Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

झारखण्ड

झारखंड की महिलाओं के खाते में जल्द भेजी जाएगी मंईयां सम्मान योजना की पांचवीं किस्त

Published

on

Loading

रांची। झारखंड की महिलाओं को बहुत जल्द मंईयां सम्मान योजना की पांचवीं किस्त की राशि भेज दी जाएगी। विधानसभा चुनाव से पहले अंतिम कैबिनेट की बैठक में हेमंत सरकार ने 2500 रुपये देने का फैसला लिया था। अब सरकार बनने के बाद कल्याण विभाग 2500 रु भेजने की तैयारी में जुट गया है।

मंईयां सम्मान योजना का रजिस्ट्रेशन लगातार चल रहा है। हेमंत सोरेन की नई सरकार बनने के बाद इसे लेकर कवायद तेज हो गई है। संभावना जतायी जा रही है कि 11 दिसंबर तक पांचवीं किस्त की राशि भेज दी जाएगी। इस योजना के तहत 57 लाख महिलाओं के खाते में 2500-2500 रुपये भेजे जाएंगे।

नवंबर माह में महिलाओं के खाते में 1-1 हजार रुपये भेज दिये गये थे। आचार संहिता से पहले हेमंत सरकार ने ऐलान कर दिया था कि दिसंबर से महिलाओं के खाते में मंईयां सम्मान योजना के तहत 2500 रुपये भेजे जाएंगे। इससे पहले चार किस्त की राशि महिलाओं का खाते में जा चुकी है।

मंईयां सम्मान योजना के तहत 18 से 50 साल की महिलाओं के खाते में हर माह 1000 रुपये दिए जा रहे थे, जिसे बढ़ाकर 2500 रुपये किया गया. हेमंत सोरेन और इंडिया गठबंधन ने इस योजना को अपनी हर सभा में जिक्र किया, जिसका फायदा विधानसभा चुनाव में मिला और इंडिया गठबंधन ने प्रचंड बहुमत से जीत दर्ज की।

Continue Reading

झारखण्ड

झारखंड में युवाओं के लिए आएगी नौकरियों की बहार, सीएम हेमंत सोरेन ने किया एलान

Published

on

Loading

रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शपथ ग्रहण के बाद प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि वे 1 जनवरी से पहले 2025 में होने वाली भर्तियों का एग्जाम कैलेंडर जारी करेंगे और साथ ही जितनी भी भर्ती परीक्षाओं के परिणाम बाकी हैं उन्हें जल्द से जल्द रिलीज करेंगे. इन भर्तियों में सबसे प्रमुख भर्तियां जेपीएससी और जेएसएससी की हैं.

झारखंड में सबसे मुख्य परीक्षाओं में से सहायक आचार्यों के 26,001 पद, JSSC CGL के 2025 पद, JPSC के 342 पद, झारखंड पुलिस के 4919 पदों पर परीक्षाएं समाप्त हो चुकी हैं और इनके परिणाम का अभ्यर्थियों को लंबे समय का इंतजार है. सीएम हेमंत सोरेन के स्टेटमेंट के अनुसार जल्द ही छात्रों का इंतजार खत्म हो सकता है.

झारखंड में जिस पार्टी की सरकार हैं यानी झारखंड मुक्ति मोर्चा उन्होंने अपने चुनावी घोषणा पत्र में ये लिखा था कि शिक्षक, उत्पाद सिफी, सिपाही समेत अन्य भर्तियों को सरकार बनने पर जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा. नई परीक्षाओं के भर्ती के लिए एग्जाम कैलेंडर भी 2025 से पहले जारी कर दिया जाएगा.

Continue Reading

Trending