Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

IANS News

एनएसई, लंदन स्टॉक एक्सचेंज ग्रुप में एमओयू

Published

on

Loading

नई दिल्ली, 21 सितम्बर (आईएएनएस)| नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया (एनएसई) और लंदन स्टॉक एक्सचेंज ग्रुप (एलएसईजी) ने शुक्रवार को एक एमओयू (समझौता ज्ञापन) पर हस्ताक्षर किए, जिसके अनुसार दोनों एक्सचेंज मिलकर काम करेंगे और मसाला बांड्स व भारतीय जारीकर्ताओं के विदेशी मुद्रा बांड्स की दोहरी लिस्टिंग करेंगे।

एनएसई ने एक बयान में कहा कि समझौते के तहत एनएसई और एलएसईजी मिलकर एलिट को लांच करने की संभावना तलाशेंगे, जो एलएसईजी का छोटे और मध्यम उद्यमों (एसएमईज) के लिए व्यापारिक मदद और पूंजी उगाही का कार्यक्रम है। इस सेवा को 2019 में लांच किया जाएगा।

एनएसई के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी विक्रम लिमये ने कहा, भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है, दुनिया भर के निवेशक भारत में निवेश करना और इसकी ग्रोथ स्टोरी से लाभ उठाना चाहते हैं। भारतीय जारीकर्ताओं के मसाला बांड्स और फॉरेन करेंसी बांड्स की दोहरी लिस्टिंग से इनकी उपस्थिति बढ़ेगी और द्वितीयक बाजार में तरलता बढ़ेगी, साथ ही बांड्स जारीकर्ता के लिए कीमत की खोज की दक्षता में बढ़ोतरी होगी। इससे सभी जारीकर्ताओं के लिए पूंजी उगाही की लागत घटेगी और मसाला बांड बाजार में जारीकर्ताओं की व्यापक भागीदारी होगी।

लंदन स्टॉक एक्सचेंज पीएलसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी निखिल राथी ने कहा, इस एमओयू से एलएसईजी और एनएसई की ब्रिटेन और भारत के पूंजी बाजारों में इंटरकनेक्टिविटी को बढा़वा मिलेगा। और भारत में वित्तीय अवसरों को लेकर वैश्विक जागरूकता बढ़ेगी।

Continue Reading

IANS News

टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया

Published

on

Loading

 दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।

  वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।

यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।

फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।

Continue Reading
उत्तर प्रदेश58 mins ago

यूपी के बदायूं जनपद में एक ऐसा गांव जहां आजादी के बाद भी नहीं मिली रोड की सुविधा, पूरा गांव बैठा अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर

उत्तर प्रदेश2 hours ago

अमेठी हत्याकांड :उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में शिक्षक,उसकी पत्नी और दो बच्चों की हत्या के मुख्य आरोपी चंदन वर्मा और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ पैर पर लगी गोली, आरोपी पुलिस के गिरफ्त में

उत्तर प्रदेश2 hours ago

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में परीक्षा देकर लौट रही आठवीं की छात्राओं से बाइक सवार मनचलों ने की बदसलूकी

प्रादेशिक17 hours ago

ऑल इंडिया वेयरहाउसिंग कार्पोरेशन ईम्प्लाइज यूनियन की प्रेस कांफ्रेंस में इन मुद्दों पर हुई चर्चा

खेल-कूद18 hours ago

ऋषभ पंत मना रहे अपना 27वां जन्मदिन, सोशल मीडिया पर बधाई देने वालों का लगा तांता

Trending