Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

वंचित बच्चों की शिक्षा के मुद्दे पर सम्मेलन

Published

on

Loading

लखनऊ। वंचित समूहों की शिक्षा व अधिकारों के मुद्दे पर पैक्स (पुअरेस्ट एरियाज सिविल सोसायटी) द्वारा एक राज्यस्तरीय सम्मेलन का आयोजन मंगलवार एवं बुधवार को किया जा रहा है। इस सम्मेलन में शिक्षा के क्षेत्र में कार्य कर रहे विशेषज्ञ और प्रदेश के 17 जनपदों के स्कूल प्रबंध समिति सदस्य एवं कायकर्ता शामिल होंगे। सम्मेलन में विषय विशेषज्ञ वंचित बच्चों के पक्ष में शिक्षा का माहौल कैसे तैयार किया जाए, इस पर चर्चा करेंगे।

पैक्स के राज्य कार्यक्रम समन्वयक प्रशांत कुमार ने बताया कि इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में हो रहे सम्मेलन में इस पर चर्चा होगी कि स्कूलों में वंचित बच्चों के पक्ष में किस तरह से नीतियां तैयार की जाए ताकि वह भी सामान्य बच्चों की तरह से शिक्षा के अधिकार को हासिल कर सकें। उन्होंने बताया कि इस राज्यस्तरीय कार्यशाला में उत्तर प्रदेश के 17 जिलों से 1000 लोग शामिल होंगे।

उन्होंने बताया कि पैक्स इंग्लैण्ड सरकार का अन्तरराष्ट्रीय विकास विभाग का एक कार्यक्रम है, जो तहत समाज के वंचित समुदाय के अधिकारों को दिलाने में मदद का काम करता है। इस कार्यक्रम के तहत आजीविका, शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण तथा अधिकारों की प्राप्ति ही मुद्दा रहता है।

उन्होंने बताया कि इसी के तहत भारत के सात राज्यों उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, झारखण्ड, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल और ओडिशा में काम किया जा रहा है। उप्र के 17 जिलों के 69 ब्लाकों के 2525 गांव इसमें शामिल किए गए हैं। 20 स्वयंसेवी संगठन और साथी संगठनों की मदद से काम किया जा रहा है।

उत्तर प्रदेश

बरेली में महिला 16 साल से खा रही थी अपने बाल, मानसिक बीमारी ट्राईकोलोटो मेनिया से ग्रसित

Published

on

Loading

बरेली। यूपी के बरेली से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर हर कोई हैरान है। बरेली की एक महिला मानसिक बीमारी ट्राईकोलोटो मेनिया से ग्रसित थी। इस बीमारी में व्यक्ति अपने ही सिर के बाल को नोच-नोचकर खाता है। ऐसी बीमारी को समाज में जादू टोना इस सब नामों से जाना जाता है।

आइए जानते है क्या पूरा मामला

शुक्रवार बरेली के जिला अस्पताल में एक महिला को भर्ती कराया गया। महिला सुभाषनगर क्षेत्र की रहने वाली है। ये महिला पिछले 16 सालों से अपने बाल खा रही थी। शुक्रवार को अचानक से महिला के पेट में दर्द उठा और उल्टियां होने लगी। जिसके बाद महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

अस्पताल में ऑपरेशन के वक्त डॉक्टरों ने उसका वीडियो भी बनाया। डॉक्टरों की टीम ने युवती के पेट से बालों का एक बहुत बड़ा गुच्छा निकाला जिसे देखकर सभी हैरान रह गए। जिला अस्पताल के डॉक्टर सर्जन डॉ एमपी सिंह, डॉ अंजली सोनी, डॉ मुग्धा शर्मा, डॉ दिग्विजय सिंह, सिस्टर गीता, तनु वर्मा और भावना ने इस जटिल ऑपरेशन को किया।

डॉक्टर एमपी सिंह ने बताया कि 25 साल में पहली बार इस बीमारी का मरीज मिला है। उन्होंने बताया कि ऑपरेशन काफी जटिल था, लेकिन पूरी टीम ने बहुत मेहनत से इस जटिल ऑपरेशन को पूरा किया। उन्होंने कहा कि अब युवती सही सलामत है।

Continue Reading

Trending