उत्तराखंड
भू-कानून तोड़ने वालों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा : पुष्कर सिंह धामी
हल्द्वानी। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हल्द्वानी में कार्यक्रमों में भाग लिया। भू-कानून पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि उनकी सरकार भू-कानून को लेकर काफी सख्त है. जिन लोगों ने भू-कानून को तोड़ा है, उन लोगों को किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा.
मुख्यमंत्री धामी ने दो टूक लहजे में कहा कि उत्तराखंड के मूल स्वरूप से किसी को भी छेड़छाड़ नहीं करने दी जाएगी. सीएम धामी ने स्पष्ट किया कि जिन लोगों के खिलाफ जमीन की जांच चल रही है, वह अब अपनी जमीन को उत्तराखंड के लोगों को बेचने का प्रयास कर रहे हैं. ऐसे में स्थानीय लोगों से अपील की जा रही है कि जिन लोगों ने भूमि कानून का उल्लंघन किया है, उन लोगों से भूमि नहीं खरीदें. नहीं तो वह भी मुसीबत में आ सकते हैं
उन्होंने कहा कि प्रदेश में बहुत से ऐसे बाहरी लोग हैं, जिन्होंने भूमि खरीद के दौरान उत्तराखंड के भूमि खरीद नियम के कानून का पालन नहीं किया है. उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अवश्य की जाएगी. उन्होंने कहा कि जो लोग, उत्तराखंड विकास के लिए निवेश करने के लिए तैयार हैं, उनके लिए हमेशा द्वार खुले हैं. लेकिन भू-कानून उल्लंघन के मामले में बहुत से भू-माफिया हैं जिन्होंने नियम का उल्लंघन करते हुए अन्य प्रयोजन में उपयोग किया है. उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.
उत्तराखंड
प्रदेश में एम्स की दो इकाई होना गौरव की बात है: पुष्कर सिंह धामी
देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को कहा कि प्रदेश ने चिकित्सा (मेडिकल) के क्षेत्र में कई सफलताएं अर्जित की हैं और आने वाले समय में प्रदेश एक मॉडल राज्य के रूप में विकसित होगा। मुख्यमंत्री ने यह बात इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) की ओर से हल्द्वानी में आयोजित कार्यक्रम में कही। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में प्रदेश निरंतर आगे बढ़ रहा है और चिकित्सा सुविधा के क्षेत्र में प्रदेश में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की दो इकाई होना गौरव की बात है।
सीएम धामी ने कहा कि हाल ही में आपातकालीन सेवा के लिए प्रदेश के एयर एम्बुलेंस सेवा की शुरूआत की गई है। प्रधानमंत्री ने दूरस्थ क्षेत्रों में उपचार के लिए चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए ड्रोन तकनीक का उद्घाटन किया है। प्रदेश में मरीजों को ई संजीवनी के साथ ही पैथालॉजी जांच निशुल्क में उपलब्ध करायी जा रही हैं। धामी ने चिकित्सकों से अपने व्यवसाय में तमाम चुनौतियों के बावजूद स्थितप्रज्ञ होने के सिद्धांत को अपनाने को कहा है। उन्होंने कहा कि चिकित्सकों का प्रदेश के विकास में अहम रोल रहा है और आगे भी वे पूरी ईमानदारी से अपनी सेवा देते रहे तो प्रदेश चिकित्सा के क्षेत्र में अग्रणी रहेगा।
इसी के साथ मुख्यमंत्री ने एफटीआई सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक कर हल्द्वानी में पेयजल, सीवर और सड़कों को शीर्घ्र दुरूस्त करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि शासन की ओर से सड़कों एवं निर्माण कार्यो को पूरा करने के लिये अतिशीघ्र धनराशि उपलब्ध करायी जायेगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि पेयजल और विद्युत व्यवस्था को यथाशीघ्र दुरूस्त किया जाये। उन्होंने हिदायत दी कि आम नागरिकों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि विद्युत बिलों की समस्याओं के समाधान के लिए विभागीय अधिकारी पृथक पृथक क्षेत्रों में शिविरों का आयोजन कर शीघ्र लोगों की समस्याओं का हल करें।
-
झारखण्ड3 days ago
झारखंड में इस दिन रिलीज होगी मंईयां सम्मान योजना की किश्त, 1,000 की जगह अब मिलेंगे 2500 रु
-
मनोरंजन2 days ago
सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर को छत्तीसगढ़ सिविल सोसाइटी की ओर से 850 करोड़ का लीगल नोटिस
-
नेशनल3 days ago
केजरीवाल ने सदन में पूछा सवाल, क्या लॉरेंस बिश्नोई को बीजेपी की तरफ से संरक्षण प्राप्त है
-
नेशनल2 days ago
गर्भवती महिला को छह महीने की जमानत, बॉम्बे हाईकोर्ट की नागपुर बेंच ने सुनाया फैसला
-
खेल-कूद2 days ago
नेपाल प्रीमियर लीग में अपना जलवा दिखाएंगे भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज शिखर धवन
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
इच्छामृत्यु को कानूनी दर्जा देने के लिए ब्रिटिश संसद में बिल पास, पूरी तरह समझे कानून
-
गुजरात2 days ago
200 रुपये के लिए देश से गद्दारी, पकिस्तान एजेंट को देता था खबर
-
प्रादेशिक2 days ago
यात्री बस में देख रहा था डिबेट, ड्राइवर और कंडक्टर को सरकार की ओर से नोटिस जारी