Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

IANS News

विजय हजारे ट्रॉफी : मुंबई, विदर्भ और पंजाब की जीत

Published

on

Loading

बेंगलुरु, 2 अक्टूबर (आईएएनएस)| अखिल हर्वाडकर के शानदार 108 रन की मदद से मुंबई ने विजय हजारे ट्रॉफी के ग्रुप-ए मैच में मंगलवार को गोवा को सात विकेट से हरा दिया।

मुंबई ने पहले गेंदबाजी करते हुए गोवा को 49.5 ओवर में 186 रन पर रोक दिया और फिर 35.3 ओवर में तीन विकेट पर 189 रन बनाकर मैच जीत लिया।

हर्वाडकर ने 112 गेंदों पर 11 चौके और चार छक्के लगाए। उनके अलावा जय गोकुल बिस्टा ने 32 और सिद्धेश लाड ने 26 रन बनाए। गोवा के लिए कृष्णा दास ने दो और अमूल्य पांडरेकर ने एक विकेट लिए।

इससे पहले, गोवा की टीम 49.5 ओवर में 186 रन ही बना सकी। गोवा के लिए सुयास प्रभुदेसाई ने 52, अमित वर्मा ने 49 और कीनन वाज ने 29 रन बनाए। मुंबई की तरफ से धवल कुलकर्णी ने तीन और रॉयटस्टन दियास, शम्स मुलानी और शिवम दुबे ने दो-दो विकेट चटकाए।

इसी ग्रुप के दूसरे मैच में विदर्भ ने महाराष्ट्र को तीन विकेट से पराजित किया। महाराष्ट्र ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 205 रन का स्कोर बनाया जिसे विदर्भ ने 49.2 ओवर में सात विकेट खोकर हासिल कर लिया।

विदर्भ के लिए अक्षय वाल्डकर ने नाबाद 82 रन बनाए। महाराष्ट्र की ओर से समद फलाह ने दो बाकी गेंदबाजों ने एक-एक विकेट लिए।

ग्रुप-ए के ही तीसरे मैच में पंजाब ने रेलवे को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 58 रन से हरा दिया।

पंजाब ने गुरकीरत सिंह मान के 101 और युवराज सिंह के 96 रन की बदौलत छह विकेट पर 284 रन का विशाल स्कोर बनाया। इसके जवाब में रेलवे की टीम 44.3 ओवर में 210 रन ही बना सकी।

रेलवे के लिए कप्तान सौरभ वकास्कर ने 104 रन की शतकीय पारी खेली, लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके।

पंजाब के लिए मयंक मारकंडे ने तीन, सिद्धार्थ कौल और अक्षदीप सिंह ने दो-दो जबकि कप्तान मंदीप सिंह, करण कालिया और शरद लुम्बा को एक-एक विकेट मिले।

Continue Reading

IANS News

टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया

Published

on

Loading

 दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।

  वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।

यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।

फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।

Continue Reading

Trending