जुर्म
हरयाणा में नकली सिक्कों की फैक्ट्री का हुआ भांडा फोड़, 10 लाख के सिक्के बरामद
खनकते सिक्के किसको पसंद नहीं होते? सभी के जेबों में सिक्के ज़रूर रहते हैं। वाहनों का किराया देना हो, छोटा-मोटा सामान खरीदना हो, ऐसे छुट-पुट खर्चों के लिए लोग नोटों के बजाए सिक्कों का इस्तेमाल करते हैं। अगर आपकी जेब में भी खनकते हुए सिक्के रखे हैं, तो ज़रा एक बार उन्हें जांच ज़रूर लीजिएगा। जी हां, कहीं ऐसा न हो कि आपके पास जो 10, 5 के सिक्के हो, वो नकली निकलें ! अब सिक्के अवैध टकसाल में बनने लगे हैं। ऐसा ही एक मामला हरियाणा से सामने आया है।
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने नकली सिक्के बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। ये फैक्ट्री हरियाणा में चल रही थी। फैक्ट्री से 10 लाख की कीमत के सिक्के बरामद किए गए हैं। इस मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने छापेमारी कर सिक्के बनाने का सामान, मशीन बरामद किया है। पुलिस के मुताबिक, फैक्ट्री हरियाणा के दादरी इलाके में चल रही थी।
गुप्त सूचना के आधार पर स्पेशल-सेल की टीम ने नकली भारतीय सिक्कों के निर्माण और आपूर्ति के बारे में छानबीन शुरू की। जिसमें बड़े पैमाने पर अवैध नकली सिक्कों के तस्कर नरेश कुमार द्वारा संचालित सिंडिकेट का पता चला। 22 अप्रैल को टिकरी बॉर्डर पर ग्राम झरोदा कलां, पीवीसी मार्केट के पास, मुंडका, नई दिल्ली में छापेमारी की गई और आरोपी नरेश कुमार को गिरफ्तार किया गया और कुल 10112 नकली भारतीय सिक्के मिले जो 10 रुपये के थे। इस मामले में कई धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपी नरेश कुमार को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने बताया कि नरेश शुरू में जांच में सहयोग नहीं कर रहा था. वह लगातार टालमटोल कर रहा था और जांच को गुमराह कर रहा था। उससे निरंतर पूछताछ की गई और बाद में उसने अवैध नकली सिक्कों के कारखाने के बारे में बताया। इसके बाद पुलिस ने छापेमारी की और घटनास्थल से सिक्के बनाने में इस्तेमाल किए जाने वाले कई उपकरण को बरामद कर लिया।
नरेश कुमार से मौके पर कुल 10112 सिक्के मिले जो 10 रुपये के थे. इसके अलावा बाकी जहगों से भी सिक्के बरामद हुए जिनका कुल मूल्य 1016120 रुपये था. छापेमारी में इलेक्ट्रिक मोटर, डाई, प्रेशर मशीन की चार असेंबली, सिक्कों पर प्रतीक और अन्य विशेषताओं को उकेरने वाले सामान बरामद किए गए.
अन्य राज्य
ब्राउन शुगर तस्कर रुकसाना बीबी उर्फ ‘स्कूटी दीदी’ को पुलिस ने किया गिरफ्तार
ओडिशा। ओडिशा के बालासोर जिले के जलेश्वर थाना क्षेत्र में पुलिस ने मादक पदार्थों के तस्करों पर बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने कुख्यात ब्राउन शुगर तस्कर रुकसाना बीबी उर्फ ‘स्कूटी दीदी’ को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने यह गिरफ्तारी शेख बागड़ बस्ती में मिली गुप्त सूचना के आधार पर हुई छापेमारी के दौरान की गई.
कोलकाता पुलिस ने ‘स्कूटी दीदी’ के पति को किया था अरेस्ट : सूत्रों के अनुसार, करीब 20 महीने पहले कोलकाता पुलिस ने ‘स्कूटी दीदी’ के पति को गिरफ्तार किया था. आरोप है कि इसके बाद रुखसाना ने ही पति के अवैध ड्रग्स के कारोबार को संभाल लिया. वह कथित तौर पर पश्चिम बंगाल में ड्रग्स कारोबारियों से मादक पदार्थ की खेप मंगवाती थी. इस काम में उसके एक रिश्तेदार के भी शामिल होने की आशंका जतायी गयी है. इसके अलावा आरोपी महिला के राजपुर गांव के एक अन्य तस्कर से ब्राउन शुगर खरीदने की भी जानकारी मिली है. पुलिस उसके सभी साथियों का पता लगाने की कोशिश में जुटी है.
पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक,
दो साल पहले पश्चिम बंगाल एसटीएफ ने एस.के.रशीद को कोलकाता से गिरफ्तार किया था। उस समय उसके पास से बड़ी मात्रा में हेरोइन और 10 लाख रुपये नकद और एक कार जब्त की गई थी। एसडीपीओ ने बताया कि रुकसाना के बहनोई और पति दोनों इस तस्करी नेटवर्क का हिस्सा थे। जलेश्वर पुलिस ने रुकसाना के माता-पिता को भी गिरफ्तार किया है। जो इस काम में उसकी मदद कर रहे थे। छापेमारी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के ठिकानों से अहम सुराग भी जुटाए हैं। जलेश्वर एसडीपीओ ने कहा, ‘ब्राउन शुगर माफिया के खिलाफ हमारी कार्रवाई जारी रहेगी। यह गिरफ्तारी इस नेटवर्क को ध्वस्त करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।’
-
नेशनल2 days ago
भाजपा भारत के युवाओं का बिल्कुल एकलव्य जैसा अंगूठा काट रही है : राहुल गांधी
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
महाकुम्भ के पहले संगम क्षेत्र में सज रही हैं पूजन सामग्री की दुकानें
-
मनोरंजन3 days ago
बिग बॉस 18 : चाहत पांडे और ईशा सिंह की मां के बीच छिड़ी जुबानी जंग
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
हिंदू नेता चिन्मय कृष्णदास की जमानत अर्जी को चट्टोग्राम की अदालत ने किया खारिज
-
खेल-कूद2 days ago
सिडनी टेस्ट: भारत की पहली पारी 185 रनों पर सिमटी, बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया को दिया पहला झटका
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
इजरायल का गाजा पर जोरदार हवाई हमला, डीजीपी समेत 70 फिलिस्तीनियों की मौत
-
प्रादेशिक2 days ago
मुंबई: बेटी ने की मां की हत्या, वजह जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
मनरेगा के तहत दिव्यांगजनों को रोजगार से जोड़ रही योगी सरकार