Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

IANS News

हैदराबाद में कड़ी सुरक्षा के बीच गणेश विसर्जन जारी

Published

on

Loading

हैदराबाद, 23 सितम्बर (आईएएनएस)| हैदराबाद में रविवार को कड़ी सुरक्षा के बीच गणेश विसर्जन जारी है। 11 दिवसीय उत्सव की समाप्ति के बाद हैदराबाद के विभिन्न इलाकों से गणेश की सैंकड़ों प्रतिमाओं को जलाशयों में विसर्जित करने के लिए लोगों को ले जाते हुए देखा जा रहा है।

हजारों लोग शोभा यात्रा में हिस्सा ले रहे हैं और बालापुर से हुसैनगर तक विसर्जन जुलूस के रूप में लोगों को सड़कों पर देखा जा रहा है।

कड़ी पुलिस सुरक्षा के साथ भगवान गणेश की अलग-अलग आकार की प्रतिमाओं को उद्घोश के साथ विसर्जित करने के लिए ले जाया जा रहा है।

पूरे दिन चलने वाले विसर्जन कार्यक्रम में 15 लाख से अधिक लोगों के भाग लेने की उम्मीद है।

अधिकारियों के अनुसार, 14,000 प्रतिमाओं को पंडालों में स्थापित किया गया था और इतनी ही संख्या में गैर पंजीकृत प्रतिमाएं भी सार्वजनिक स्थानों पर स्थापित की गईं थीं।

हुसैन नगर में सर्वाधिक गणेश प्रतिमाएं स्थापित की गई थीं।

बालापुर में मुख्य समारोह पारंपरिक लड्डू की नीलामी के साथ शुरू हुआ। एक स्थानीय निवासी श्रीनिवास गुप्ता ने 16 लाख रुपये में यह लड्डू खरीदा।

पुलिस महानिदेशक महेंद्र रेड्डी और अन्य शीर्ष अधिकारियों ने हैदराबाद और तेलंगाना के बड़े कस्बों में विसर्जन कार्यक्रम पर बराबर नजर बना रखी है।

पुलिस प्रमुख ने कहा कि वे जुलूसों के शांतिपूर्ण और सुचारु रूप से संपन्न कराने के लिए प्रभावी निगरानी हेतु तकनीक का उपयोग कर रहे हैं।

केवल हैदराबाद में 2.5 लाख सर्विलांस कैमरे बालापुर से हुसैननगर के बीच निगरानी के लिए लगाए गए हैं।

लगातार दूसरे साल सबसे ऊंची गणेश प्रतिमा की भी विसर्जन यात्रा शुरू हो गई है। 57 फुट ऊंची गणेश प्रतिमा को खैराटाबाद में स्थापित किया गया था, जिसे ट्रेलर ट्रक से विसर्जन करने के लिए ले जाया जा रहा है।

ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (डीएचएमसी) ने पिछले दो दिनों से 10,000 स्वच्छता कर्मियों की तैनाती कर रखी है।

डीएचएमसी के आयुक्त एम. दाना किशोर के अनुसार, विसर्जन से जुड़े सभी मार्गो के साथ प्रति तीन किलोमीटर के दायरे में एक त्वरित कार्रवाई दल की तैनाती की गई है।

राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की दो टीमों, 38 दमकलकर्मियों, 12 नौका, 10 तैराकों को भी आपात स्थिति के लिए तैनात किया गया है।

Continue Reading

IANS News

टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया

Published

on

Loading

 दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।

  वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।

यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।

फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।

Continue Reading
उत्तर प्रदेश29 mins ago

अमेठी हत्याकांड :उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में शिक्षक,उसकी पत्नी और दो बच्चों की हत्या के मुख्य आरोपी चंदन वर्मा और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ पैर पर लगी गोली, आरोपी पुलिस के गिरफ्त में

उत्तर प्रदेश1 hour ago

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में परीक्षा देकर लौट रही आठवीं की छात्राओं से बाइक सवार मनचलों ने की बदसलूकी

प्रादेशिक16 hours ago

ऑल इंडिया वेयरहाउसिंग कार्पोरेशन ईम्प्लाइज यूनियन की प्रेस कांफ्रेंस में इन मुद्दों पर हुई चर्चा

खेल-कूद17 hours ago

ऋषभ पंत मना रहे अपना 27वां जन्मदिन, सोशल मीडिया पर बधाई देने वालों का लगा तांता

नेशनल18 hours ago

तेलंगाना में दिल दहला देने वाली वारदात, काला जादू करने का आरोप लगाकर महिला को जिंदा जलाया

Trending