Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

इंफोसिस के सीएफओ राजीव बंसल का इस्तीफा

Published

on

Loading

बेंगलुरु| देश की नामी साफ्टवेयर कंपनी इंफोसिस के मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) राजीव बंसल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इंफोसिस ने वर्ष 2015-16 के जुलाई-सितंबर की दूसरी तिमाही के वित्तीय नतीजों का ऐलान करने के मौके पर सोमवार को जारी बयान में कहा बंसल ने कंपनी को अपने इस्तीफे के इरादे से अवगत करा दिया है। उनकी जगह एम.डी.रंगनाथ लेंगे। सोमवार को कारोबार खत्म होने के समय तक रंगनाथ कार्यभार संभाल लेंगे।

कंपनी के कार्यकारी उपाध्यक्ष का पद भी संभाल चुके बंसल 31 दिसंबर तक कंपनी के मुख्य कार्यकारी विशाल सिक्का और निदेशक मंडल के सलाहकार बने रहेंगे। सिक्का ने एक बयान में कहा मैं बीते 16 महीनों में कंपनी को दिए गए उल्लेखनीय योगदान और बेहतरीन साथी बने रहने के लिए राजीव को धन्यवाद देता हूं। वह एक शानदार सीएफओ हैं। हमें उनकी अनुपस्थिति खलेगी। हम उनके सुखद भविष्य की कामना करते हैं। बंसल ने एक बयान में कहा है कि इंफोसिस के साथ काम करना उनके लिए गर्व की बात रही है। उन्होंने कहा मुझे पूरी उम्मीद है कि आने वाले समय में विशाल के नेतृत्व में इंफोसिस नई ऊंचाइयां छुएगी।

बंसल बीते चार साल में इंफोसिस छोड़ने वाले तीसरे हाई-प्रोफाइल सीएफओ हैं। इनसे पहले वी.बालाकृष्णन और एम.डी.मोहनदास पई क्रमश: 2013 और 2011 में कंपनी को छोड़ चुके हैं। रंगनाथ इंफोसिस से 15 साल से जुड़े हुए हैं। वह कंपनी के कार्यकारी उपाध्यक्ष हैं और कंपनी के रणनीतिक मामलों के विभाग के प्रमुख हैं। सिक्का ने बयान में कहा है| हम रंगनाथ का अपने नए सीएफओ के रूप में स्वागत करते हैं। मैंने पाया है कि रंगनाथ योग्यता, ज्ञान और ईमानदारी से लैस एक जोशीले और संतुलित अधिकारी हैं। भारतीय प्रबंधन संस्थान अहमदाबाद के परास्नातक रंगनाथ के पास भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान चेन्नई की मास्टर डिग्री भी है।

 

नेशनल

आम आदमी पार्टी के सांसद संजीव अरोड़ा के घर पर ईडी की छापेमारी, मनीष सिसोदिया भड़के ‘आज फिर मोदी जी ने अपने तोते मैना को खुला छोड़ दिया है

Published

on

Loading

पंजाब।आम आदमी पार्टी ने सोमवार को एक बड़ा दावा किया है. पार्टी के मुताबिक, AAP सांसद संजीव अरोड़ा के घर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की रेड हुई है. ये छापेमारी लुधियाना और गुरुग्राम में की गई है. इस संबंध में आम आदमी पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है और आरोप लगाया है कि केंद्र की एजेंसियां लगातार फर्जी केस बनाने में लगी हुई हैं.

AAP सांसद संजीव अरोड़ा ने एक्स पर दी प्रतिक्रिया

मैं कानून का पालन करने वाला नागरिक हूं, तलाशी अभियान के कारण के बारे में निश्चित नहीं हूं, एजेंसियों के साथ पूरा सहयोग करूंगा और सुनिश्चित करूंगा कि उनके सभी प्रश्नों का उत्तर दिया जाए।

दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘आज फिर मोदी जी ने अपने तोते मैना को खुला छोड़ दिया है. आज सुबह से आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा के घर ईडी वाले रेड कर रहे हैं. पिछले दो सालों मैं इन्होंने अरविंद केजरीवाल के घर रेड कर लिया, मेरे घर रेड कर दिया, संजय सिंह के घर रेड किया, सत्येंद्र जैन के घर रेड कर दिया… कहीं भी कुछ भी नहीं मिला, लेकिन पूरी शिद्दत से मोदी जी की एजेंसियां लगी हुई हैं, एक के बाद एक फर्जी केस बनाने मैं.’

 

Continue Reading
नेशनल26 seconds ago

आम आदमी पार्टी के सांसद संजीव अरोड़ा के घर पर ईडी की छापेमारी, मनीष सिसोदिया भड़के ‘आज फिर मोदी जी ने अपने तोते मैना को खुला छोड़ दिया है

खेल-कूद1 hour ago

भारत ने जीता अपना पहला टी20 मैच, हार्दिक पंड्या ने लगाया विजयी छक्का

नेशनल2 hours ago

इंडियन एयरफोर्स की 92वें वर्षगांठ के मौके पर आयोजित एयर शो को देखने के लिए पहुंची लाखों की भीड़, ज्यादा गर्मी की वजह से 5 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश21 hours ago

बरेली में महिला 16 साल से खा रही थी अपने बाल, मानसिक बीमारी ट्राईकोलोटो मेनिया से ग्रसित

प्रादेशिक21 hours ago

दयाल बाग में नेचर हेल्थ क्लब का उद्घाटन, कुमार विश्वास के साथ राज्यसभा संसद संजय सेठ रहे मौजूद

Trending