Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

दार्जीलिंग में हिंसक प्रदर्शन के बाद बुलाई सेना मुश्किल में फंसे हजारों सैलानी

Published

on

दार्जीलिंग, हिंसक प्रदर्शन, गोरखा मुक्ति मोर्चा, पश्‍चिम बंगाल

Loading

दार्जीलिंग। पश्चिम बंगाल के दार्जीलिंग में गुरुवार को हुए हिंसक प्रदर्शन के बाद हालात तनावपूर्ण हो गए हैं। पूरा शहर बंद है। हालात को काबू में करने के लिए सेना की 8 टुकड़ियां बुलाई गई हैं। इनमें से चार कलिंग्पोंग, 3 दार्जीलिंग और एक कुर्सियोंग में तैनात की गई हैं।

दार्जीलिंग, हिंसक प्रदर्शन, गोरखा मुक्ति मोर्चा, पश्‍चिम बंगाल

माना जा रहा है कि दार्जिलिंग में करीब 10 हजार पर्यटक फंसे हुए है। यहां गर्मियों की छुटिटयों में मौज मस्‍ती करने आए सैलानी परेशान हैं कि कैसे यहां से जल्द से जल्द निकला जाए।

इस बीच शुक्रवार दोपहर सेना ने दार्जिलिंग के हिंसा प्रभावित इलाकों में फ्लैग मार्च किया। हालात से निपटने के लिए अन्‍य सुरक्षाबलों और राज्य पुलिस की भी तैनाती की गई है। गुरुवार को गोरखा मुक्ति मोर्चा के समर्थकों ने जमकर हंगामा किया था।

यह भी पढ़ें : सीएम दरबार में जाने से रोका तो भजन गाने लगे कपिल मिश्रा

मोर्चा समर्थकों ने पुलिस पर पथराव किया था और कई गाड़ियों में आग लगा दी थी। इसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा था। हालात इतने बिगड़ गए कि पश्‍चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को सेना बुलानी पड़ी। गोरखा मुक्ति मोर्चा का विरोध ममता बनर्जी के उस ऐलान की वजह से है जिसमें उन्होंने 10वीं तक सरकारी स्कूलों में बंगाली भाषा की पढ़ाई अनिवार्य कर दी है।

बता दे कि हिंसा गुरुवार दोपहर को उस वक्त भड़की, जब बिमल गुरंग के नेतृत्व वाली पार्टी ने राजभवन तक विरोध मार्च का आह्वान किया। राजभवन में उस वक्त कैबिनेट की बैठक चल रही थी। जीजेएम समर्थकों ने पुलिस द्वारा खड़े किए गए बैरीकेड तोड़ने की कोशिश की और पुलिसकर्मियों पर पथराव भी किया।

पुलिस सूत्रों ने कहा कि उन्होंने पुलिस की कई गाड़ियों को नुकसान पहुंचाया और कुछ वाहनों में आग भी लगा दी। इस दौरान कुछ पुलिसकर्मी घायल भी हो गए। सेना के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘प्रदेश सरकार से अनुरोध मिला है। दार्जीलिंग में स्थित सेना की दो टुकड़ियों (प्रत्येक में 80 जवान) को भेजा गया है’। प्रदर्शनकारी ‘स्कूलों में बांग्ला भाषा लागू किए जाने का विरोध’ समेत कई मुद्दों को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे।

 

नेशनल

एग्जिट पोल पर आया बृजभूषण शरण सिंह का बयान, कहा- जम्मू कश्मीर में बनेगी बीजेपी की सरकार

Published

on

By

Loading

नई दिल्ली। हरियाणा में विधानसभा चुनाव संपन्न हो चुके हैं। अब आठ चुनावों के नतीजे घोषित किए जाएंगे। लेकिन उससे पहले सभी एग्जिट पोल दावा कर रहे हैं कि हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनेगी। सभी राजनीतिक दलों के नेता इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इसी कड़ी में भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व प्रमुख और बीजेपी नेता बृजभूषण शरण सिंह का भी बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में हम देख सकते हैं कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सरकार बनाएगी। हरियाणा को लेकर उन्होंने कहा कि हरियाणा पर बोलना मना है।

बृजभूषण शरण सिंह ने कहा विनेश और बजरंग का नाम मिट जाएगा

बीजेपी ने बृजभूषण शरण सिंह को पहलवान विनेश फोगट और बजरंग पुनिया के खिलाफ बयान देने से मना किया हुआ है। बृजभूषण ने दोनों पहलवानों के कांग्रेस में शामिल होने पर निशाना साधा था। बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि विनेश और बजरंग ने कुश्ती में नाम कमाया, उसी से मशहूर हुए, लेकिन अब कांग्रेस में शामिल होने से उनका नाम मिट जाएगा। बृजभूषण ने विनेश पर कुश्ती को बदनाम करने का आरोप लगाया।

Continue Reading

Trending