Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

IANS News

वीवो वी11 प्रो : बढ़िया डिजाइन, शानदार प्रदर्शन

Published

on

Loading

नई दिल्ली, 2 अक्टूबर (आईएएनएस)| स्मार्टफोन्स में नॉच का प्रचलन बढ़ता जा रहा है। पिछले साल एप्पल आईफोन एक्स ने इसकी शुरुआत की थी, जिसे अब एंड्रायड स्मार्टफोन्स ने वॉटरड्रॉप नॉच के नए स्तर तक पहुंचा दिया है।

वॉटरड्रॉप नॉच और बेजललेस डिस्प्ले के साथ नवीनतम स्मार्टफोन वीवो ने वी 11 प्रो लांच किया है, जिसकी कीमत 25,990 रुपये रखी गई है।

इस फोन में डिस्प्ले के अंदर ही फिंगरप्रिंट सेंसर है, जो कि एक और नवीनतम प्रौद्योगिकी है और फिलहाल बहुत कम फोन में यह देखने को मिलता है।

यह फोन हल्का और एक हाथ से चलाने में भी बिल्कुल आसान है। इसमें 6.41 इंच की ‘हालो फुलव्यू’ स्क्रीन है, जिसके ऊपरी हिस्से में वॉटर ड्रॉपलेस स्टाइल का नॉच है।

डिजाइन के मामले में यह फोन श्याओमी के पोको एफ1 से बेहतर दिखता है। इसका एमोलेड स्क्रीन बेहद चमकीला और चटख रंग प्रदान करता है, जिसकी गुणवत्ता सूर्य की सीधी रोशनी में भी प्रभावित नहीं होती है।

वीवो का कहना है कि इस स्मार्टफोन में चौथी पीढ़ी के इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर लगे हैं, जो पहले से तेज और सटीक हैं।

इसका प्राथमिक कैमरा 12 मेगापिक्सल प्लस 2 मेगापिक्सल का है, जो ड्युअल पिक्सल ऑटोफोकस तकनीक से लैस है, लेकिन इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (ओआईएस) तकनीक नहीं दिया गया है।

इसका अगला कैमरा 25 मेगापिक्सल का है, जो बेहतरीन तस्वीरें खींचने में सक्षम है। यह एंड्रायड 8.1 ओरियो पर आधारित है, जिसके ऊपर कंपनी की कस्टम स्क्रीन फनटच ओएस 4.5 लगाई गई है।

कुल मिलाकर वीवो वी11 एक ऑलराउंडर फोन है, जो किफायती कीमत में बढ़िया डिजाइन के साथ बेहतरीन प्रदर्शन करता है।

Continue Reading

IANS News

टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया

Published

on

Loading

 दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।

  वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।

यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।

फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।

Continue Reading

Trending