उत्तराखंड
प्रदेश में एम्स की दो इकाई होना गौरव की बात है: पुष्कर सिंह धामी
देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को कहा कि प्रदेश ने चिकित्सा (मेडिकल) के क्षेत्र में कई सफलताएं अर्जित की हैं और आने वाले समय में प्रदेश एक मॉडल राज्य के रूप में विकसित होगा। मुख्यमंत्री ने यह बात इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) की ओर से हल्द्वानी में आयोजित कार्यक्रम में कही। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में प्रदेश निरंतर आगे बढ़ रहा है और चिकित्सा सुविधा के क्षेत्र में प्रदेश में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की दो इकाई होना गौरव की बात है।
सीएम धामी ने कहा कि हाल ही में आपातकालीन सेवा के लिए प्रदेश के एयर एम्बुलेंस सेवा की शुरूआत की गई है। प्रधानमंत्री ने दूरस्थ क्षेत्रों में उपचार के लिए चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए ड्रोन तकनीक का उद्घाटन किया है। प्रदेश में मरीजों को ई संजीवनी के साथ ही पैथालॉजी जांच निशुल्क में उपलब्ध करायी जा रही हैं। धामी ने चिकित्सकों से अपने व्यवसाय में तमाम चुनौतियों के बावजूद स्थितप्रज्ञ होने के सिद्धांत को अपनाने को कहा है। उन्होंने कहा कि चिकित्सकों का प्रदेश के विकास में अहम रोल रहा है और आगे भी वे पूरी ईमानदारी से अपनी सेवा देते रहे तो प्रदेश चिकित्सा के क्षेत्र में अग्रणी रहेगा।
इसी के साथ मुख्यमंत्री ने एफटीआई सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक कर हल्द्वानी में पेयजल, सीवर और सड़कों को शीर्घ्र दुरूस्त करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि शासन की ओर से सड़कों एवं निर्माण कार्यो को पूरा करने के लिये अतिशीघ्र धनराशि उपलब्ध करायी जायेगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि पेयजल और विद्युत व्यवस्था को यथाशीघ्र दुरूस्त किया जाये। उन्होंने हिदायत दी कि आम नागरिकों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि विद्युत बिलों की समस्याओं के समाधान के लिए विभागीय अधिकारी पृथक पृथक क्षेत्रों में शिविरों का आयोजन कर शीघ्र लोगों की समस्याओं का हल करें।
उत्तराखंड
सीएम धामी ने राजधानी दिल्ली में पीएम मोदी से की मुलाकात, उत्तराखंड में आयोजित राष्ट्रीय खेलों के लिए किया आमंत्रित
देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को उत्तराखंड में आयोजित राष्ट्रीय खेलों के लिए आमंत्रित भी किया। इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना के प्रथम चरण पर तेजी से काम चल रहा है। टनकपुर बागेश्वर रेल परियोजना का सर्वे का कार्य हो चुका है। मुख्यमंत्री ने इस परियोजना की स्वीकृति और परियोजना का पूर्ण वित्तीय व्यय भार केंद्र सरकार द्वारा किए जाने का अनुरोध किया।
मुख्यमंत्री धामी ने उत्तराखंड में जल जीवन मिशन की प्रगति की जानकारी देते हुए जल जीवन मिशन में आवंटित केंद्रीय अंशदान की अवशेष धनराशि जल्द अवमुक्त किए जाने के लिए संबंधित को निर्देशित करने का आग्रह किया। मुख्यमंत्री ने ऋषिकेश को रिवर राफ्टिंग में iconic city के रूप में चयनित करने पर आभार व्यक्त करते हुए हरिद्वार-ऋषिकेश गंगा कॉरिडोर और शारदा कॉरिडोर परियोजना के लिए राज्य के सीमित संसाधनों को देखते हुए केंद्र स्तर से संसाधन उपलब्ध कराए जाने का अनुरोध किया।
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को अवगत कराया कि प्रदेश में भूतपीय ऊर्जा के दोहन के लिए आइसलैंड एंबेसी के सहयोग से एक एमओयू प्रस्तावित है। इस एमओयू पर भारत सरकार के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय और विदेश मंत्रालय से आवश्यक अनापत्ति पत्र प्राप्त किया जा चुका है। मुख्यमंत्री ने इस परियोजना के लिए सभी तकनीकी और वित्तीय सहयोग राज्य सरकार को प्रदान किए जाने का अनुरोध किया ताकि वर्ष 2070 तक कार्बन नेट जीरो के लक्ष्य को प्राप्त करने में उत्तराखंड अहम भूमिका निभा सके।
-
लाइफ स्टाइल2 days ago
थका-थका रहता है शरीर, ये हो सकता है कारण; जानें उपाय
-
नेशनल2 days ago
बीजेपी के नेताओं ने बेशर्मी की सारी हदें की पार, सीएम आतिशी को दे रहे गंदी-गंदी गालियां : अरविंद केजरीवाल
-
नेशनल3 days ago
पीएम मोदी ने दिल्ली में नमो भारत कॉरिडोर का किया उद्घाटन
-
मनोरंजन3 days ago
उई अम्मा गाने में छाईं रवीना टंडन की बेटी राशा
-
खेल-कूद3 days ago
उस्मान ख्वाजा ने की जसप्रीत बुमराह की तारीफ, कहा- वो सबसे मुश्किल गेंदबाज, जिनका मैंने करियर में सामना किया
-
राजनीति3 days ago
राजनीति को लेकर मेरे विचार अच्छे नहीं हैं, यहां यूज एंड थ्रो की फिलॉसफी चलती है : नितिन गडकरी
-
छत्तीसगढ़2 days ago
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में बड़ा नक्सली हमला, 9 जवान शहीद, 8 घायल
-
नेशनल3 days ago
वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का 180 किमी प्रति घंटे की गति से परीक्षण