Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

नाइटराइडर्स ने बोथा और महमूद को किया शामिल

Published

on

Loading

मुंबई| मौजूदा चैम्पियन कोलकाता नाइटराइडर्स ने चोटिल जेम्स निशाम और क्रिस लिन के स्थान पर इस सत्र के इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के लिए अजहर महमूद और जोहान बोथा को टीम में शामिल किया है। आईपीएल का आठवां संस्करण आठ-अप्रैल को शुरू होना है। निशाम चोट के कारण न्यूजीलैंड के आईसीसी विश्व कप टीम में भी जगह बनाने में नाकाम रहे थे। उन्होंने पिछले सत्र में दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए चार मैच खेले था। इस साल फरवरी में हुई नीलामी में नाइटराइडर्स ने उन्हें खरीदा।

दूसरी ओर आस्ट्रेलिया के लिन इस महीने की शुरुआत में घरेलू शेफील्ड शील्ड टूर्नामेंट के दौरान चोटिल हो गए थे और अगले करीब 10 हफ्तों के लिए मैदान से दूर रहेंगे।

टीम में शामिल किए गए पाकिस्तान के महमूद पूर्व में भी 2012 और 2013 सत्र में किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से आईपीएल में हिस्सा ले चुके हैं और कुल 382 रन बनाए। साथ ही उन्होंने 29 विकेट भी हासिल किए। महमूद के पास लंबा अनुभव है। वह 213 टी-20 मैच खेल चुके हैं और भारतीय विकेटों से अच्छी तरह वाकिफ हैं।

वहीं, दक्षिण अफ्रीका के बोथा ने आईपीएल के तीन सत्रों में राजस्थान रॉयल्स के साथ खेला लेकिन 2013 में डेयरडेविल्स ने उन्हें अपनी टीम में शामिल कर लिया था।

आईपीएल के आठवें संस्करण का पहला मैच इडेन गार्डन्स में कोलकाता नाइटराइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाना है।

 

खेल-कूद

भारत ने जीता अपना पहला टी20 मैच, हार्दिक पंड्या ने लगाया विजयी छक्का

Published

on

By

Loading

ग्वालियर। भारत-बांग्लादेश के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच ग्वालियर के न्यू माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और इसके बाद पहले खेलते हुए बांग्लादेश की टीम ने 19.5 ओवर में 127 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 128 रन का टारगेट मिला। इसके बाद भारत ने 11.5 ओवर में 3 विकेट पर 132 रन बनाकर मैच जीत लिया और सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। भारत के लिए विजयी छक्का इस मैच में हार्दिक पंड्या ने लगाया।

भारत के लिए अभिषेक और संजू ने अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन अभिषेक शर्मा अपनी गलती की वजह से 16 रन बनाकर रन आउट हो गए। कप्तान सूर्यकुमार ने 3 छक्के और 2 चौकों के साथ 14 गेंदों पर 29 रन बनाए और आउट हो गए। संज सैमसन ने 19 गेंदों पर 29 रन बनाए और कैच आउट हो गए। इसके बाद हार्दिक ने नाबाद 39 रन जबकि नितीश रेड्डी ने नाबाद 16 रन की पारी खेलते हुए टीम को जीत दिला दी।

भारत की प्लेइंग इलेवन

अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), नितीश रेड्डी, हार्दिक पंड्या, रियान पराग, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, मयंक यादव।

बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन

लिटन दास (विकेटकीपर), नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), परवेज हुसैन इमोन, तौहीद हृदोय, महमूदुल्लाह, जेकर अली, मेंहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरिफुल इस्लाम।

Continue Reading

Trending