Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

आईएस रोधी अभियान पर संवाददाता सम्मेलन आयोजित करेंगे ट्रंप

Published

on

Loading

वाशिंगटन, 13 जून (आईएएनएस)| अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने सोमवार को कहा कि वह दो सप्ताह के भीतर आईएस रोधी अभियान को लेकर एक संवाददाता सम्मेलन का आयोजन करेंगे।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, व्हाइट हाउस में कैबिनेट की एक बैठक के दौरान ट्रंप ने कहा, हमें मध्य पूर्व में आईएस के खिलाफ अपनी लड़ाई में अपार सफलता मिली है, जहां हम काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।

ट्रंप ने कहा, हम इस अभियान को लेकर दो सप्ताह के भीतर एक संवाददाता सम्मेलन का आयोजन करेंगे और इसमें आपको ऐसे परिणामों के बारे में पता चलेगा जिन पर आप यकीन नहीं कर पाएंगे। अगर आप छह महीने पीछे मुड़कर देखें तो उस समय आप यकीन भी नहीं कर पाते कि यह संभव है।

हालांकि यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि संवाददाता सम्मेलन में आईएस को हराने के लिए ट्रंप की योजना के बारे में जानकारी दी जाएगी या महज उसके खिलाफ मिली ‘सफलता’ के बारे में बताया जाएगा।

Continue Reading

अन्तर्राष्ट्रीय

अमेरिकी और ब्रिटेन की सेनाओं ने यमन में हूती विद्रोहियों के 15 ठिकानों पर किया हमला

Published

on

Loading

नई दिल्ली। अमेरिकी और ब्रिटेन की सेनाओं ने यमन में हूती विद्रोहियों के एक दर्जन से अधिक ठिकानों पर शुक्रवार को हमला कर उनकी हथियार प्रणालियों, अड्डों और अन्य उपकरणों को निशाना बनाया. यमन के हूती विद्रोहियों को ईरान का समर्थन प्राप्त है. अधिकारियों के अनुसार, हूती विद्रोहियों के पांच स्थानों पर स्थित विभिन्न ठिकानों पर सैन्य विमानों और युद्धपोतों के जरिए बमबारी की गई.

हूती मीडिया में जारी खबरों में बताया गया कि प्रमुख बंदरगाह शहर होदेदा के हवाई अड्डे तथा हूती नियंत्रण वाले सैन्य अड्डे कथीब पर सात हमले किए गए. इसमें बताया गया कि यमन की राजधानी सना के सेयाना क्षेत्र में चार तथा धमार प्रांत में दो हमले किए गए.

इससे पहले भी अमेरिकी और ब्रिटिश सेना ने यमन में एक दर्जन से अधिक हूती विद्रोहियों के ठिकानों पर हमले किया गया था. यह ईरान से जुड़े समूह के खिलाफ सैन्य कार्रवाई का नया दौर है. बता दें कि हूती विद्रोही क्षेत्र में जहाजों को लगातार निशाना बना रहे हैं. अमेरिका ने हूती के खिलाफ लगभग रोज हमले किए हैं.

Continue Reading

Trending