Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

बाज नहीं पाक, भारतीय चौकियों पर नजर रखने के लिए लगाए कैमरे

Published

on

camera india-pak border

Loading

नई दिल्ली। रूस में भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी और पाकिस्तानी पीएम नवाज शरीफ की द्विपक्षीय बातचीत के एक दिन के भीतर भी पाकिस्तान की एक और हिमाकत का खुलासा हुआ है। पाक रेंजरों द्वारा राजस्थान के जैसलमेर और बाड़मेड़ सीमा पर भारतीय सेना की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए कैमरे लगाए जाने की खबरें सामने आई हैं।

यह सभी कैमरे चाइनीज बताए जा रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय सीमा पर करीब 200-300 मीटर की दूरी लगाए गए इन कैमरों को सुरक्षा के लिहाज से बेहद चिंताजनक माना जा रहा है। बॉर्डर पर लगाए कैमरों को लेकर भारतीय सुरक्षा एजेंसियों के भी कान खड़े हो गए हैं। जानकारों के अनुसार कैमरों को लगाने के बाद सीमा पार से घुसपैठ की नापाक कोशिशें बढ़ सकती हैं।

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने इस बारे में गृहमंत्रालय को रिपोर्ट भेजी है। बॉर्डर पर जो कैमरे लगाए गए हैं, उनमें चीनी तकनीकी का इस्तेमाल किया जा रहा है। कैमरे की रेंज करीब एक किलोमीटर से ज्यादा बताई जा रही है। कैमरे 500 मीटर के दायरे में लगाए गए हैं। बीएसएफ ने पाक रेंजर्स के समक्ष इसका कड़ा विरोध जताया है।

इसके बावजूद बाड़मेर, जैसलमेर, बीकानेर और श्रीगंगानगर सीमा पर भारतीय सीमा चौकियों के ठीक सामने कैमरे लगाए जाने का काम अब भी जारी है।

Continue Reading

नेशनल

एग्जिट पोल पर आया बृजभूषण शरण सिंह का बयान, कहा- जम्मू कश्मीर में बनेगी बीजेपी की सरकार

Published

on

By

Loading

नई दिल्ली। हरियाणा में विधानसभा चुनाव संपन्न हो चुके हैं। अब आठ चुनावों के नतीजे घोषित किए जाएंगे। लेकिन उससे पहले सभी एग्जिट पोल दावा कर रहे हैं कि हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनेगी। सभी राजनीतिक दलों के नेता इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इसी कड़ी में भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व प्रमुख और बीजेपी नेता बृजभूषण शरण सिंह का भी बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में हम देख सकते हैं कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सरकार बनाएगी। हरियाणा को लेकर उन्होंने कहा कि हरियाणा पर बोलना मना है।

बृजभूषण शरण सिंह ने कहा विनेश और बजरंग का नाम मिट जाएगा

बीजेपी ने बृजभूषण शरण सिंह को पहलवान विनेश फोगट और बजरंग पुनिया के खिलाफ बयान देने से मना किया हुआ है। बृजभूषण ने दोनों पहलवानों के कांग्रेस में शामिल होने पर निशाना साधा था। बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि विनेश और बजरंग ने कुश्ती में नाम कमाया, उसी से मशहूर हुए, लेकिन अब कांग्रेस में शामिल होने से उनका नाम मिट जाएगा। बृजभूषण ने विनेश पर कुश्ती को बदनाम करने का आरोप लगाया।

Continue Reading

Trending