Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

IANS News

एपीएल : नंगरहार लियोपार्ड्स के मुख्य कोच बने प्रसाद

Published

on

Loading

दुबई, 29 सितम्बर (आईएएनएस)| अफगानिस्तान प्रीमियर लीग (एपीएल) फ्रेंचाइजी नंगरहार लियोपार्ड्स ने पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद को अपना मुख्य कोच नियुक्त किया है। एपीएल के पहले संस्करण की शुरुआत यहां पांच अक्टूबर से हो रही है।

नंगरहार लियोपाडर्स टीम ने वेस्टइंडीज के हरफनमौला खिलाड़ी आंद्रे रसेल को अपना आइकन प्लेयर बनाया है।

लियोपार्ड्स ने इसके अलावा मुजीब उर रहमान, बेन कटिंग, शफीकउल्लाह शफक, नजीबुल्लाह तराकी, मिशेल मेक्लेगन, मुशफिकुर रहीम, मोहम्मद हफीज, रहमत शाह, नवीन उल हक, जहीर खान, संदीप लामिछाने, फजल हक, इमरान जनत जैसे खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया है।

17 वर्षीय मुजीब जरदान एपीएल लीग में सबसे युवा खिलाड़ी होंगे और ननगरहार लियोपार्ड्स की ओर से खेलेंगे।

भारत के लिए 161 वनडे और 33 टेस्ट खेलने वाले प्रसाद आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब के कोच हैं। वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के भी कोच रह चुके हैं।

Continue Reading

IANS News

टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया

Published

on

Loading

 दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।

  वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।

यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।

फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।

Continue Reading

Trending