Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

IANS News

भारतीय किसानों के लिए वॉलमार्ट करेगा 1.5 करोड़ डॉलर का निवेश

Published

on

Loading

बेंगलुरू/नई दिल्ली, 27 सितम्बर (आईएएनएस)| वैश्विक रिटेल दिग्गज वॉलमार्ट ने गुरुवार को कहा कि वह भारतीय किसानों की आजीविका में सुधार तथा सरकार की 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने के महत्वाकांक्षी लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए साल 2023 तक 181 करोड़ रुपये (1.5 करोड़ डॉलर) का निवेश करेगी। अमेरिकी कंपनी ने यहां एक बयान में कहा, वॉलमार्ट फाउंडेशन किसानों की आजीविका में सुधार के अगले पांच सालों में 1.5 करोड़ डॉलर का निवेश करेगी, जो वॉलमार्ट इंडिया सप्लाई चेन के दायरे के अतिरिक्त होगा।

इसके अलावा, वॉलमार्ट इंडिया अगले पांच सालों में अपने कैश-एंड-कैरी स्टोर्स में बिकने वाली 25 फीसदी ताजे कृषि उपज की प्रत्यक्ष खरीद भी सीधे किसानों से करेगी।

बयान में कहा गया, छोटे जोतों के किसान ही भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं जिससे कुल कार्यबल का 50 फीसदी से भी अधिक हिस्सा जुड़ा है।

भारत में खाद्य सुरक्षा में सुधार लाने और अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने के इरादे से भारत सरकार ने 2022 तक किसानों की आमदनी दोगुनी करने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य रखा है।

वॉलमार्ट इंडिया ने कहा कि वॉलमार्ट फाउंडेशन से प्राप्त होने वाली नई राशि से किसानों की उपज से जुड़े संगठनों को विकसित करने और उन्हें मजबूत करने के मौजूदा प्रयासों में विस्तार के लिए इस्तेमाल की जाएगी ताकि ग्रामीण आय में वृद्धि की जा सके।

बयान में कहा गया, इस धनराशि से किसानों के संगठनों को सहायता की जाएगी ताकि कृषि की श्रेष्ठ प्रथाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की जा सके, व्यापार की बेहतर प्रक्रियाओं को साझा करने में मदद मिले और साथ ही कृषि संबंधी उपभोक्ता वस्तुओं का मूल्यवर्धन करने के साथ-साथ फाइनेंस और बाजार तक पहुंच में भी सुधार किया जा सके।

वॉलमार्ट फाउंडेशन पहले से कार्यरत गैर-सरकारी संगठनों के साथ काम करेगी ताकि देश भर में किसानों के उपज समूहों को सहायता देने के साथ-साथ श्रेष्ठ प्रथाओं और प्रदर्शन स्थलों को विकसित करने में भी मदद मिले।

इसका उद्देष्य विभिन्न कृषि संगठनों को सशक्त बनाना और उन्हें किसानों को समर्थन देने वाले देशव्यापी नेटवर्क से जोड़ना है।

इस बीच, बाजार तक पहुंच में सुधार करने और किसानों के लिए परिवहन लागत घटाने के मकसद से वॉलमार्ट इंडिया ने अपने बैस्ट प्राइस कैश-एंड-कैरी स्टोर्स के लिए 25 फीसदी कृषि उत्पाद सीधे किसानों से खरीदने का संकल्प जताया है। कंपनी के स्टोर्स देश के जिन राज्यों में हैं वहां यह स्थानीय किसान उत्पादक संगठनों से सीधे खरीद करेगी।

वॉलमार्ट इंटरनेशनल की अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी जूडिथ मैक्केना ने गुरुवार को लखनऊ के कासिमपुर गांव में स्थानीय किसानों से मुलाकात की और एक सब्जी फार्म का भी दौरा किया।

इस मौके पर उन्होंने कहा, हम भारत में छोटे जोतों के किसानों के लिए अधिक अवसर पैदा करने के उद्देश्य से स्थानीय किसानों से प्रत्यक्ष खरीद की अपनी वचनबद्धता को और मजबूत बना रहे हैं और साथ ही स्थानीय कृषि उत्पादक संगठनों को वॉलमार्ट फाउंडेशन द्वारा 1.5 करोड़ डॉलर का समर्थन दिया जाएगा। यह हमारे समुदायों और हमारे ग्राहकों के लिए जबर्दस्त लाभ हैं जिनसे किसानों को सीखने और बाजार तक अपनी पहुंच बढ़ाने के अधिक अवसर मिलेंगे। किसानों की आमदनी में बढ़ोतरी हो सकती है तथा स्थानीय उद्यमियों के लिए कारोबार के नए अवसर पैदा हो सकते हैं और वे गांवों तथा अन्य इलाकों तक में पैदा होने वाली उन्नत फसलों तक अपनी पहुंच बेहतर बना सकते हैं।

उन्होंने आगे कहा, इन सभी से सप्लाई चेन को मजबूत बनाने में मदद मिलती है, स्थानीय कारोबार अधिक मजबूत बनते हैं और छोटे किसानों तथा उनके परिवारों का जीवनस्तर भी बेहतर बनता है। हम इस दिशा में किए जा रहे प्रयासों का हिस्सा बनकर खुशी महसूस कर रहे हैं।

कंपनी ने बताया कि वॉलमार्ट इंडिया भारत में अपने बैस्ट प्राइस कैश एंड कैरी स्टोर्स में बिकने वाली 95 प्रतिशत उपभोक्ता वस्तुओं की खरीदारी स्थानीय कंपनियों से करती है अैर किसानों की दक्षता में सुधार लाने के लिए तकनीकी सहायता तथा प्रशिक्षण कार्यक्रमों तक पहुंच भी बनाती है।

Continue Reading

IANS News

टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया

Published

on

Loading

 दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।

  वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।

यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।

फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।

Continue Reading

Trending