने के बाद रवीना टंडन की बेटी की बस हर तरफ तारीफ हो रही है।
डेब्यू से पहले ही छाईं राशा थडानी
राशा थडानी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और पिछले कुछ समय से लगातार लाइमलाइट में बनी हुई हैं। 90 के दशक में रवीना टंडन ने सिल्वर स्क्रीन पर खूब राज किया था, कई सुपरहिट फिल्में दीं और बॉलीवुड सुपरस्टार्स के साथ काम किया। अब उनकी बेटी भी उन्हीं की राह पर चलती नजर आ रही हैं। अपनी डेब्यू फिल्म के रिलीज होने से पहले ही राशा काफी चर्चा में आ गई हैं।
-
नेशनल3 days ago
भाजपा भारत के युवाओं का बिल्कुल एकलव्य जैसा अंगूठा काट रही है : राहुल गांधी
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
महाकुम्भ के पहले संगम क्षेत्र में सज रही हैं पूजन सामग्री की दुकानें
-
खेल-कूद3 days ago
सिडनी टेस्ट: भारत की पहली पारी 185 रनों पर सिमटी, बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया को दिया पहला झटका
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
इजरायल का गाजा पर जोरदार हवाई हमला, डीजीपी समेत 70 फिलिस्तीनियों की मौत
-
प्रादेशिक3 days ago
मुंबई: बेटी ने की मां की हत्या, वजह जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
मनरेगा के तहत दिव्यांगजनों को रोजगार से जोड़ रही योगी सरकार
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
संभल हिंसा: सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क को झटका, हाईकोर्ट ने FIR रद्द करने वाली याचिका की खारिज
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
भव्य महाकुम्भ: 200 सड़कों का हुआ निर्माण और विकास, 3 लाख से अधिक पौधरोपण