Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

दिल्ली : मुख्य सचिव के.के. शर्मा काम पर लौटे

Published

on

नई दिल्ली,मुख्य सचिव के.के. शर्मा,सरकारी अधिकारी,उप-राज्यपाल,मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

Loading

नई दिल्ली | दिल्ली के मुख्य सचिव के.के. शर्मा 10 दिनों के अवकाश के बाद काम पर लौट आए हैं। उन्होंने सोमवार से पुन: कार्यभार संभाल लिया है। एक सरकारी अधिकारी ने यहां पर यह जानकारी दी। दिल्ली सरकार के अधिकारियों ने कहा, “के.के. शर्मा आज से काम पर लौट आए हैं।”

शर्मा के अवकाश पर जाने के बाद दिल्ली में सचिव और अन्य अधिकारियों की नियुक्ति को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप-राज्यपाल के बीच राजनीतिक विवाद शुरू हो गया था। यह विवाद 15 मई को वरिष्ठ नौकरशाह शकुंतला गैमलिन की कार्यवाहक मुख्य सचिव के रूप में तैनाती करने पर शुरू हुआ था। केजरीवाल ने आरोप लगाया था कि गैमलिन बिजली वितरण कंपनियों के लिए लॉबिंग करती थीं। विवाद इतना बढ़ गया कि पिछले सप्ताह प्रमुख सचिव (सेवा) अनिंदो मजूमदार के दिल्ली सचिवालय स्थित दफ्तर पर ताला लगा दिया गया। अनिंदो मजुमदार वही अधिकारी हैं जिन्होंने गैमलिन को कार्यवाहक मुख्य सचिव नियुक्त करने के उप-राज्यपाल के फैसले को लागू किया था। बताया जाता है कि इसीलिए केजरीवाल के कहने पर उनके दफ्तर पर ताला लगा दिया गया था।

नौकरशाहों की नियुक्ति और उनकी तैनाती को लेकर शुरू हुए इस विवाद पर गृह मंत्रालय ने भी एक अधिसूचना जारी की। इस अधिसूचना में केंद्र ने उप-राज्यपाल के अधिकारों का उल्लेख किया था। अधिसूचना में केंद्र ने कहा कि नौकरशाहों की तैनाती और तबादले का अधिकार उप-राज्यपाल के पास है।

नेशनल

लद्दाख में एशिया की सबसे बड़ी इमेजिंग चेरेनकोव दूरबीन का हुआ उद्घाटन, 4300 मीटर की ऊंचाई पर है स्थित

Published

on

Loading

लद्दाख। एशिया की सबसे बड़ी इमेजिंग चेरेनकोव दूरबीन, मेजर एटमॉस्फेरिक चेरेनकोव एक्सपेरीमेंट (एमएसीई) वेधशाला का लद्दाख के हानले में उद्घाटन किया गया है। इस दूरबीन से वैज्ञानिक अनुसंधान को बढ़ावा मिलेगा।

मंगलवार को जारी एक बयान में कहा गया कि 4,300 मीटर की ऊंचाई पर स्थित यह दूरबीन दुनिया में इस तरह की सबसे ऊंची दूरबीन भी है। इस दूरबीन की मदद से अब वैज्ञानिक रिसर्च में और भी प्रगति होगी। इस दूरबीन को मुंबई स्थित BARC ने इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ECIL) और अन्य भारतीय उद्योग भागीदारों की मदद से बनाया है और इसे स्वदेशी तरीके से बनाया गया है।

4 अक्तूबर को हुआ उद्घाटन

MACE वेधशाला का उद्घाटन DAE के प्लेटिनम जुबली वर्ष प्रोग्राम का एक हिस्सा था। 4 अक्तूबर को लद्दाख के हनले में डॉ. अजीत कुमार मोहंती ने मेजर एटमॉस्फेरिक चेरेनकोव एक्सपेरिमेंट (MACE) वेधशाला का उद्घाटन किया। इसके उद्घाटन के बाद उन्होंने उन सभी कोशिशों की प्रशंसा भी की जिस कारण MACE दूरबीन सफल हुई।

 

Continue Reading

Trending