Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

प्रसिद्धि ने मेरा रहन-सहन बदल दिया : एलिजाबेथ हर्ले

Published

on

Loading

नई दिल्ली, 23 मार्च (आईएएनएस)| प्रसिद्धि ने ब्रिटिश अभिनेत्री एलिजाबेथ हर्ले के जीवन को बड़े पैमाने पर बदल दिया है। उन्होंने कहा कि वह सार्वजनिक रूप से देखे जाने और परेशान होने से बचने के लिए घर पर रहना ज्यादा पसंद करती हैं।

निजी जिंदगी में उन्होंने काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं।

वह अभिनेता ह्यूग ग्रांट के साथ रिश्ते में रहीं, भारतीय व्यवसायी अरुण नायर से उन्होंने शादी की और फिर अलगाव के बाद उनका रिश्ता आस्ट्रेलियाई क्रिकेट खिलाड़ी शेन वार्न से रहा। उन्होंने बतौर सिंगल मदर बेटे की परवरिश की, जिसके पिता फिल्मकार स्टीव बिंग हैं। अपने टूटे रिश्तों व निजी जीवन को लेकर वह हमेशा सुर्खियों में रही हैं।

अब सार्वजनिक रूप से लोगों की नजर में बना रहना उनके लिए परेशानी का सबब बन गया है।

हर्ले ने ईमेल के जरिए दिए साक्षात्कार में आईएएनएस को बताया, आपको लोगों की निगाहों में बने रहने की आदत हो जाती है। मैंने इन सबसे निपटने का तरीका सीख लिया है। इसने निश्चित रूप से मेरी जीवनशैली में बदलाव किया है। कोई भी इंसान इन सबका शिकार होना पसंद नहीं करता है और मैं कभी भी अपना पीछा किए जाने जैसी बातों की अभ्यस्त नहीं हो पाई।

हर्ले ने कहा, हम सभी निजी समय चाहते हैं और मैं सार्वजनिक जगहों पर लोगों की नजरों से बचने और परेशान होने से बचने के लिए घर पर रहना ज्यादा पसंद करती हूं। हालांकि, जब आप जाना-माना चेहरा होते हैं तो आप अपनी लोकप्रियता का इस्तेमाल अच्छे कामों के लिए कर सकते हैं और स्तन कैंसर का उपचार तलाशने का उद्देश्य मेरे दिल के करीब है।

हर्ले ने एक मॉडल के रूप में ग्लैमर की दुनिया में कदम रखा था और 1987 में फिल्म ‘एरिया’ से अभिनय में आगाज किया।

टीवी शो ‘द रॉयल्स’ में रानी हेलेना का किरदार निभाने के लिए मिल रही सराहना का वह आनंद ले रही हैं। भारत में इसका प्रसारण कलर्स इन्फिनिटी पर होता है।

शो के चौथे सीजन का प्रीमियर मार्च में अमेरिका में हुआ और जल्द ही भारत में भी यह दिखाया जाएगा।

हर्ले के बेटे डेमियन ने भी मां के नक्शेकदम पर चलना शुरू कर दिया है और ‘द रॉयल्स’ में एक छोटे से किरदार से वह अभिनय में आगाज कर चुके हैं।

फिलहाल हर्ले शो की शूटिंग में व्यस्त हैं। उन्हें रानी हेलेना का किरदार निभाना पसंद है।

Continue Reading

मनोरंजन

साऊथ सिनेमा के दिग्गज एक्टर मोहन राज का निधन, 70 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

Published

on

By

Loading

नई दिल्ली। साउथ सिनेमा के दिग्गज एक्टर मोहन राज का निधन हो गया है। उन्होंने गुरुवार को 70 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। बताया जा रहा है कि पिछले काफी समय से वो बीमार चल रहे थे। उन्हें पार्किंसंस रोग था, जिससे दिमाग कमजोर होकर काम करना बंद कर देता है। ये बीमारी इंसान को अंदर से खोखला कर देती है।

इसी बीच अभिनेता और निर्देशक दिनेश पणिकर ने सोशल मीडिया पर मोहन राज के निधन की खबर सुनते ही अपना दुख व्यक्त किया। साथ ही उन्होंने बताया कि मोहन राज का उनके घर पर दोपहर करीब 3 बजे निधन हो गया और उनका अंतिम संस्कार अगले दिन तिरुवनंतपुरम में किया जाएगा।

काम की बात करें तो मोहन राज ने अपने करियर में 300 से अधिक फिल्मों में काम किया था, लेकिन खलनायक के रोल से उन्हें ज्यादा पहचान मिली। उन्हें उप्पुकंदम ब्रदर्स, चेनकोल, आराम थंपुरन और नरसिम्हम में उनके किरदारों के लिए आज भी याद किया जाता है।

 

Continue Reading

Trending