Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

दिल्ली के घर में आग से 4 लोगों की दर्दनाक मौत, पति-पत्नी और दो बच्चों की गई जान

Published

on

Loading

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली के एक घर में आग लगने से परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। सभी की मौत दम घुटने की वजह से हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक, प्रेम नगर के एक मकान में बीती रात करीब 3:30 बजे आग लग गई। लोगों ने इसकी सूचना फायर डिपार्टमेंट और पुलिस को दी। वहीं, आनन-फानन में मौके पर पहुंची दमकल विभाग की दो गाड़ियों ने जैसे-तैसे आग पर काबू आया। इस दौरान उन्होंने 4 लोगों को मकान से बाहर निकाला जिन्हें तुरंत पास ही के हॉस्पिटल भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मरने वालों में पति-पत्नी के साथ-साथ उनके दो बेटे भी शामिल हैं।

स्थानीय लोगों ने बताया कि आग पहले बिल्डिंग की पहली मंजिल पर लगी थी, इसकी वजह से परिवार के लोगों को बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिला और वह पूरी तरह घर में फंस गए। ऐसे में आग से उठने वाले धुएं की वजह से उनका दम घुट गया। हालांकि फायर ब्रिगेड की गाड़ियां वहां पहुंचीं और इसके बाद इन सभी लोगों के शवों को बाहर निकाला गया और यहां से इन्हें पीसीआर के जरिए अस्पताल भेजा गया जहां चिकित्सकों ने इन्हें मृत घोषित कर दिया।

अब तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। इसको लेकर आधिकारिक तौर पर भी कोई बयान सामने नहीं आया है। इसको लेकर स्थानीय लोगों का कहना है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी होगी।

प्रादेशिक

कर्नाटक: कांस्टेबल ने एसपी ऑफिस के बाहर की पत्नी की हत्या, इस वजह से वारदात को दिया अंजाम

Published

on

Loading

बेंगलुरु। कर्नाटक के हासन जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पुलिस कांस्टेबल ने एसपी ऑफिस के बाहर ही अपनी पत्नी की चाक़ू से गोदकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी कांस्टेबल को गिरफ्तार कर लिया है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि यह घटना पारिवारिक विवाद के चलते हुई। बताया जा रहा है कि यह घटना उस समय हुई जब ममता अपने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने एसपी कार्यालय आई थी।

इससे गुस्साए लोकनाथ ने घात लगाकर उस पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। मौके पर पुलिसकर्मियों के अलावा कई लोग भी मौजूद थे। हालांकि उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन ममता ने दम तोड़ दिया। घटना को अंजाम देक‍र आरोपी पुलिस कांस्टेबल मौके से फरार हो गया। हालांकि बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि लोकनाथ और ममता की शादी को 17 साल हो चुके हैं और उनके दो बच्चे हैं। दंपति के बीच पारिवारिक विवाद चल रहा था। चार दिन पहले ही दोनों के बीच बहस हुई थी।

 

Continue Reading

Trending