अन्तर्राष्ट्रीय
तुर्की ने इंस्टाग्राम पर लगाया बैन, हमास नेता हानिया की मौत का मातम मनाने से रोकने का लगाया आरोप
नई दिल्ली। तुर्की की सरकार ने सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम पर बैन लगा दिया है। तुर्की डिजिटल सूचना और संचार नियामक प्राधिकरण (बीटीके) ने इस प्रतिबंध की घोषणा की। तुर्की की सरकार का आरोप है कि इंस्टाग्राम वहां के लोगों को हमास नेता इस्माइल हनिया की मौत के बाद सोशल साइट पर शोक सन्देश पोस्ट करने से रोक रहा है। अभी तक इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है कि यह बैन कब तक लगा रहेगा। इससे पहले तुर्की सरकार के संचार निदेशक फहार्टिन अल्तुन ने आरोप लगाया था कि इंस्टाग्राम तुर्की के लोगों को हमास नेता इस्माइल हनिया के शोक संदेश पोस्ट करने से रोकता है. तुर्की के एक अधिकारी ने कहा कि हम ऐसे मंचों के खिलाफ अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की रक्षा करेंगे।
तुर्की में इस्माइल हानिया उर्फ इस्माइल हनियेह की हत्या के बाद हंगामा मच गया है। सोशल मीडिया नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम पर इस्माइल हानिया की मौत के बाद बवाल बढ़ गया। हानिया की मौत पर इंस्टाग्राम पर हंगामे के बाद तुर्की को सोशल साइट पर बैन लगा दिया। इस्माइल हानिया उर्फ इस्माइल हनियेह की मौत पर इंस्टाग्राम पर लोग लगातार कई तरह की प्रतिक्रियाएं व्यक्त कर रहे थे। मगर बाद में इंस्टाग्राम के एक कदम से सरकार से ठन गई। बाद में हालात को देखते हुए तुर्की के संचार प्राधिकरण ने शुक्रवार को सोशल मीडिया मंच ‘इंस्टाग्राम’ तक पहुंच को अवरुद्ध कर दिया।
रिपोर्ट के मुताबिक तुर्की में इंस्टाग्राम के बैन होने से 50 मिलियन से अधिक यूजर्स प्रभावित हुए हैं। फहार्टिन अल्तुन ने कहा कि हम हर मंच पर फिलिस्तीनी भाइयों के साथ खड़े रहेंगे। यह अकेल घटना नहीं है, बल्कि तुर्की में सोशल मीडिया और वेबसाइटों को सेंसर करने का इतिहास रहा है। फ्रीडम ऑफ एक्सप्रेशन एसोसिएशन की रिपोर्ट है कि 2022 से यहां लाखों डोमेन ब्लॉक किए गए हैं। तुर्की में इंस्टाग्राम को बैन करने के बाद अभी तक मेटा की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
अन्तर्राष्ट्रीय
तिब्बत के शिजांग शहर में 6.8 तीव्रता के भूकंप से 53 लोगों की मौत, 62 से अधिक लोग घायल
तिब्बत । तिब्बत के शिजांग शहर के डिंगरी काउंटी में 6.8 तीव्रता के भूकंप में 53 लोगों की मौत हुई है। 62 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। भूकंप का केंद्र 10 किलोमीटर की गहराई में 28.5 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 87.45 डिग्री पूर्वी देशांतर में था। मंगलवार सुबह से ही तिब्बत क्षेत्र के शिजांग में भूकंप झटके महसूस किए जा रहे हैं।
तिब्बत में मंगलवार को भूकंप के जोरदार झटके महसूस किये गये। इस भीषण भूकंप में 53 से अधिक लोगों की मौत हो गई। जबकि 62 लोग घायल हुए हैं। चीन भूकंप नेटवर्क केंद्र (सीईएनसी) के अनुसार मंगलवार सुबह 9:05 बजे आए भूकंप की तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 6.8 मापी गयी।
चीन की सरकारी मीडिया मुताबिक तिब्बत के शिजांग शहर के डिंगरी काउंटी में 6.8 तीव्रता के भूकंप में 53 लोगों की मौत हुई है। 62 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। भूकंप का केंद्र 10 किलोमीटर की गहराई में 28.5 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 87.45 डिग्री पूर्वी देशांतर में था।
इससे पहले नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने बताया कि मंगलवार सुबह से ही तिब्बत क्षेत्र के शिजांग में भूकंप झटके महसूस किए जा रहे हैं। यहां सुबह 6:30 बजे 7.1 तीव्रता के साथ 10 किमी गहराई पर भूकंप आया। इसके बाद 7:02 बजे 4.7 तीव्रता, 07:07 बजे 4.9 तीव्रता और 7:13 बजे पांच तीव्रता का भूकंप आया। इसके चलते लोग घरों को छोड़कर खुले स्थानों की ओर चले गए।
क्यों आता है भूकंप?
पृथ्वी के अंदर 7 प्लेट्स हैं, जो लगातार घूमती रहती हैं। जहां ये प्लेट्स ज्यादा टकराती हैं, वह जोन फॉल्ट लाइन कहलाता है। बार-बार टकराने से प्लेट्स के कोने मुड़ते हैं। जब ज्यादा दबाव बनता है तो प्लेट्स टूटने लगती हैं। नीचे की ऊर्जा बाहर आने का रास्ता खोजती हैं और डिस्टर्बेंस के बाद भूकंप आता है।
जानें क्या है भूंकप के केंद्र और तीव्रता का मतलब?
भूकंप का केंद्र उस स्थान को कहते हैं जिसके ठीक नीचे प्लेटों में हलचल से भूगर्भीय ऊर्जा निकलती है। इस स्थान पर भूकंप का कंपन ज्यादा होता है। कंपन की आवृत्ति ज्यों-ज्यों दूर होती जाती हैं, इसका प्रभाव कम होता जाता है। फिर भी यदि रिक्टर स्केल पर 7 या इससे अधिक की तीव्रता वाला भूकंप है तो आसपास के 40 किमी के दायरे में झटका तेज होता है। लेकिन यह इस बात पर भी निर्भर करता है कि भूकंपीय आवृत्ति ऊपर की तरफ है या दायरे में। यदि कंपन की आवृत्ति ऊपर को है तो कम क्षेत्र प्रभावित होगा।
-
लाइफ स्टाइल1 day ago
थका-थका रहता है शरीर, ये हो सकता है कारण; जानें उपाय
-
नेशनल2 days ago
पीएम मोदी ने दिल्ली में नमो भारत कॉरिडोर का किया उद्घाटन
-
नेशनल1 day ago
बीजेपी के नेताओं ने बेशर्मी की सारी हदें की पार, सीएम आतिशी को दे रहे गंदी-गंदी गालियां : अरविंद केजरीवाल
-
मनोरंजन2 days ago
उई अम्मा गाने में छाईं रवीना टंडन की बेटी राशा
-
खेल-कूद2 days ago
उस्मान ख्वाजा ने की जसप्रीत बुमराह की तारीफ, कहा- वो सबसे मुश्किल गेंदबाज, जिनका मैंने करियर में सामना किया
-
राजनीति2 days ago
राजनीति को लेकर मेरे विचार अच्छे नहीं हैं, यहां यूज एंड थ्रो की फिलॉसफी चलती है : नितिन गडकरी
-
नेशनल2 days ago
वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का 180 किमी प्रति घंटे की गति से परीक्षण
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली-NCR में कड़ाके की ठंड, 60 से ज्यादा ट्रेनें प्रभावित